Twitter account को verify कैसे कराया जाता है? Twitter account पर blue tick कैसे मिलता है? आपने कई सारे Twitter accounts देखे होंगे जिन पर blue tick होता है। ये blue tick Verify Twitter Account कराने के बाद ही मिलता है। इस blue tick से trust बढ़ जाता है और पता चलता है कि ये अकाउंट किसी person, brand, company and organization का official account है। काफी लंबे समय से twitter ने account verification process को stop किया हुआ था लेकिन अब इसको start कर दिया है। यानी अब आप twitter account verification के लिए apply कर सकते हैं।

इस article में आपको twitter account verification कराने का complete process दिखाने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं। twitter ने account verification के लिए अब एक browser open करेंगे। उसमें आप टाइप करेंगे twitter.com क्योंकि application में अब ये facility available नहीं है तो आपको browser में करना है। इसके बाद login करेंगे अपने user id और password डालकर। इसके बाद आप यहां more पर click करेंगे। इसमें आपको एक option मिल जाएगा settings and privacy. इस पर आप क्लिक करेंगे।

1. Verify Twitter Account Process:

How to Verify Twitter Account

इसमें आप your account पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा अकाउंट इन्फॉर्मेशन। इस पर आप क्लिक करेंगे अकाउंट इन्फॉर्मेशन में आप देख सकते हैं वेरिफाइड का यहां पर एक ऑप्शन दिया गया है और इसमें स्टेटस है No यानी अभी हमारा अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। आप यहां request verification पर क्लिक करेंगे। इसके बाद start request पर क्लिक करेंगे। अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए आप इनमें से किसी एक category के होने चाहिए जैसे कि आप कोई एक्टिविस्ट होने चाहिए या ऑर्गनाइजर होने चाहिए या influencer होने चाहिए, company, brand और organization होने चाहिए।

Entertainers या entertainment group में से होने चाहिए government official होने चाहिए या फिर गवर्नमेंट के साथ आपका कोई affiliate होना चाहिए। Journalist होने चाहिए या फिर news organizations से होने चाहिए। professional sports या फिर e-sports entity होने चाहिए। कुल मिलाकर अगर मैं आपको एक लाइन में कहूं तो आप कोई famous personality होने चाहिए तभी आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाई किया जाएगा।

2. Choose Category:

इसके बाद next अपनी जो category choose है कि आप जनरली उसके कैटिगिरी में आते हैं। ये प्रूव करने के लिए आपको इनमें से कोई एक option choose करना होगा जैसे कि google trends अगर आपको गूगल में काफी ज्यादा सर्च किया जाता है तो आप google trends choose करेंगे। Wikipedia article अगर आपके बारे में Wikipedia पर कोई article लिखा हुआ है तो आप Wikipedia article choose करेंगे। अगर आपको news coverage दिया गया है तो choose कर लेंगे। पिछले 6 महीनों में कम से कम 3 links आपको प्रोवाइड करने होंगे कि 3 news में आपको coverage दिया गया है।

फिर आप official leadership website use कर सकते हैं अगर आपकी कोई website है YouTube channel है तो last वाला option choose कर लेंगे। इसमें अपनी वेबसाइट का URL या अपने YouTube Channel का URL दे सकते हैं। इसके बाद next इसमें आपको एक तो hashtag URL डालना होगा। Hashtag find करने के लिए यहां पर सर्च करेंगे hashtag आप अपना username यहां पर डालेंगे। मतलब आपको ऐसा कोई भी hashtag यहां पर find करना है जिसमें आपको mention किया गया हो जो आपके बारे में हो।

Hashtag link को copy कर लेंगे और डाल देंगे। इसके बाद यहां पर अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का लिंक डाल देंगे। इसके बाद next अब आपको identity verification के लिए कोई एक option choose करना होगा जैसे कि government issued ID आप यहां पर कोई गौर दे सकते हैं जैसे कि pancard, adhar card, driving lience, passport या फिर आप कोई official email address दे सकते हैं.

3. Provide ID Proof:

जो आपके domain से भी related हो या फिर आप अपनी official website का link दे सकते हैं। इसके बाद next तीनों में से कोई भी एक ऑप्शन आपको choose कर लेना है। अगर आप government issued ID choose करेंगे तो इसमें आपको ID proof देना होगा। अगर आप official email address choose करेंगे तो इसमें आपको अपना official email address देना होगा। Official website अगर आप चूज करेंगे तो इसमें आपको अपनी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक कर देना होगा। में ऑफिशल वेबसाइट करके नेक्स्ट करूंगा और यहां पर मैं अपनी वेबसाइट का लिंक डाल दूंगा।

इसके बाद next आपके सामने एक summary आजाएगी आप submit पर क्लिक करेंगे तो आपकी verification request submit हो जाएगी। इसी तरह से आप कोई और ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं जैसे कि आप गूगल ट्रेंड्स चूज कर सकते हैं। इसमें फिर आपको गूगल ट्रेंड्स डालना होगा कि किस नाम से आपको गूगल पर सर्च किया जाता है।

Wikipedia article आप करेंगे तो यहां पर आपको Wikipedia article का link देना होगा और अगर आप news में आपको cover किया गया है तो आप यहां पर कम से कम तीन लिंक डालेंगे news के मतलब जिस न्यूज वेबसाइट पर भी आपको कवर किया गया है वहां से आप link copy करेंगे और कम से कम तीन लिंक्स यहां पर आपको अलग अलग वेबसाइट्स के डालने होंगे। सभी करने के बाद आप submit पर क्लिक करेंगे तो आपकी verification request submit हो जाएगी.

Conclusion:

इसमें 7 days का टाइम लगेगा। 7 days के अंदर अंदर आपको पता चल जाएगा कि आपको verification मिलेगा या नहीं। अगर आपको verification badge नहीं मिलता है तो आप एक महीने के बाद दोबारा से भी अप्लाई कर सकते हैं और उसमें रीजन दिया गया होगा कि आपको verification badge क्यों नहीं मिला है और अगर आपको verification badge मिल जाता है तो फिर वो आपके ट्विटर अकाउंट पर शो होगा। इसका मतलब ये होगा कि आपके एकाउंट को वेरिफाई कर दिया गया है और ये आपका official account है। इस तरह से आप ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।