आखिर क्यों लगे होते हैं लिफ्ट में शीशे? और सिर्फ छींकने से टूट सकती है पसली? और क्यों सफेद रंग के ही होते हैं हवाई जहाज. ऐसे ही amazing new facts in हिंदी में जानने के लिए इस वीडियो को end तक जरूर देखना।
Fact 15
साइकोलोजी के अनुसार जब दो लोग आपस में प्यार करते हैं तो वो एक दूसरे को बड़ी से बड़ी चीज देने में भी hasitat नहीं करते। वही जब वो रिश्ता टूट जाता है तो शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो ऐसा कारनामा करके दिखाएगा। जो अभी हाल ही में चीन के एक शख्स ने करके दिखाया है।
असल में shanghai में रहने वाले एक लड़के का अपनी गलफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ तो उसने खर्च की पाई पाई तक वापस मांगली जो कि उसेने dating के दौरान खर्च की थी। जिसमें चिप्स और यहां तक कि पानी का हिसाब भी मौजूद था और उसने लड़की को 7 लाख रुपे का ब्रेकअप बिल थमा दिया। वैसे मामला भले ही कुछ भी हो, लेकिन लड़के की याददाश्त की तारीफ तो करना बनता है।
No products found.
Fact 14
चाय पीने में जो मजा है वो कोई और ड्रिंक हमें कभी भी नहीं देती और इसीलिए शायद हमारे देश की 99% आबादी की शुरूआत सुबह एक कप चाय पीने से ही होती है। लेकिन क्या हो कि अचानक से आपको ही पता चले कि एक देश की गवरमेंट ने चाय पीने पर ही बैन लगा डाला। जी हां, आप भी सोच रहे होंगे कि भला किस देश की गवरमेंट इस काम को करेगी तो मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान सरकार ने अपनी जनता से चाय का इस्तमाल कम करने की अपील की है।
ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की सरकार कर्ज को लेकर चाय को इम्पोर्ट कर रही है, जिसके कारण पाकिस्तान में आर्थिक संकट की स्थिति बढ़ती हुई चली जा रही है और सरकार ने बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाने के लिए इस अजीब सी काम को किया है।
Read also:
- Things That Change When You Get Rich
- The Lost Art of Accomplishment Without Burnout
- 12 Daily Habits to Boost Your Intelligence
Fact 13
क्या आपको पता है हमारे देश भारत में एक ऐसा विलेज भी मौजूद है , जहां पर शाम को आप ऐसे ही नॉर्मल घूमते हुए भी अगर पकड़े गए तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। असल में इस गांव का नाम है धनुषकोटि जिसे हम भारत का अंतिम छोर भी कहते हैं।
अब क्योंकि ये इलाका पूरी तरीके से सुनसान है तो यहां पर दिन में तो आप किसी एक नॉर्मल प्लेस की तरह विजिट कर सकती हैं, लेकिन अगर आप सूरज ढलने के बाद यहां पर आती हैं तो उसे पूरी तरीके से इलीगल माना जाता है और इसके लिए आपको काफी बड़ा जुर्माना और यहां तक की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

Fact 12
वयस्क मनुष्य अपने जीवन का लगभग 33% समय सोने में निकाल देता है, और एक अजगर अपने जीवन का लगभग 75% समय सोने में खर्च करता है, और एक कुत्ता लगभग 44% समय नींद को देता है।
No products found.
Fact 11
“इंटरनेट के आदती लोगो के लिए चीन में Treatment camp भी लगाये जाते है, जिसमे लोगो को इंटरनेट को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत को छुड़ाया जाता है”
Read also:
- Infinix Note 60 Pro+ First Look, 200MP Camera, Price, Trailer, Release Date and Specs
- Apple’s 2026 MacBook Air: What to Expect From the Next Big Upgrade
- Nothing Phone 3: A “Flagship Killer” That’s Killing Its Own Legacy
Fact 10
दोस्तों ये new facts में rainbow के ब्राइट कलर तो हर किसी इंसान को अट्रैक्ट करती है, लेकिन क्या हो अगर इन अमेजिंग कलर्स को ही एक कंट्री बैन कर दे। असल में साउदी अरब ने भी हाल ही में रेनबो के कलर के खिलौने और कपड़ों को ही बैन कर दिया है, क्योंकि वहां की गवर्मेंट का ये मानना है कि, ये कलर्स को दर्शाते हैं तो इससे उनके यहां के बच्चों पर गलत असर पड़ेगा और इसीलिए जब पूरी ही दुनिया इस चीज को खुले दिल से अपना रही है तो वहीं साउदी ने इसे बैन ही कर डाला।
Fact 9
न्यूजीलैंड के नील्सन शहर में अभी हाल ही में एक बेहद ही अमेजिंग सी मिस्टीरियस blue sparical light को देखा गया है। अब जयादातर लोगों का ये मानना है कि ये एक परजीवी एयरक्राफ्ट हो सकता है या फिर एलोन मस्क की कंपनी इस स्पेस एक्स द्वारा लॉन्च किए गए किसी भी रॉकेट का फ्यूल डंप.
जिसमें ब्लू लाइट सन के कॉन्टैक्ट में आने की वजह से आई होगी। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है दोस्तों की ऐसी ही अजीब लाइट्स हमें साल 2007 और साल 2009 में रशिया में भी देखने को मिली थी और यही चीज इन लाइट्स को और ज्यादा मिस्टीरियस बना देती है।
No products found.
Fact 8
आप किसी से सच्चा प्यार करते है तब ये आपके जीवन की सबसे बेहरीन इमोशन होती है, क्योकि इससे ज्यादा खुशी दुनिया के और किसी चीज में नहीं मिलती चाहे आप कुछ भी कर लो, कुछ भी बन जाओ प्यार करना दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बेहतरीन अहसास है।
Fact 7
हम सब मैकडॉनल्ड फ्रेंच फ्राइज का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि russia में इन तरीके की फ्रेंच फ्राइज का इस्तेमाल खाने के साथ साथ गिटार बनाने के लिए भी किया जा रहा है। दरअसल दोनों हाल ही में मैकडॉनल्ड ये अनाउंस किया है कि वो अपने 32 साल के operation के बाद रसिया फेडरेशन से बाहर निकल रहे है।
इसके कारण अब वह मैकडॉनल्ड्स नहीं होंगी और ये सुन रशियन फैन्स काफी ज्यादा हर्ट हुए जिस के चलते हुए उन्होने अपनी सेंटिमेंट्स को दिखाने के लिए फ्रेंच फ्राई से ही इलैक्ट्रिक गिटार बनाना शुरू कर दिया। अब क्योंकि आलू साउंड को बहुत अच्छे तरीके से repile करता है तो ये अजीब से गिटार देखते ही देखते पूरी रशिया में बहुत बड़े स्केल पर फेमस होती हुई भी चले जा रही है?
Read also:
- How Did Flight 236 Survive the Atlantic Ocean?
- 10 Best Things To Do in Phuket, Thailand – Phuket Nightlife
- Top 5 Unsolved Mysteries of all Times in Hindi
New Facts 6
चीन के एक guizhou प्रांत में एक ऐसी जनजाति भी मौजूद है जो कि मरी हुई लोगों की बाल को ही काटकर रख लेती है। असल में इस जनजाति का नाम हुआहु है जो कि चीन के swazia village में रहती है। अब यहां पर जब भी किसी भी परिवार या फिर जान पहचान के लोगों की डेथ हो जाती है तो यह उनके बालों को काटकर रख लेती है, ताकि उनकी wig जैसी टोपी को बनाया जा सके।
क्योंकि इन लोगों का कुछ ऐसा मानना है कि ऐसा करने से उनकी याद और उनका आशीर्वाद हमेशा ही इनके सर पर बना रहता है। वैसे क्या कभी आप इस तरीके की कैप को पहनना चाहेंगे? कमेंट करके ज़रूर बताइएगा new facts.
No products found.
Fact 5
क्या आपको पता है टर्की एक ऐसा देश है जहां पर Q, W और X letter को ही साल 1988 से लेकर 2013 तक बैन रखा गया और ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वहां के लोग इन तीनों ही लेटर्स को काफी ज्यादा unlucky मानते थे। क्योंकि ये तीनों ही लेटर्स टर्किश अल्फाबेट में मौजूद ही नहीं थे तो अगर कोई भी इंसान इन तीन लेटर्स का इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाता था.
उसे छह महीने तक की सजा दी जाती थी और इसी लिए टेक्निकली यहां के लोग Q, W और X की जगह K, V और KS लेटर्स का इस्तेमाल करते थे, जिसके चलते वे आज भी यहां पर टैक्सी को कुछ इस तरीके से टैक्सी लिखा जाता है।
No products found.
Fact 4
आज जहां पर हम छोटे मोटे लड़ाई झगड़ों को लेकर पुलिस स्टेशन या फिर कोर्ट की चक्कर लगाते रहते हैं तो वहीं क्या आपको पता है कि हमारे देश भारत में ऐसा विलेज भी मौजूद है, जहां पर आज तक भी एक सिंगल केस दर्ज नहीं किया गया है। असल में मध्यप्रदेश में Hathiwar Khirak नाम के इस गांव में पिछले 39 सालों से पुलिस थाने में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है।
इस गांव के छोटे मोटे विवाद लोग अपनी आपसी सहमति से ही सुलझा लेते हैं। यहां के लोगों का कुछ ऐसा कहना है कि यहां पर साल 1983 से अब तक एक भी अपराध को दर्ज नहीं किया गया है। जो कि इस इस गांव के नाम एक अविश्वसनीय से वर्ड रिकॉर्ड को भी करती है।
Read also:
- How Did Flight 236 Survive the Atlantic Ocean?
- 10 Best Things To Do in Phuket, Thailand – Phuket Nightlife
- Top 5 Unsolved Mysteries of all Times in Hindi
Fact 3
दोस्तो, new facts में आपको पता नहीं तो वोट नहीं जैसे आम नारे तो आपने बहुत ही elections में सुने होंगे। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि अगर हेलिकॉप्टर नहीं तो वोट नहीं। जी हां मध्यप्रदेश के रीवा में पंचायत चुनाव के लिए वोटरों ने चुनाव आयोग से हेलिकॉप्टर की ही मांग कर डाली। असल में यहां के लोगों का कुछ ऐसा कहना है कि आजादी के 75 साल के बाद भी यहां पर सड़क नहीं बन पाई है.
No products found.
हल्की सी बारिश में ही इस गांव का संपर्क शहर से टूट जाता है. बारिश के समय सिर्फ हेलिकॉप्टर से ही इस गांव से बाहर जाया जा सकता है और इसी लिए गांव के लोगों ने आयोग से मांग की है कि अगर आप भी चाहते हैं कि हम आपको वोट करें तो आपको इसके लिए हमें एक हेलिकॉप्टर प्रोवाइड करना पड़ेगा।
Fact 2
बहुत जोर से छींकने से पसलियों को नुकसान हो सकता है, यहां तक कि Fracture भी हो सकता है. यही कारण है कि कभी भी छींक को रोकने की सलाह नहीं दी जाती है.
Fact 1
शुरुआती दौर में लिफ्ट में शीशे नहीं लगाए जाते थे. ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति लिफ्ट का इस्तेमाल करता था, तो उसकी एक शिकायत थी कि लिफ्ट की गति सामान्य से काफी अधिक है, जिस कारण उन्हें काफी असहजता महसूस होती थी. लिफ्ट चलने के बाद इसमें मौजूद लोगों का ध्यान केवल लिफ्ट के ऊपर जाने और नीचे आने की स्पीड पर ही रहता है. इस परेशानी का समाधान निकालने के लिए और साथ ही लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर केंद्रित करने के लिए लिफ्ट में शीशे लगा दिए गए.
No products found.
Last update on 2025-06-13 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API