अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसे में गूगल का एक ऐप्लिकेशन आपकी काफी हेल्प कर सकता है। इस ऐप्लिकेशन का नाम है find my device. इस ऐप्लिकेशन से आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन देख सकते हैं। इस article आपको How to Find Lost Phone with google find my device ऐप्लिकेशन use करने का complete process जानने वाले है जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए फ़ोन को आसानी से दुंद सकते है। आप उसको लॉक कर सकते हैं format कर सकते हैं और आप उसके डिस्प्ले पर कोई मैसेज भी शो कर सकते हैं।

Table of Contents

How to Find Lost Phone?

Play Store से google find my device एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। ओपन करने पर इसमें आपको एक Gmail ID से लॉगइन कर लेना है। आपको उसी Gmail ID से लॉगिन करना है जो आपने अपने मोबाइल फोन में यूज़ की हुई है। अगर आपने अपने मोबाइल फोन में एक से ज्यादा जीमेल आईडी लॉगइन की हुई है तो आपके मोबाइल फोन में जितने जीमेल आईडी से भी लॉगइन है वो सब आपके सामने आ जाएगी।

How to Find Lost Phone

जिससे भी आप इसमें लॉगइन करना चाहते हैं उसको आप सिलेक्ट करेंगे और कंटिन्यू करेंगे। इसमें आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर साइन इन पर क्लिक करना है। इसमें आप लॉगिन हो जाएंगे। आपके सामने आपके मोबाइल फोन की डिटेल और लोकेशन आ जाएगी। इसमें आप लोकेशन देख सकते हैं और आपके मोबाइल फोन का name, बैटरी स्टेटस और नेटवर्क की स्टेटस आ जाएगा। इसमें आपको नीचे तीन ऑप्शंस दिए गए हैं।

Read also:

Options:

  • Play Sound:

इसपर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन में एक sound play कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपका मोबाइल फोन कहीं पर खो जाता है या आप भूल जाते हैं तो आप इसपर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में एक साउंड प्ले कर सकते हैं।

  • Secure Device:

अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन को सिक्योर कर सकते हैं। अपने मोबाइल के डिस्प्ले पर कोई मैसेज कर सकते हैं और साथ ही आप उसको लॉक भी कर सकते हैं।

  • Erase Device:

इस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर सकते हैं।

How to Find Lost Phone

अब जैसे कि मान लीजिए मेरे पास ही मोबाइल फोन है। ये खो जाता है या चोरी हो जाता है तो मैं किसी दूसरे मोबाइल फोन में यही अप्लीकेशन डाउनलोड करूंगा। ये मेरे पास एक दूसरा मोबाइल फोन है इसमें मैं यही एप्लीकेशन इंस्टॉल करूंगा। इसमें मैं साइन पर क्लिक करूंगा और उसी इ-मेल आईडी से लॉगइन करूंगा जिससे मोबाइल फोन में लॉगइन किया हुआ है तो यहां पर मैं एक ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट करूंगा।

इसके बाद अपनी इमेल आईडी का पासवर्ड डालकर नेक्स्ट करूंगा। इसमें आप देख सकते हैं मेरे मोबाइल फोन की लोकेशन और इसके डिटेल्स आ गई है बैटरी कितनी चार्ज है कौन से नेटवर्क से वह कनेक्ट है। यहीं पर हम इसकी लोकेशन देख सकते हैं और यही प्ले साउंड पर करूंगा तो मोबाइल फोन में एक साउंड प्ले हो जाएगा। एक साउंड इसमें प्ले हो जायेगा। इसमें आप message के साथ अपना फ़ोन नंबर डाल सकते है जो खोया फ़ोन है उसमे दिखाई देगा।

ये काफी हेल्पफुल ऐप्लिकेशन है। आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके जरूर रखनी चाहिए। कभी अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ये आपके काफी काम आएगी। इसे अब अपने मोबाइल फोन में साउंड प्ले कर सकते हैं। डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं और आप उसको फॉर्मेट भी कर सकते हैं जिससे कोई आपके डेटा को मिसयूज नहीं कर पाएगा और साथ ही आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन भी देख सकते हैं।