इंडिया की creator economy बहुत ज्यादा बढ़ रही है तो सभी लोग फोटोज, और वीडियोज सोशल मीडिया पे सब डालना चाहते हैं और डालते भी है। लेकिन वीडियो अगर आपको एडिट करना है तो ये फोटो को edit करने जितना भी सिम्पल नहीं। उसके लिए अच्छे Video Editing Apps चाहए। स्पेशली अगर ज्यादा करके video editing free video editing apps आप देखोगे तो या तो उनमें वाटर मार्क होता है या फिर लो रेजोल्यूशन आप export कर पाएंगे।
जिसमे Full HD या 4K तो आप करही नहीं पाएंगे। लेकिन इस article में आपको ऐसे top free video editing apps बताने वाला है जिसमे watermark नहीं है एक में है पर ये भी आप एड देख के वो वाटरमार्क भी हटा सकोगे। दूसरी बात ये कि फुल एचडी कुछ कुछ पर आप 4K एक्सपोर्ट भी आपको देते है और कुछ कुछ में तो बिल्कुल भी restriction नहीं है टाइमलाइन का, तो आप कितना भी लम्बा वीडियो बना सकते है। ये वीडियो एडिटिंग apps बहुत यूनीक है, अलग है सभी अलग है और सबके बारेमे बात करने वाले है।
1. Splice:
Splice यानि कट करना ये एक इटैलियन app है। इस app की size 72MB है ज्यादा बड़ी नहीं है। लेकिन आप प्रोफेशनल लेवल का video editing कर पाएंगे तो ये एक बहोत ही अच्छा new learners केलिए और जितना भी आप deep समजोगे इस app को उतना ही सही edit कर पाएंगे। किसी भी android मोबाइल डिवाइस पर या छोटी स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज है।
आप ट्रिम कर पाएंगे, कट कर पाओगे, फोटोज अलग अलग जगह मर्ज करने है आपको वो कर पाएंगे, अलग अलग वीडियो क्लिप्स डालने है background music डालना है या जो बेसिक सब चीजें हैं वो आप कर ही पाओगे साथ में एक्स्ट्रा भी है। Titles और over latex ये सब चीजें आती है। इस app की मदद से आप 4K export कर पाएंगे। मतलब एक पूरी 4K वीडियो without watermark एडिटिंग कर पाएंगे।
Read also:
- Samsung Drone Phone First Look, Price, Release Date, Features: Samsung Flying Camera Phone
- iPhone SE 4 Leaks, Price, 5G Modem, First Look, Release Date, and Specifications
- Lava Agni 5 Price, First Look, Release Date, Battery, Camera, and Specifications
2. Video Editor:
अभी विडियो एडिटिंग में जो glitch effect है वो बहुत ज्यादा पॉपुलर है क्युकी ये आप के विडियो को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाते है। ये जो अगला अप्प है उसका नाम video editor है बेसिकली वीडियो एडिटिंग में glitch जो आप इस्तेमाल करते हो वो ये बहुत अच्छी तरह से करता है। ये Video Editing Apps है दूसरी तरफ देखोगे तो बहुत ही स्टाइलिश और इवन glitch effects इतने सारे हैं और कुछ तो इतने अच्छे मे जब यूज करता था ये बहुत अच्छी है।
एक और बात ये app सिर्फ 38MB का ही app है। इस app में 100 से भी ज्यादा glitch effects है और आप को म्यूजिक library भी मिलती है जिसमे बैकग्राउंड म्यूजिक को आपके वीडियोज में डालना हे आप वो भी इस्तमाल कर पाओगे। इस application को आप use करना आसन है और उतना easy है की कोईभी use कर सकता है। एक, दो वीडियो edit करने के बाद आप pro यूजर बन जायेंगे।
3. Vidma:
ये अभी रिलीज हुआ और आप कह सकते है ये प्री रिलीज स्टेज में ही है। सिर्फ 16MB का है और इसके साथ तो 4K रेजोल्यूशन में वीडियोज export कर पाएंगे वो भी म्यूजिक वीडियो मतलब जोभी music डाला हुआ है, इफेक्ट डाले हुए है और 4K के साथ आप एक्सपोर्ट कर पाओगे। वाटरमार्क नहीं है इसके आलावा अंदर बहुत सारे ट्रांजिशन है। ट्रांजिशन भी बहुत important है videos के लिए। अगर आपके पास 15 या 20 अलग अलग वीडियो क्लिप्स हैं और आपको smoothly transition करना है तो बहुत सारे ट्रांजिशन इफेक्ट्स आते हैं इसके आलावा विडियो filters भी बहुत सारे है। सभी apps किस तरह cut, trim वगेरा जो है वो सब बेसिक फीचर्स हैं। ओवरऑल performance अच्छा है।
Read also:
- भारत के प्रमुख दर्रे (Mountain Passes of India) – Indian Geography
- ईरान की अजीब बाते आपका दिमाग हिला देगी। Amazing Facts About Iran
- आपके नाम पर कितने Active SIM Card है? जाने केसे Check करे!
4. Videoleap:
ये जो अगला app है बहुत ही अच्छा है पर 79MB का है थोड़ा बड़ा है लेकिन ये app में एसा एक यूनीक फीचर है जिसमे आप क्रोमा कर पाएंगे ग्रीन स्क्रीन का उपयोग करके। बहुत बार आपको बैकग्राउंड वगैरह निकान है वो फीचर है। इतना ही नहीं अलग अलग format support करता है और आप भी अलग अलग फॉर्मेट में आपके वीडियोज एडिट कर पाएंगे। आसानी से उसे use कर सकते हो बहुत सारे apps में ऐसा एडिटिंग option नहीं मिलते है।
इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, tiktok पर वर्टिकल, हॉरिजॉन्टल या स्क्वेयर किसी भी टाइप के वीडियो चाहिए आप आराम से edit कर पाएंगे। Watermark इसके अंदर भी नहीं आयेगा अगर आप विडियो export करेंगे। वैसे अगर आप न्यू भी हो ज्यादा कोई editing के बारे में पता नहीं तो ये ट्यूटोरियल भी देते हैं वीडियो editing के ऊपर तो सीख भी सकते हो और learn करके वीडियो edit भी कर सकते हैं।
5. Canva:
ये फोटो एडिटिंग के लिए भी है और वीडियो के लिए भी ये 33MB का download size है और Australia का है। आपने नाम सुना होगा canva. सबसे पहले तो अब फोटो एडिटिंग का उनका वेब प्लैटफॉर्म था उसके बाद उन्होंने app भी रिलीज किया। अब ये जो है canva का Video Editing Apps वोभी काफी अच्छा है। सबसे बड़ी बात ये है canva कि बहुत सारे free templates मिलते हैं। आपके बहुत सारे फोटोज हैं, वीडियोज है, templet लीजिए आपके वीडियोज, फोटोज वगेरा डालिए और बहुत सिम्पल, अच्छा सा वीडियो आप आसानी से video create कर सकते हैं और इसमें free content जो आपको इस्तेमाल करने को मिलते हैं।