एक बात बताएं कि क्या आप बार बार कोशिश करने के बाद भी Learn English नहीं कर पाई हैं और इंग्लिश नहीं आने की वजह से आप कोई अच्छी जॉब नहीं मिल पा रही है? सैलरी पैकेज अच्छा नहीं मिल रहा? बहुत सारी classes और online courses करने के बाद भी आप English language को बोल और समझ नहीं पा रहे हैं और क्या ये आपके करियर में एक बहुत बड़ी रुकावट बन गई है। अगर ऐसा है तो आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन तो हम इस article में आपको देंगे ही.
इस article में बताए गए तरीके आपकी मदद तभी कर पाएंगे जब आप इंग्लिश लैंग्वेज सीखने के प्रोसीजर को बहुत ही सीरियसली लेंगे और साथ ही इसके करियर में इम्पॉर्टेंस को समझते हुए एक फिक्स डेडलाइन में इंग्लिश लैंग्वेज पर कमांड हासिल करने का टारगेट अचीव करेंगे। खुद ही सोचिए कि उन्हीं कोर्सेज और उन्हीं सारी क्लासेस को जॉइन करने वाले बहुत सारे स्टूडेंट्स तो आज फर्राटे से इंग्लिश बोल भी रहे हैं और ऑफिस में काम भी कर रहे हैं तो फिर आप क्यों नहीं कर पा रहे। शायद आपने सीरियसली नहीं लिया और प्रैक्टिस नहीं की।
1. Introduction:
अगर आप प्रैक्टिस करने को तैयार हों और English language को अपने रुटीन का हिस्सा बना सकते हो तो ही आप इस article को पढ़े। तभी आपकी प्रॉब्लम दूर हो पाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं. इंग्लिश लैंग्वेज में चार इम्पॉर्टेंट पार्ट्स होते हैं – reading, writing, listening, speaking इन चारों पार्ट्स पर work करके ही आप अपनी इंग्लिश को बैटर कर सकेंगे। इसलिए ऐसी इंग्लिश मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स को पढ़ना शुरू कर दीजिए जिनसे आपकी रीडिंग स्किल बेहतर हो और रेगुलर base पर करते जाइए और रीडिंग के दौरान जोगी स्पेलिंग से आपको समझ में ना आए उन्हें डिक्शनरी या इंटरनेट के जरिए आप समझ लीजिए और याद कर लें पर आपके।
कई बार आप भूल जाते हैं words को तो फिर उस word के काफी सारे सेंटेंस बनाना शुरू कीजिए। जितने ज्यादा सेंटेंस बना सकते हैं उतना ही अच्छा है कि वो वर्ड आपको याद रहेगा। कहते हैं कि अगर हम किसी चीज को असोसिएट करके अपने आप से जोड़ कर देखते हैं तो वो हमें ज्यादा लंबे टाइम तक याद रहेगा। उस वर्ड को आप जितनी बार सेंटेंस बनाकर बोलेंगे और वो भी ऐसे सेंटेंस जो आप डेली यूज करते हैं तो वह word आपको बहुत अच्छे से याद रहेगा।
2. Improve Writing Skills to Learn English:
राइटिंग स्किल इम्प्रूव करने के लिए आपको बहुत पढ़ना होगा। इंग्लिश किताबें, नॉवेल्स, न्यूज को पढ़ना शुरू कीजिए और जब ये आपकी हैबिट बन जाएगी तो Learn English में लिखना आपके लिए बहुत आसान होने लगेगा। इसके साथ आपको बेसिक ग्रामर स्किल्स भी इम्प्रूव करनी होगी जैसे कि सेंटेंस बनाना। इसके लिए आप किसी अप्लीकेशन या बुक की हेल्प ले सकते हैं। लिसनिंग और स्पीकिंग स्किल साथ साथ चलती हैं तो इन्हें इम्प्रूव करने के लिए native English speaker को सुनना शुरू कीजिए। उन्हें सुन करके रिपीट कीजिए उनकी तरह बोलने की कोशिश कीजिए।
इंग्लिश मूवी, सीरियल, सौ के जरिए इंग्लिश लैंग्वेज का pronunciation सुनिए। लेकिन ध्यान रखें कि बोलने से पहले आपको समझ में आना चाहिए कि वो बोल क्या रहे हैं इसलिए सिर्फ कॉपी ना करें। अटेंशन के साथ प्रैक्टिस भी करें। इस तरह अपनी ऑब्जर्वेशन बढ़ाकर एक फिक्स टाइम में अपना पूरा फोकस इंग्लिश के इन फोर पार्ट्स पर लगाकर और सही सोर्स से नॉलेज लेकर आप इंग्लिश लैंग्वेज पर कमांड बना सकते हैं।
ये जरूर है कि दो से तीन महीने में English बोलना पढ़ना सुनना समझना और लिखना शुरू कर देंगे लेकिन ये केवल लैंग्वेज का बेसिक होगा जो सबसे इम्पॉर्टेंट पार्ट होता है. इसके बाद इंग्लिश लर्निंग के आपकी जोड़ी काफी स्पीड पकड़ लेगी। अब इतना कर लेने के बाद अगर आप प्रफेशनल इंग्लिश पर अपनी पकड़ बनाने के लिए इन टिप्स को यूज करेंगे तो आपकी करियर जर्नी काफी स्मूद हो सकती है।
3. रेग्युलर इंग्लिश को बिजनेस इंग्लिश के साथ मिक्स करें:
अब रेगुलर इंग्लिश का बेस तैयार कर चुके हैं और अब आगे की जर्नी में इंग्लिश के जनरल words के साथ सिमिलर बिजनेस इंग्लिश word भी आपको याद करने होंगे। जैसे कि रिसीट business word में invoice कहा जाता है और यहां पर आप वर्ड के प्रधान सेशन को भी साथ के साथ चेक करते जाइए जिसे रिसीट वर्ड को अब रिसिप्ट pronouns करती है लेकिन असल में से रिसीट कहा जाता है और pronunciation word को आप शायद pronunciation कहते हो.
लेकिन इसका सही pronunciation आप खुद चेक कीजिए। आप समझ गए होंगे कि आपको जो भी नए words मिलते जाएं या उनका pronunciation भी चेक करते रहिए। साथ ही साथ अब उसपर कुछ सेंटेंस बनाना भी शुरू कीजिए ताकि आपका दिमाग उस word से फेलियर हो जाए। उस तरह जनरल इंग्लिश वर्ड्स के साथ बिजनेस वर्ड्स को लाइन करके आप business vocabulary तैयार करने लगेंगे जो professional Learn English को समझने में आपकी बहुत हेल्प करेगी।
4. इंडस्ट्री रिलेटेड वोकेबुलरी तेयार करे:
आप जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर अभी जिस भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हो उसकी अपनी अलग वोकेबुलरी होती है। ऐसे बहुत सारे वर्ड्स होते हैं जो उस इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा यूज होते हैं। इसलिए आप अपनी इंडस्ट्री के स्पेसिफिक वर्ड्स को पढ़ना सुनना समझना शुरू कर दीजिए जिससे आपकी वोकेबुलरी स्पीच में स्ट्रॉन्ग बन सकें।
5. इंग्लिश सीखने और समझना:
आपको इसके आगे भी बढ़ना होगा। आपके फ्रेंड्स ग्रुप में अगर इंग्लिश बोली जाती है तो वहां से बचने की बजाय उसमें पार्टिसिपेट करना शुरू करें। अगर अभी तक आप बोलना नहीं जान पाई हैं तो उन्हें सुनना शुरू करें। यहां पर आपके लिसनिंग पावर काम आएगी और गौर से सुनिए समझने की कोशिश करें। उनकी pronunciation पर ध्यान लगाइए और जो कुछ आपको समझ में ना आए वो अपने किसी खास दोस्त से आप पूछ सकते हैं। बिल्कुल ऐसा ही आपको वर्कप्लेस पर भी करना चाहिए जहां अगर इंग्लिश का एनवायरमेंट हो तो ऑब्जर्व करें कि किस सुनकर भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
जब लोग नीच बोलते हैं तो भले हमें सेंटेंस की दो वार्ड न समझ में लेकिन आगे पीछे की वजह से हमें आइडिया हो जाता है कि सामने वाला क्या कह रहा है और धीरे धीरे करके जवाब सुनना शुरू करते हैं तो जो बीच के दो शब्द देना वो भी समझ में आने शुरू हो जाएंगे क्योंकि उसके लिए आपको सुनना पड़ेगा लेकिन हम झगड़ते न सिर्फ बोलना शुरू करते हैं हमारे कान बंद हो जाते हैं वहां से भागना चाहते हैं सुनना ही नहीं चाहते हैं। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको लगन के साथ और मेहनत के साथ लोगों को सुनना होगा।
6. इंटरव्यू की तैयारी करते टाइम इंग्लिश बैरियर ना बने:
जॉब इंटरव्यू की तैयारी करते टाइम इंग्लिश बैरियर ना बने इसके लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले basic questions के answers पहले से इंग्लिश में प्रिपेयर कर लीजिए और उनकी प्रैक्टिस कीजिए ताकि आप उन्हें बेटर वे में प्रेजेंट कर सकें। जनरली ये 10 questions होते हैं-
~ Tell me about yourself
~ Why are you interested in this job?
~ Why Should we hire you?
~ Explain your strengths
~ Discribe your weakness
~ What experiance have you had?
~ Where did you see yourself in five years time?
~ What do you know about company?
~ What salary do you expect to earn?
~ Is there anything else you would like to discuss?
तो आप इन सारे interview questions के answers english में तैयार कर लीजिए इसके बाद कम से कम इंग्लिश की वजह से तो आपके इंटरव्यू performance खराब नहीं होगी।
7. खुद को कॉमन सिचुएशंस के लिए तैयार करें:
जेसे फॉर्मल ईमेल्स जिन्हें लिखने के लिए पहले आप इसकी थोड़ी नॉलेज लीजिए और फिर grammerly जैसे app आपकी हेल्प स्पेलिंग मिस्टेक्स को दूर कर लीजिए। इस दौरान app पर डिपेंड ना रहे आपकी स्पेलिंग या सेंटेंस में क्या मिस्टेक क्यों से अब्जॉर्ब करें और नेक्स्ट टाइम से मिस्टेक को रिपीट ना करें।
8. वर्कर्स और क्लाइंट्स:
Office में को वर्कर्स और क्लाइंट्स के सामने खुद को इंट्रोड्यूस करने के लिए भी आप हर टाइम तैयार होने चाहिए। वैसे इस टाइम आपको बहुत बड़ा इंट्रो देने की जरूरत नहीं होती है बल्कि कॉन्फिडेंस और प्रफेशनल बॉडी लैंग्वेज के साथ शॉट में अपना इंट्रो दे सकते हैं। इसके लिए आप youtube video की हेल्प भी ले सकते हैं।
9. ग्रुप मीटिंग्स:
ग्रुप मीटिंग्स में अपना पॉइंट रखने के लिए भी आपको इंग्लिश लैंग्वेज की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पूरी मीटिंग में tension में रहने की बजाय बाकी सबको ऑब्जर्व करके आप इंग्लिश पर अच्छी पकड़ बना सकते हैं।
10. आफिशियल फोन कॉल्स अटेंड करना:
आपको कुछ बेसिक सेंटेंस की जरूरत होगी और इसमें आपकी ऑब्जर्वेशन बहुत हेल्प करेगी जो आपको ऑफिस एनवायरमेंट में बहुत आसानी से मिल जाएगी और जरूरत पड़ने पर आप अपने को co-worker से भी थोड़ी हेल्प तो ले ही लेंगे। वैसे इन सब सिचुएशंस में अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए आप इंटरनेट की हेल्प भी ले सकते हैं यानी सिचुएशन की पहले से तैयारी करके अब बेटर परफॉर्म कर सकते हैं।
अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज में कोई कोर्स करेंगे तो उसमें भी आपको वर्क प्लेस रिलेटिड सिचुएशन से डील करना सिखाया जाएगा। आप इंग्लिश लैंग्वेज पर कमांड बनाने के लिए डुओ, लिंगो, बूस्ट, और लाइव मोका, मैमरी राइज, ब्रिटिश काउंसिल, इंडिया इंग्लिश डॉटकॉम और बीबीसी लर्निंग इंग्लिश जैसी बहुत सारी साइट्स की और ऐप्लिकेशंस की मदद ले सकते हैं।
इनके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स और ऐप्लिकेशन से जिनमें से आप अपने लिए सूटेबल साइट ऐप्लिकेशन और यूट्यूब विडियो सिलेक्ट करके उससे इंग्लिश सीख सकते हैं। सबसे कमाल की बात पता क्या है। जो भी आपको अच्छा लगता है जॉब का फेवरिट टॉपिक आपको history अच्छी लगती है या फिर आपको daily life की बातें अच्छी लगती है तो सारा कॉन्टेंट इंटरनेट पर अवेलेबल है तो इतने सारे कॉन्टेंट में जो आपको अच्छा लगता है उस कॉन्टेंट को चूस कीजिए देखना सुनना शुरू कीजिए और यकीन मानिए अगर आप इस article में बताए गए टिप्स को सीरियसली लेंगे और ट्राई करेंगे तो आप इस question से काफी आगे बढ़ जाएंगे कि इंग्लिश इम्प्रूव कैसे करें?