अगर आप Instagram reels के ऊपर विडियोज अपलोड करना चाहते वो बिल्कुल YouTube shorts की तरह होते हैं। अगर करना चाहते हैं या कर चुके हैं और आपको उसमें response नहीं मिल रहे या views नहीं आरहे और videos viral नहीं हो रहे तो आज आपको Instagram reels के कुछ ऐसे tips बताएँगे जिसे आपके Instagram followers grow करेने में आसानी होगी ।

1. Focus on Niche:

जैसे हमारे साथ YouTube या फिर website में होता है कि हमें particular एक micro niche या niche select करनि पड़ती है और उसी से related हम article लिखेंगे videos डालेंगे. ठीक वैसे ही Instagram reels का भी यही trend है की आपको एक niche पकड़नी है। अगर आप multiple videos डालेंगे तो कभी कॉमेडी कभी शेरो शायरी कभी जोक्स तो इंस्टग्राम खुद कन्फ्यूज हो जाएगा कि आपके वीडियोज को किस ऑडियंस तक पहुंचाए इस इसका का ध्यान आप जरूर रखें।

अगर आप कॉमेडी वीडियोज बनाएंगे तो कॉमेडी के ऊपर अपने वीडियोज बनाते रहे। अगर आप facts बता रहे हैं health related tips दे रहे है या yoga related tips तो आपको सिर्फ उसी को पकड़ेंगे अपने इंस्टाग्राम में वीडियोज अपलोड करने है इस चीज का ब्यौरा जरूर रखें।

2. Instagram Reels Editing:

आप लोग mostly क्या करते होंगे की आपने विडियो शूट कर अपने DSLR से वर्टिकल में और उसके बाद अपने वीडियो एडिटिंग टूल्स में चले गए। सॉफ्टवेयर में गए उसके अंदर बैकग्राउंड चेंज करें। टेक्स्ट ऐड करें। प्लस अगर आप फिल्टर को यूज करना चाहें तो वो कर सकते म्यूजिक कर सकते हैं। इसी तरीके से आप विडियो रेडी करते हैं और उसे reels में अपलोड कर देते हैं। इंस्टाग्राम इस तरह से वीडियोज को वायरल नहीं करता।

Instagram Reels Editing

आपको अपने इंस्टाग्राम के एप्लीकेशन में जाना है camera को ओपन करना और वहीं से अपने reels को शूट करना है उसी के अंदर से आप text add करेंगे, filter add करेंगे और जो उसकी options होती है जिसको आप यूज करना चाहे तो वहीं से करनी पड़ेगी। अगर आप एडिटिंग भी करना चाहते आप Instagram reels की editor को ही use करेंगे तो आपके चांसेस बहुत ज्यादा हो जाएंगे विडियो वायरल होने के. अगर आप दूसरे तरीके से वीडियो बनाएं जैसे software के अंदर जाके करें और उसके बाद इंस्टग्राम में अपलोड करें तो उसके वायरल होने के चांसेस बहुत कम हो जाएंगे। आप पर Instagram reels को ही यूज करके सारी चीजें करनी हैं।

3. Focus on Content of Instagram Reels:

Focus on Content of Instagram Reels

आपका जो Instagram reels का वीडियो वो बहुत interesting होना चाहिए। उसके अंदर ऐसे effects add करो ऐसी transition add करो जिसे देखने वाला आपके वीडियो को शरु से लेकर अंत तक देखे। ऐसा न हो कि थोड़ा सा वीडियो देखा उसके बाद स्टॉप कर दिया। अब वो आपकी क्रिएटिविटी है ये कि जो आपके पास नॉलेज है जो भी interest के साथ शेयर करना चाहते हैं उसके अंदर एक तड़का कैसे डालोगे। उसके अंदर मसाला कैसे डालोगे। ऐसा नहीं एक सिम्पल सा वीडियो बनाया और उसे अपलोड कर दिया। ये गलती से भी मत करना। Text, Filter, Effects इस तरह की चीजें जरूर एड करें कि अगर एक बार कोई देखे तो उसको दुबारा दिल करे उसे देखने का।

4. Instagram Audience Retention:

जब तक आपकी ऑडियंस आपके वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक नहीं देखेगी तब तक आपका कोई भी विडियो वायरल नहीं हो सकता। मुश्किल से आप सब जानते जो reels की video या YouTube shorts videos को एक मिनट के अंदर ही करना होता है और आप खुद सोचो कि अगर आपका विडियो कोई 20 सेकेंड भी नहीं देहा.

आपने 20 सेकेंड का वीडियो बनाया कोई 20 सेकेंड में नहीं दिख रहा तो आप खुद सोच सकते है कि वीडियो की क्वॉलिटी, आपके वीडियो का कंटेंट कितना low है जिससे किसी को देखने में interest नहीं आरहा। जब भी आप अपना विडियो क्रिएट करें तो अपने फैमिली मेम्बर्स, फ्रेंड होते है. उनके साथ शेयर जरूर करें वही आपको बताएंगे कि देख के मजा आया तो आपको साफ बोलदेंगे – इतना मजा नहीं आया.

5. Use Instagram Music Library:

आपको Instagram reels के अंदर म्यूजिक लाइब्रेरी में उसके अंदर जाकर आपको अपने इंस्टग्राम के बैकग्राउंड के म्यूजिक को ऐड करना है और वो म्यूजिक आपको किसी भी लैंग्वेज में हो सकते हैं जो भी उसके अंदर आपको अवेलेबल है. Trending music को use करेंगे तो उसे आप कुछ ज्यादा बेनिफिट मिलेगा। अगर आप अपने विडियो को क्रिएट करते और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में जाते उसके बैकग्राउंड में करते हैं तो उसमें आपके लिए रिस्क रहेगा.

Risk ये रहेगा जब आप उस video को Instagram reels में अपलोड करेंगे तो वो वीडियो आपका सिर आपके कुछ ही followers तक जाएगा। Instagram उसे कभी भी वायरल नहीं करेगा तो इस चीज का ध्यान आपने जरूर रखें। अगर आप बैकग्राउंड म्यूजिक को यूज करना चाहते हैं तो Instagram reels की music library को यूज करें।

6. Use Instagram Hashtag:

यह हर कोई जानता है जब तक आप इंस्टग्राम के अंदर हैशटैग को यूज नहीं करेंगे तो उसमें viral होने के chances कम हो जाते हैं। सिम्पल सा तरीका है आप google में जाओ instagram trending hashtag लिखो तो बहुत सारी वेबसाइट होगी उसमें से आप किसी भी वेबसाइट में जाकर trending hashtag है उसको find कर सकते हो सारे generator या tools आते है. आप इंस्टाग्राम ने बहुत सारे ऐसे प्लैटफॉर्म हैं जिसके हैशटैग वहां से कॉपी करो और paste पर हैशटैग आपके video related होना चाहिए। हैशटैग के चक्कर में ऐसा न करें की वीडियो का मतलब भी कुछ निकल गया और hashtag से match नहीं हो रहा.

Conclusion:

आप देखना आपके जो वीडियोज हैं उनमें views अछे आजाएंगे और कुछ वीडियो वायरल होने लग जाएंगे। बस आपको रेगुलर रहना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा डेली वीडियोस अपलोड करो यानि की आज एक विडियो अपलोड कर दिया फिर कल आप देखो उसमें views मिले या नहीं. फिर एक विडियो अपलोड करना ऐसे में आप दिन में 4 या 5 जितने भी विडियो अपलोड कर सकते उसको अपलोड करते रहो.