इस दुनिया में लोगों को हमेशा सिखाया या बताया जाता है कि आपके पास पैसा होना ही असल में आपकी काबिलियत और आपकी सफलता को दर्शाता है लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ लोग मेहनत करते रहने के बाद भी उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते जिसके लिए वो हमेशा अपना सब कुछ देने के लिए तैयार रहते हैं इसका मतलभ ये नहीं है कि उन लोगों में काबिलियत नहीं होती या वो मेहनत नहीं करते, लेकिन कुछ तो है जो उनको नहीं पता, और जिसको वो मिस कर रहे हैं। हम इस article में बात करेंगे कुछ key secrets of successful entrepreneurs की जो आपको एक नए तरीके से सोचने में हेल्प करेगा और आप को अपने business goals को अचीव करने में हेल्प कर सकता है। हमने हालही में Quick Gyan ने referance के तोर पर विडियो जरी किआ है।

आप इस तरह से समझिये कि जब हम अपने स्कूल या कॉलेज में होते हैं जो वहां कुछ स्टूडेंट्स एवरेज होते हैं, कुछ बिलकुल ऐसे जिनका मन असल में पढने का होता ही नहीं है, और वही कुछ होते हैं एक दम टॉपर है और उस वक़्त हमें लगता है कि जो टॉपर है, उसका सिलेक्शन बहुत अच्छी कंपनी में हो जायेगा या वो कोई बढ़ा काम करेगा. एवरेज स्टूडेंट्स के बारे में सब सोचते हैं कि ये कुछ न कुछ करके अंत में वो हासिल कर ही लेंगे जो इनको चाहिए. जो स्टूडेंट्स पढ़ते नहीं या जिनका मन पढाई में नहीं लगता, उनके बारे में सब क्या सोचते या कहते हैं, वो हमें आपको बताने की ज़रूरत नहीं।
लेकिन करीब 10 साल बाद जब हम उन्ही स्टूडेंट्स की लाइफस्टाइल देखते हैं तो हमे बिलकुल सोच से परेह चीजें देखने को मिलती हैं, हम देखते हैं कि कुछ टॉपर अभी भी उधेड़ बन में लगे हैं तो कुछ सफल हो चुके हैं, वही एवरेज स्टूडेंट्स विदेश में जा चुके हैं तो कुछ को नौकरी भी नहीं मिली और वही जो स्टूडेंट्स पढ़ते नहीं थे, वो आज किसी बड़ी कंपनी में या तो नौकरी कर रहे हैं या उनका खुद का कोई बड़ा बिज़नेस खड़ा हो गया है। अब आप हमें बताइए कि आखिर ऐसा क्यूँ हुआ? जबकि कॉलेज में तीनो तरह के स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस एक दम डिफरेंट थी तो अब तीनो की लाइफस्टाइल में इतना फर्क क्यूँ आया और क्यूँ कुछ अभी भी अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं। क्या आपके पास इसका जवाब है?
असल में इसका जवाब किसी किताब या उपन्यास में नहीं है, असल में इसका जवाब आपकी दूरदर्शिता और आपकी समझ पर निर्भर करता है, लोग क्या कहते हैं क्या सुनते हैं, हमारा ध्यान असल में वही रहता है, हम अपने काम से ज्यादा उन चीजों को महत्व देते हैं जिनका असल में कोई मोल नहीं. ठीक इसी तरह आज हम दुनिया के जिन बड़े बड़े entrepreneurs को देखते हैं, वो इस चीज़ को काफी जल्दी समझ गए कि असल में दिक्कत पैसे को कमाने या सफल होने की नहीं है बल्कि सबसे बड़ी समस्या है कि आखिर पैसा है क्या और ये काम कैसे करता है? इसलिए उन्होंने लोगो की सुनने से ज्यादा अपने मन की सुनी, अपने ऊपर विश्वास किया और आज हम आपसे उन्ही बातों को साझा करने आये हैं जो शायद सभी एन्टरप्रेनुएरस आपसे आज तक छिपाते आये हैं!
Read also:
- 4 Best AI Tools To 10x Your Productivity
- 12 Daily Habits to Boost Your Intelligence
- Windows 11 AI Features New Copilot, AI updates to Paint, Snipping Tool, and Much More
1. Childhood:
घर हो या स्कूल, हमारे बचपन में हमें यही सिखाया जाता है कि पढो, लिखो और पैसा कमाओ इसीलिए हम अपनी लगभग एक तिहाई जिंदगी इसी फलसफे पर चल कर बिता देते हैं, और तब हमें धीरे धीरे समझ भी आने लगता है कि सफल जिंदगी का ये सूत्र दरअसल एक मिथ है जो हमारी छोटी और निश्चित बंधी हुई सोच को दर्शाता है।
मशहूर लेखक और इन्वेस्टर “Robert Kiyosaki” ने इसे अपनी किताब Rich Dad Poor Dad के माध्यम से बहुत अच्छी तरह समझाने की कोशिश की है। उनका कहना है हमारे ऊपर बैठे बड़े लोग कभी नहीं चाहते कि हमारा mindset कभी बदले, वो चाहते हैं हम उनके लिए काम करें जिसके लिए ज़रूरी है कि शुरुआत में ही हमारे दिमाग में फेलियर का डर बैठा दिया जाये और हम उसी डर के इर्द गिर्द ही चक्कर लगाते रहें।
- Amazon Kindle Edition
- Kiyosaki, Robert T. (Author)
- English (Publication Language)
- 336 Pages - 04/11/2017 (Publication Date) - Plata...
2. Who is Real Enterprenur:
कुछ लोगो को मानना है कि असल में एक सफल एन्टरप्रेनुएरशिप के पीछे एक अच्छे एन्टरप्रेनुएर का हाथ होता है, जो अपने अनुभवों से सीखते हुए आगे बढ़ते रहता है, लेकिन हम आपको बता दें कि मशहूर Successful Entrepreneurs एलोन मस्क इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते, उनका मानना है कि किसी भी सफल एन्टरप्रेनुएर के पीछे उसके अनुभव या टीम से ज्यादा उसके माइंडसेट का हाथ होता है, वो बताते हैं कि लोग अनुभव लेने के बाद भी हार मान जाते हैं, वो एक अच्छी टीम होने के बाद भी उसको लीड नहीं कर पाते क्यूंकि वो माइंडसेट को सिचुएशन के हिसाब से बदल नहीं पाते।
अब आते हैं इस बात पर कि आखिर वो माइंडसेट लाया कैसे जाये ? कैसे इतने फेलियरस और लोगो की सुनने के बाद खुद को एक नए कदम के लिए राज़ी किया जाये? इसके लिए हमें समझने की ज़रूरत है कि कोई भी चीज़ एक दिन में ठीक नहीं की जा सकती, चीजों को सीखने या शुरू करने में एक समय लगता है. एक Successful Entrepreneurs mindset की नींव होती है उसकी सोच और सोच विकसित होती है आदतों से तो अब सवाल बनता है कि वो आदत आखिर हैं क्या और कैसे उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल किया जाये?
Read also:
- 4 Best AI Tools To 10x Your Productivity
- 12 Daily Habits to Boost Your Intelligence
- Windows 11 AI Features New Copilot, AI updates to Paint, Snipping Tool, and Much More
3. Personal Financing for Successful Entrepreneurs:
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये पर्सनल फाइनेंस क्या है? हम आपको बता दें कि पर्सनल फाइनेंस एक वो फाइनेंसियल हेबिट है जिसके बारे में अमेज़न के फाउंडर जेफ्फ बेज़ोस कहते हैं कि सही पर्सनल फाइनेंसिंग हमें अगर छोटी उम्र में ही सिखा दी जाये तो शायद ही इस दुनिया में कोई गरीब या मिडिल क्लास होगा। जी हाँ दोस्तों, जेफ्फ बेज़ोस उदाहरण देके समझाते हैं आज हमें अपने पास रखे मोबाइल, कपड़ो, जूतों और बाकि चीजों को देख कर ये सोचना चाहिए कि जब हमने इन चीजों को ख़रीदा, उस वक़्त हमें वाकई इन चीजों की ज़रूरत थी या हमने इसे अपने शो ऑफ या किसी के कहने पर ख़रीदा?
- Coverage: The air cooler is appropriate for rooms...
- Fresh Living with i-Pure Technology: This air...
- Efficient Cooling: The long-lasting dura pump and...
- Purified Air, Always: Collapsible louvers prevent...
अब अगर आपको उस सवाल के जवाब में, आपकी ज़रूरत से ज्यादा- आपके शो ऑफ का आधार मिलता है तो इसका मतलभ है कि आपकी पर्सनल फाइनेंसिंग सही नहीं है। हमें किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले खुद से कुछ सवाल करने चाहिए कि क्या वाकई हमें उसकी ज़रूरत है? और अगर है तो क्यूँ है? क्या एक साल बाद मुझे इसकी इतनी ही ज़रूरत होगी? क्या मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प भी है? बेज़ोस कहते हैं कि ये सवाल करके हम अपनी पर्सनल फाइनेंसिंग को बेहतर कर सकते हैं ताकि बाद में हमें अपने एन्टरप्रेनुएरशिप के सफ़र में बड़े और प्रोडक्टिव डिसिशन लेने में मदद मिल सके।
Successful Entrepreneurs की बात हो और माननीय रतन टाटा जी का नाम न आये, ऐसा हो नहीं सकता. जी हाँ, माननीय रतन टाटा जी कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति जब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वो खुद पर भरोसा न रखे कि वो कुछ बदल सकता है। वो कहते हैं कि एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला, अमेज़न जैसी आज की जायंट कम्पनीज एक समय सिर्फ एक कमरे या गरैज़ से शुरू हुई थी लेकिन आज उनकी इस दुनिया में एक अलग पहचान है क्यूंकि उनको लगा कि वो इस समाज के बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं न कि पैसे के लिए।
सुन्दर पिचाई को कौन नहीं जानता, जी हाँ वही भारतीय लड़का जो आज दुनिया की सबसे बड़ी इन्टरनेट इंगेज्ड कंपनी गूगल के सीईओ हैं। सुन्दर अपनी बात रखते हुए हैं कि एक Successful Entrepreneurs को कभी भी कॉम्पटीशन के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि उसे हमेशा नयी चीजों को सीखना और उनके साथ एक्सपेरिमेंट्स करते रहना चाहिए क्यूंकि वो उसके लिए उस वक़्त सबसे ज़रूरी होता है।
- Resolution: 4K Ultra HD (3840x2160) | Refresh Rate...
- Connectivity: 3 HDMI ports (HDMI 2.1 Compatible,...
- Sound : 30 Watts Output | Co-tuned with Dynaudio |...
- Smart TV Features : Android TV 10 |Hands-free...
4. Learn to Compite:
प्रतियोगिता की बात हो तो आज ऐसी कौन सी कंपनी है जिसके कम्पीट करना भी दूसरी कम्पनीज के लिए गर्व की बात है, जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एप्पल की ऐसा उस इन्सान की वजह से है जिसकी enterprenurship ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया, जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं स्टीव जॉब्स की वही स्टीव जॉब्स जो बचपन में रास्ते में खाली पड़ी सोडा कैन को बेच बेच कर अपने लिए रोज़ के खाने का बंदोबस्त करते थे।
स्टीव जॉब्स का माइंडसेट इतना क्यूरियस था कि लोग आज भी उनके बारे में अलग अलग विचार रखते हैं लेकिन आज हम Successful Entrepreneurs हैबिट की बात करेंगे जो आज के दौर के Successful Entrepreneurs के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उनका कहना था कि दुनिया में आप जिस चीज़ को ठीक से सोच सकते हैं आप उसको ठीक से बना भी सकते हैं। वो बताते थे कि डैडीकेशन और हार्ड वर्किंग से भी पहले ज़रूरी होता है आपका विज़न, ताकि आपकी मेहनत गलत जगह न खर्च हो।
ऐसे ही न जाने कितने ही उदाहरण इस दुनिया में हैं जो एक एन्टरप्रेनुएर की क्वालिटी या उनके सफल करियर की दांस्ता बयां करते हैं लेकिन हमें ये समझना होगा कि वो एक दिन में कमाई गयी शोहरत नहीं है, बल्कि उसके पीछे बरसों की मेहनत और कंसिस्टेंसी है। और यही बात हमें अपने ज़हन में रख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए चाहे कोई कुछ भी कहे, खुद की सोच और समझ को हमेशा विकसित करते रहिये, सफलता आपके कदम ज़रूर चूमेगी.
- Ergonomic 360° Rotating Phone Stand Holder-The...
- The Mobile Stand for Tablet is designed with an...
- The phone holder boasts a stronger and more...
- The panel of the mobile stand holder is crafted...
- [PORTABLE SIZE]- 98mm*86mm, STRIFF desk phone...
- [MULTI ANGLE ADJUSTABLE] - Directly adjust to your...
- [PREMIUM MATERIAL] - Superior ABS and rubber pads...
- [USEFUL DESKTOP CELL PHONE STAND] - Hold your...
- Adjustable Height: The Adjustable stand can be...
- TRAVEL COMPANION- This phone holder is very easy...
- Desk Accessories: The Prolet Cell Phone Stand is a...
- Universal Compatibility: The folding phone stand...
- This desktop cell phone stand equipped with a...
- Multi-angle adjustable stand: Free rotation of 180...
- Stylish design: Durable aluminum body, with a...
- Watch live videos to help you prepare new recipies...
Last update on 2023-10-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API