4 दिसंबर 2021 के दिन क्रिप्टो मार्किट से लेके Stock Market में एक बड़ा भूचाल आया और उसका शिकार हुए जिनके पास कई ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स जिनकी मेहनत का पैसा उन्होंने दोनों जगह पर लगाया हुआ था। आकड़ों की मानें तो लगभग 1 बिलियन डॉलर उस दिन मार्किट में लिक्विडेट हुआ था, रातों रात कई लोग रोड पर आ गए थे, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि ये वाक़या पहली बार हुआ था तो आप ग़लत हैं, पहले भी मार्किट मेन्यूपुलेशन का शिकार लोगो को बनाया जा चुका है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गिरते हुए Stock Market में भी पैसा बनाया जा सकता है, जिसके लिए ज़रूरी होती है “सही नीति, संयम और निर्णय”, यानि “Strategy, Patience & Decision” आज हम बात करेंगे कुछ tips की जो आपको गिरते हुए मार्किट में भी पैसे कैसे बनायें उसमे हेल्प कर सकता है!! ठीक से समझने के लिए हमसे इसको कुछ भागों में बाँट दिया है ताकि आप इसे समझ कर अगली बार इसका फायदा उठा सकें।
Read also:
- Shocking Things Found In Ice
- Most Disgusting Foods: You Will Never Eat This Again Knowing How It’s Made
- 14 Most Dangerous Houses in the World
1. जानकारी का अभाव
दुनिया के जाने माने एवं मशहूर इन्वेस्टर पीटर लिंच कहते हैं कि लोगो को कभी आंखें बंद करके सिर्फ कंपनी के नाम को सुन कर ही पैसे नहीं लगाने चाहिए । वो ये भी बताते हैं कि लोग अख़बार में पढ़कर या अपने अनुमान को लगा कर स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं और बिना फंडामेंटल समझे अपने पैसे को दाव पर लगा देते हैं लेकिन जैसे ही Stock Market करेक्शन शुरू होता है, वो घबराकर अपना पैसा निकाल लेते हैं और पछताते हैं।
इसलिए ज़रूरी है कि आप पहले किसी भी कंपनी के स्टॉक को लेने से पहले कंपनी के लाभ, हानि और पिछले वर्षो की परफॉरमेंस को देखें, आंकलन करे कि कंपनी के पास किसी प्रकार का ऋण तो नहीं है, अगर है तो कंपनी उसको चूका पाने में कितनी सक्षम है, इस तरह कुछ बेसिक फंडामेंटल्स को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी होता है, इससे चाहे मार्किट अप हो या डाउन, आप कभी भी लॉस में नहीं रहेंगे।
- Processor: AMD Ryzen 5 5600H (up to 4.2 GHz max...
- Memory: 8 GB DDR4-3200 (1 x 8 GB), Up to 16 GB...
- Operating System & Software: Windows 11 Home 64...
- Graphics & Networking: NVIDIA GeForce GTX 1650 (4...
2. भेड़ चाल के शिकार:
कई लोग सब कुछ जानकारी लेने के बाद भी अपनी किसी दोस्त या कलीग की बातों में आकर अपना पैसा एक अनजान स्टॉक में लगा देते हैं । वे भूल जाते हैं कि अपनी तरफ से सभी आयामों को क्लियर करना ज़रूरी होता है। दूसरों की बातों में आकर कभी अपने पैसे को न लगाए ताकि बाद में पछताना न पड़े। इसके विपरीत आप खुद से रिसर्च करे और उस पर भरोसा करे चाहे Stock Market की स्थिति कैसी भी हो, आप कभी भी नुकसान में नहीं रहेंगे।
3. ज़्यादा लालच के शिकार:
कुछ लोग ट्रेडिंग के रूल्स को फॉलो नहीं करते, जब भी वह एक अच्छे प्रॉफिट को बुक कर लेते हैं, उसके बाद भी लालच की वजह से ट्रेड से बाहर आने में संकोच करते हैं। और इस बात का फायदा बड़े ट्रेडर्स बखूबी उठाते हैं और सही वक़्त पर ट्रेड से एग्जिट लेके छोटे ट्रेडर्स को डुबा देते हैं। तो ऐसे स्थिति में आप संयम रखते हुए अपने पैसे को बना सकते हैं चाहे Stock Market fall ही क्यों न कर रहा हो ।
Read also:
- Affiliate Marketing Best 6 Powerful Ideas in Hindi
- How To Do Best SEO Of Business Website in Hindi
- How To Rank Website in Google – Best SEO Tips in Hindi
4. करेक्शन का डर:
अगर आप एक नए ट्रेडर या इन्वेस्टर हैं तो आपको ये जान लेना ज़रूरी है कि मार्किट चाहे कितना भी अच्छा हो या वक़्त कैसा भी हो, साल से २ साल में पूरा मार्किट करेक्शन के लिए आता है जिसको लोग मार्किट क्रैश भी कहते हैं लेकिन आपको बता दे कि ये क्रैश नहीं बल्कि करेक्शन होता है और ये एक ज़रूरी प्रक्रिया है जिसका होना बेहद ज़रूरी है, अगर आप इसको ठीक से समझ लेते हैं तो अपनी सूझ बुझ से आप इस क्रैश में भी पैसा बना सकते हैं।

5. सही समय का चुनाव:
अगर आप थोड़ा सा धैर्य रखैं तो आप गिरते हुए मार्किट में उस वक़्त एंट्री ले सकते हैं जब आपके भरोसेमंद स्टॉक का प्राइस सबसे नीचे हो, आपको बता दे कि बड़े ट्रेडर्स भी इसी तरह गिरते हुए मार्किट में पैसा बनाते हैं और उन कम्पनीज में इन्वेस्ट करते हैं जिनके फंडामेंटल्स बेहतरीन हैं और मार्किट राइज के वक़्त अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।
- Processor: AMD Ryzen 5 5600H | Speed: 3.3 GHz...
- Display: 15.6" FHD (1920x1080) | IPS Technology |...
- Graphics: NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB GDDR6...
- Memory and Storage: 8GB RAM DDR4-3200, Upgradable...
6. लम्बे समय तक की इन्वेस्टमेंट:
अगर मार्किट साइडवेज़ है और डाउन पोजीशन लिए हुए है तो आप उस वक्त ये देख सकते हैं कि आने वाले वक़्त में क्या ऐसा होने वाला है जिस से कुछ चुनिंदा कंपनी एक फायदा देने की क्षमता रखती हैं , जैसे उदाहरण के लिए मैं बताता हूँ कि आज आप अगर देखें तो इलेक्ट्रिकल व्हीकल का मार्किट हर साल अच्छे रिटर्न दे रहा है तो आप गिरे हुए मार्किट में इन कंपनी के स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं, जो कि आने वाले समय में आपको छप्पर फाड़ मुनाफा दे सकता है।
आप ढूढ़िये कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल में लगने वाली बैटरीज कौन सी कम्पनीज बनातीं हैं, उनके टायर्स कौन सी कम्पनीज बना रही हैं और किसकी गुडवत्ता सबसे अच्छी है, मार्किट में डिमांड किसी सही है, ये सब चीज़े बारीकी से समझ कर आप आज गिरे हुए मार्किट में इन कम्पनीज में इन्वेस्ट करके आने वाले सालों में कई गुना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
7. सीखने की चाह:
मशहूर इन्वेस्टर वारेन बुफेट कहते हैं कि स्टॉक मार्किट किसी का सगा नहीं है और ये किसी के अनुसार काम नहीं करता इसलिए आपको हमेशा इससे सीखने की ज़रूरत है, अगर आप धैर्य और समझ के साथ अपना चुनाव करते हैं जो चाहे मार्किट किधर भी जाये आप अपनी जगह मजबूत ही खड़े रहेंगे, इसलिए अपने अंदर से लॉस का डर निकालकर सीखने की चाह रखिये, आपका कभी नुकसान नहीं हो सकता।
Read also:
- Nokia 101 5G Price, Release Date, 64MP Camera, 7100mAh Battery and Specifications
- Honor 100 First Look, Price, Release Date, Camera and Specifications
- 10 Best AI Chrome Extensions That Boost Productivity
- Free upgrade to Windows 11 when available*...
- Processor: 4th Gen AMD Ryzen 5 (4600H) | Speed:...
- OS: Pre-Loaded Windows 10 Home with Lifetime...
- Memory and Storage: 8GB RAM DDR4-3200, Upgradable...
8. Holding is the Key:
चाहे आप स्टॉक मार्किट में आज प्रवेश कर रहे हों, या पहले कर चुके हों या करने वाले हो, आपको ये समझना बेहद ज़रूरी है कि मार्किट एक दरिया की तरह है जिसकी लहरें ऊपर और नीचे आती जाती रहती हैं, यही उसकी नियति है इसलिए आपका काम है, उस दरिया में अपनी नाव के साथ बने रहना, डरके कूदना भी आपको नुकसान पंहुचा सकता है और नाव के साथ न बना रहना भी आपको डुबा सकता है। इसलिए स्टॉक मार्केट में नाव का मतलब आपकी होल्डिंग क्षमता से है । साथ ही याद रखिये गिरता हुआ मार्किट सिर्फ अनुभवहीन और संयमहीन लोगो को ही नुकसान देता है।
Conclusion:
तो ये थे कुछ ज़रूरी stock market, जिससे आप स्टॉक या other मार्किट में मंदी आने के बाद भी हमेशा प्रॉफिट की ओर ही अग्रसर रहेंगे बस ज़रूरत है अपने ऊपर थोड़ा काम करने की, दूसरों की सलाह से दूर रहने की और खुद के रिसर्च के ऊपर भरोसा करने की। आपको क्या लगता है इसके आलावा और हम क्या ऐसा कर सकते हैं जिससे गिरते मार्किट में भी पैसा बनाया जा सके, या आप अगली article किस टॉपिक पर चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
- Ergonomic 360° Rotating Phone Stand Holder-The...
- The Mobile Stand for Tablet is designed with an...
- The phone holder boasts a stronger and more...
- The panel of the mobile stand holder is crafted...
- [PORTABLE SIZE]- 98mm*86mm, STRIFF desk phone...
- [MULTI ANGLE ADJUSTABLE] - Directly adjust to your...
- [PREMIUM MATERIAL] - Superior ABS and rubber pads...
- [USEFUL DESKTOP CELL PHONE STAND] - Hold your...
- Adjustable Height: The Adjustable stand can be...
- TRAVEL COMPANION- This phone holder is very easy...
- Desk Accessories: The Prolet Cell Phone Stand is a...
- Universal Compatibility: The folding phone stand...
- This desktop cell phone stand equipped with a...
- Multi-angle adjustable stand: Free rotation of 180...
- Stylish design: Durable aluminum body, with a...
- Watch live videos to help you prepare new recipies...
Last update on 2023-09-22 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API