आज हम जानेंगे की आपके computer system या Speedup Laptop कैसे कर सकते हैं. जब हम ज्यादा दिन तक यूज करने लगते है सिस्टम को तो स्लो हो जाता है. आपको टॉप टेन ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिनको यूज करके आप अपने laptop या computer की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

1. Driver Optimization:

अगर आप अपने ड्राइवर को optimize रखेंगे. किसी भी फोल्डर हो आपका sub-drive हो जैसे C: या D: या E: हो गया। इसको optimize करने केलिए आपको search bar में optimize लिखना है तो आपको menu मिल जाएगा इसमें क्लिक करके आप नीचे आपको एक optimization का option है इस पर क्लिक कर देंगे तो आपका जो भी drive वो optimize हो जाएगा तो इससे भी आपकी काफी स्पीड बढ़ जाती है तो इसको भी आप यूज कर सकते हैं।

2. Speedup Laptop with Startup Apps:

जब हम computer या laptop restart करते हैं तभी हमारा सिस्टम ज्यादा स्लो होता है क्योंकि सभी एप्लिकेशन एक टाइम पर स्टार्ट हो जाते हैं तो इसको आप मैनेज कर सकते हैं। Startup search करेंगे और menu जाएंगे तो यहां आप define कर सकते हैं कौन कौन सा एप्लिकेशन आपके startup में शुरू हो। यानी जब आप अपना लैपटॉप ओपेन करें तो कौन सा aaplication run हो और कौन सा नहीं तो यहां आप define कर सकते है। इससे आपकी स्पीड काफी हद तक improve होगी।

3. Unwanted Apps:

इसी तरह आप अपने सिस्टम में unwanted apps है उनको uninstall कर सकते हैं। इस के लिए अप्पको setting में जाके apps में जाएंगे तो यहां पर जितने भी आपके computer के अंदर, laptop के अंदर apps होंगे उनकी लिस्ट मिल जाएगी। इनमें से आप देख सकते हैं कि कौन सा एप्लीकेशन आप ज्यादा यूज नहीं करते उसमें क्लिक करके uninstall करले.

4. Graphics Setting:

इसी तरह आप advance setting में जाके आप graphics setting में. आप को क्या क्या वो ग्राफिक सेटिंग रखना है। यहां पे बहोत सारे एनिमेशन होते हैं जो फाइल को open होना या उसका shadow येसब आप decide कर सकते हैं. thumbnail show करवा चाहते हो या नहीं. इनसे भी आपकी जो स्पीड होती है सिस्टम की ओर काफी हद तक बढ़ जाती है तो आप decide कर सकते हैं.

5. Power Modes:

इस तरह से आप decide कर सकते है की आपके laptop या computer के अंदर power consumption कैसा हो। यहां आपको आप्शन दिया जाता है अगर आप जायेंगे control panel के अंदर अब system के अंदर जाइएगा। यहां आपको मिल जाता है power option फिर उसमे आपको कई option मिलते हैं। recommended वह ऊपर दिया गया है अगर आप ultra mode में रहना चाहते हैं तो उसको रख के भी आप इसको यूज कर सकते हैं जिससे आपका power saving होगा और अच्छे तरीके से काम करेगा.

6. Storage Cleaners:

Storage cleaner जरूरी है आपके storage को clean करने के लिए. system में जाने के बाद आपको storage में जाना है यहां बहुत सारी ऐसी फाइल्स होती
हैं जोकि अपने टेम्परेरी फाइल फोल्डर के अंदर आती है तो विंडो आपको ये फीचर्स देता है कि आप इसको डिलीट कर सकते हैं। इस पर क्लिक करेंगे तो स्कैन करेगा। जैसे ही कोई भी update आता है तो पुराने वर्जन के temporary folder में चला जाता है.

इसको आप select करके जितने भी टेम्परेरी फाइल लेगी उनको यहां से क्लीन कर सकते हैं. ये बहुत अच्छा फीचर है जिसकी मदद से आप स्टोरेज को क्लीन कर सकते हैं। इससे भी आपके लैपटॉप सिस्टम की स्पीड पर काफी हद तक असर पड़ता है। लेकिन एक बात ध्यान ये है कि यहां पे टेम्परेरी फोल्डर के अंदर आपको डाउनलोड का फोल्डर मिलता है तो डाउनलोड में चेक कर लीजिए कोई आपकी useful file delete न हो जाए।

7. Background Apps:

इसी तरह आपके सिस्टम के अंदर बहुत सारे background apps जो run होते रहते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं होती है जिसको हम बहोत कम use करते है. Background apps में क्लिक करेंगे तो जितने भी background apps running है उनकी list मिल जाती है। जिस app की आपको जरूरत नहीं है उसको आप off कर सकते है. जिससे स्पीड जो है कम्प्यूटर बहुत अच्छी है तो इसको आप यूज कर सकते हैं अपनी स्पीड को बढ़ाने के अंदर.

8. Stop Apps:

कभी कभी काम करते हुए हमारा सिस्टम स्टक हो जाता है काम नहीं करता है तो वो कैसे देखेंगे, कौन सा app है तो यहां टास्क मैनेजर मिलता है. टास्क मैनेजर के अंदर आप इसको maximize करेंगे तो यहां आपको पूरा अच्छा सा चार्ट मिल जाता है कि कौन सा एप्लीकेशन CPU use कर रहा है. कितना और कौन सा application GPU कितना use कर रहा है। जो भी आपका application problem कर रहा है. तो उसको आप stop या pause कर सकते हैं।

9. Disk Cleanup:

इसी तरह Disk Cleanup है इसकी भी बहोत जरूरत है क्योंकि हमारे डिस्क के अंदर बहुत सारी ऐसी temp file और unwanted file store होती रहती हैं. Windows button पर click करेंगे और टाइप करे Disk Cleanup तो एक डायलॉग बॉक्स आएगा यहां पर आप drive select कर सकते हैं. यहां से बेसिकली हम C: को clean करते है क्योकि इसमें ही ज्यादा files होती है.

अगर हम अपने सिस्टम को टाइम टू टाइम आपरेट करते रहते हैं तो इसको भी टाइम टू टाइम क्लिन करते रहिए क्योंकि जितने भी दूसरे पुराने update थे सब यहां temporary file के अंदर आ जाते हैं. Disk Cleanup की मदद से आप जोभी temp files है आसानी से आप डिलीट कर सकते हैं. इससे भी आपके सिस्टम डेटा की स्पीड काफी हद तक असर पड़ता है।

10. Delete Temp Files:

यहाँ पर आप specially temp file को delete कर सकते हैं। इसके लिए आपको search bar में type करो %temp% और enter कर देना है. अब temp folder open होजायेगा. इस तरह की files create होती रहती है और आप उनको select करके delete कर सकते है. लेकिन delete करने से पहले एक बार चेक करले क्युकी कुछ temp files system के लिए जरुरी होती है.