क्यों Emoji का रंग होता है पीला? आज ऐसा मार्किट देखने वाली हैं, जहां पर चोरी करना लीगल है और क्या कभी आपने सोचा है कि ट्रक का एक टायर उठा हुआ क्यों होता है. ऐसे ही shocking Facts in Hindi को जानने के लिए article को पढ़ते रहना लास्ट तक. हालही में एक Facts Only YouTube channel में interesting facts का विडियो सामने आया जो आप कोभी पसंद आयेगा।

Facts in Hindi

Fact No. 13

आपको जानकर बहुत हैरानी होगी इसके बारे में की जब हम जन्म लेते है. तब हमारे हड्डियों का जो ढाचा होता है. 300 का होता है. यानी की हमारे शरीर में 300 हड्डिया होती है. और 18 साल तक आते-आते शरीर में बदलाव होने के कारण सिर्फ 206 रह जाती है.

Jabra Elite 2 In Ear Bluetooth Truly Wireless Earbuds With 21 Hours Of Battery, 2 With Mic Clear Calls, Rich Bass And Comfortable Fit - Dark Grey
  • Unique sound experience: The ergonomically...
  • Long life noise control: For optimal on the go...
  • Impeccable call quality: Our compact earbuds with...
  • Simplicity: Take advantage of the...

Fact No. 12

बैंगलूरू में एक swiggy की डिलिवरी एजेंट ने हाल ही में कैसा काम किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल इस swiggy डिलिवरी एजेंट को एक आर्डर डिलीवर करना था। पर वो बहोत थक गया था डिलीवरी करने के लिए और उसने क्या किया गया की लोकल डिलीवरी ऐप dunzo की मदद ली। जो आर्डर इसे डिलीवर करना था। इसने dunzo डिलीवरी पार्टनर के जरिये वो order डिलीवर करवा दी। मजे की बात ये है कि इसने कस्टमर को फोन करके बताया कि आपका आर्डर मैं दूसरों से डिलीवर करवा रहा हूं। आप प्लीज मुझे फाइव स्टार रेटिंग दे देना. सच में कितने तेजस्वी लोग है संसार में.

Fact No. 11

सभी सपने देखते है लेकिन हमारा सपना देखना उतना ही सच होता है जितना किसी इन्सान को देखना यानी की हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहीं बना सकता है. यही वजह होती है की अगर सपने में हमें कोई चेहरा दिखाई देता है तो इसका मतलब ये होता है की वो चेहरा कही न कही कभी न कभी हमने जरुर देखा है.

Sale
Sony WF-C500 Bluetooth Earbuds with Mic, TWS, Up to 20Hrs Battery-Black
  • Note : If the size of the earbud tips does not...
  • Battery Life - Up to 10hr battery life, total up...
  • Ratings - Splash-proof and sweat-proof with an...
  • Built-In Mic - Easier, clearer hands-free calling

Fact No. 10

दोस्तो आपने लोगों के द्वारा घर, गाड़ियां, जमीन खरीदने के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी ने पूरा का पूरा शहर ही खरीद लिया हो। ऐसे में वर्ष 2010 में अमेरिका के वॉशिंगटन के रहने वाले maddie and neal नाम के इस कपल ने wauconda नाम के इस छोटे से शहर को 3,60,000 डॉलर में खरीद लिया था। बाकी शहरों की तरह इस शहर में भी पोस्ट आफिस, गैस स्टेशन, cafe, जनरल स्टोर और personal zip code भी है।

Fact No. 9

जिंदगी ज्यादा जीना सभी को पसंद होता है हर कोई यही सोचता है की वो ज्यादा से ज्यादा जिए लेकिन माना जाता है की दाए हाथ से लिखने वाले लोग बाये हाथ से लिखने वाले लोगो की तुलना में औसतन तक़रीबन 10 से 11 साल ज्यादा उम्र बिताते है यानी की ज्यादा जीते है.

Samsung Galaxy Buds Pro 99% Noise Cancellation, Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds with Mic, Upto 28 Hours Playtime, Black
  • Voice Detect instantly switches from ANC to...
  • 360 Audio for theater-like multichannel sound....
  • IPX7 Water Resistance. Auto Switch to conveniently...
  • True wireless earbuds with Intelligent Active...

Facts in Hindi No. 8

पेड़ों के नीचे paint क्यों किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि पेंट करने से पेड़ में इंसेक्ट नही लगते और पेड़ के ऊपर वाली लेयर फटने या टूटने से बच जाती है। साथ ही जो पेड़ को कलर किया जाता है, वह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंदर आता है जिसका मतलब अब उसे कोई नहीं काट सकता और जो उसे काटता है उसे पनिशमेंट सहना होगा और कई बार ये पेड़ वाइट रंग होने की वजह से रात को लाइट रिफ्लेक्ट करते हैं और इससे रात में स्पेशली हाइवेज में ऐक्सिडेंट होने के चांसेज भी कम हो जाते हैं।

Fact No. 7

आपने natural हार्ट के साउंड को जरूर सुना होगा पर क्या आपको पता कि आर्टिफिशल हार्ट की आवाज कुछ ऐसी होती है।

JBL Tune 130NC in Ear Wireless TWS Earbuds with Mic, ANC Earbuds(Upto 40Db), Customizable Bass with Headphones App, 40Hrs Playtime, Legendary Sound, 4 Mics for Clear Calls, Bluetooth 5.2 (Black)
  • ACTIVE NOISE CANCELLATION: Hear more of what you...
  • UPTO 40 HOURS OF PLAYTIME: Keep the music going...
  • PERSONALIZE WITH JBL HEADPHONES APP: Customize...
  • 4 MICS FOR CRYSTAL CLEAR AUDIO: Enjoy hassle-free,...

Fact No. 6

आपने रग्बी गेम तो देखा ही होगा पर इस गेम का एक और वर्जन भी है जिसे अंडरवॉटर कुछ ऐसा खेला जाता है। पर इसमें एक टीम में सिर्फ छह प्लेयर होते हैं, जबकि एक रीयल रग्बी गेम में 15 प्लेयर्स होते हैं।

Fact No. 5

इस दुनिया में एक ऐसा मार्केट भी मौजूद है जहां पर अगर आप कुछ चोरी करते हुए उस मार्केट का कोई एम्प्लॉई भी देख लेगा तब भी वो उसे कुछ नहीं कहेगा। असल में north west वसालिया के वॉलमार्ट की एक पॉलिसी के अनुसार अगर कोई उससे कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन लोगों का ऐसा मानना है कि अगर वो उस शख्स को दूसरे कस्टमर्स के सामने पकड़ेंगे तो उसका गलत इम्पैक्ट दूसरे कस्टमर्स पर भी पड़ेगा और इसीलिए वो बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कंप्लेंट करके उस चोर को पकड़ वाते है।

Oneplus Nord Buds True Wireless in Ear Earbuds with Mic, 12.4mm Titanium Drivers, Playback:Up to 30hr case, 4-Mic Design + AI Noise Cancellation, IP55 Rating, Fast Charging (Black Slate)
  • The OnePlus Nord Buds will be music to your ears...
  • For the OnePlus Nord Buds, you get to choose how...
  • The flagship-level battery life for the all-new...
  • AI Noise Cancellation audio algorithm delivers...

Fact No. 4

आप एक बार इस इमेज में लिखे टेक्स्ट को पढो जिसके सभी वर्ड्स की स्पेलिंग गलत है। im sure आप इसे पूरी तरह से सही पढ़ लिए होंगे। राइट क्योंकि camrage यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में पता चला कि अगर किसी को अच्छे से एडिटिंग करना आता है तो उसे बोर्ड के फर्स्ट और लास्ट लेटर से बता सकता है कि वो लैटर कौन सा है। नो मैटर बाकी लेटर किस आर्डर में अरेंज हो

Fact No. 3

आप जिस चीज़ की इमेज अपने स्क्रीन में देख रहे हो वो इस दुनिया का सबसे पहला एटीएम मशीन है जो साल 1967 में लंडन में इंस्टॉल किया गया था।

boAt Airdopes 413ANC True Wireless in Ear Earbuds with Active Noise Cancellation, 2 Mics ENx Tech, Signature Sound, Touch Gesture, 20 Hours Playback, ASAP Charge & Ambient Mode(Carbon Black)
  • Active Noise Cancellation- Airdopes 413ANC...
  • Activation- After Ambient Mode, touch either...
  • Clear Voice Calls- It is equipped with our ENx...
  • Drivers- Courtesy the 10mm drivers, Airdopes...

Fact No. 2

अगर आपने कभी truck aur टेलर को ध्यान से देखा होगा तो आपने ये बात तो जरूर नोटिस की होगी कि truck aur टेलर में हमेंशा दो टायर ऐसे होते हैं जो हवा में कुछ ऐसे लिफ्ट हुए होते हैं तो क्या कभी आपने सोचा है कि इनका यूज क्या होता है तो ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि जो xecel इन दोनों टायर को लिफ्ट करता है.

उस ट्रक का ड्राइवर ऊपर और नीचे लिफ्ट कर सकता है और ढहवा इसे तभी हवा में लिफ्ट करते हैं। जब ट्रक में लोड कम हो और जब ट्रक का लोड ज्यादा होता है तब इसे और डाउन कर देते हैं। इससे ट्रक का फ्यूल भी कम वेस्ट होता है और टायर भी ज्यादा दिन तक चलते हैं।

Fact No. 1

क्या आप ने कभी सोचा है ये इमोजी Yellow कलर के ही क्यों होते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन से मिलता-जुलता बनाया गया है. किसी खास रंग के स्किन कलर का इमोजी बनाने पर वो रंग-भेदी भी लग सकता है, इसलिए इन्हें पीले रंग का बनाया गया है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीला नजर आता है, इसलिए इमोजीज का रंग पीला रखा गया है.

जबकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि पीला रंग खुशी का प्रतीक होता है, इसलिए इस रंग में इमोशंस ज्यादा अच्छे से व्यक्त होते हैं. Face with Tears of Joy दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और पसंदीदा इमोजी है. वहीं, Heart Emoji को दूसरा और Heart Eyes Emoji को तीसरा स्थान मिला है.

SaleBestseller No. 1
Portronics MODESK Universal Mobile Holder Stand with Metal Body, Anti Skid Design, Light Weight for All Smartphones, Tablets, Kindle, iPad(Black)
  • MoDesk - a Premium Quality Mobile Holders for your...
  • MoDesk is a Aluminum + ABS metallic body desk...
  • It has angular design which gives perfect viewing...
  • The antiskid silicon pads on the body prevents...
SaleBestseller No. 3
OnePlus Pad Go 28.85cm (11.35 inch) 2.4K 7:5 Ratio ReadFit Eye Care LCD Display, Dolby Atmos Quad Speakers,Wi-Fi Only, 8GB RAM 128 GB ROM Expandable Up-to 1TB, Twin Mint Colour
  • [Outstanding Display]: 2.4K 2408x1720 Ultra-High...
  • [Awesome Audio]: OnePlus omnibearing sound with...
  • [Seamless connectivity]: Wifi with cellular data...
  • Ram Memory Installed Size: 8GB; Battery Capacity:...

Last update on 2025-02-16 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API