Windows operating system में task manager को तो आप सब जानते होंगे। अगर कोई application windows में हैंग करता है तो टास्क मैनेजर बहुत ही काम का साबित होता है। आज की स्थितियों में आपको टास्क मैनेजर की कुछ ऐसे फीचर्स बताने वाला हूं जो शायद आपको नहीं पता होगा। आज इस article को शुरू करते हैं. सबसे पहले बात करते हैं टास्क मैनेजर कम कैसे उपयोग करेंगे।

1. How to Open Task Manager:

सबसे common हैं control + alt + delete को press करते हैं जिससे विंडोज की जो सिक्युरिटी स्पीड में आजाता है उसके बाद आप task manager select कर लेते हैं। पर इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं। एक और method हे Control + Shift + Esc करना जिसे टास्क मैनेजर ओपन हो जाती है। इसके अलावा भी आप keyboard से Windows + X press कर सकते हो जिससे power user menu ओपन होगा। अब आप चाहो तो mouse से task manager में क्लिक कर सकते हो या फिर कीबोर्ड से भी.

How to Open Task Manager

आप down arrow key को प्रेस करके टास्क मैनेजर सिलेक्ट करके open कर सकते हो। दोनों ही तरीका काम करेगा। इसके अलावा एक और तरीका है. मान लीजये कि कंप्यूटर में कोई keyboard working नहीं है तब कैसे टास्क मैनेजर को ओपन करोगे। तबभी इस case में बहुत ही आसान है। आप आज जो taskbar हे windows की वहां पर right click कीजिए टास्क पर जो खाली जगह है वहा right click कीजिए आप देखोगे टास्क मैनेजर करके एक ऑप्शन है आप इसमें क्लिक कर दीजिए और टास्क मैनेजर ओपन हो जाएगा।

2. How to Open Task Manager if Computer Freeze:

अगर आपका computer जो full screen application से या फिर game से अगर कभी फ्रीज हो जाता है या फिर हैंग कर जाता है तो टास्क मैनेजर को यूस करने में बेहद तकलीफ होती है टास्क मैनेजर इस तरह के फ्रोजन एप्लिकेशंस और गेम्स के ऊपर ओपन नहीं होता तो इस चीज़ का भी सल्यूशन है आप task manager में जाइए और options में जाइए और select करए always on top. इससे कोई भी एप्लीकेशन ओपन रहे उसके उपर ही task manager ओपन होगा।

जैसे कि आप सभी जानते हो कि टास्क मैनेजर हम क्यों open करते हैं जब कोई application freeze होजाती है तभी हम टास्क मैनेजर को ओपन करते हैं पर एप्लिकेशन क्यू फ्रीज हुई है। ये भी टास्क मैनेजर आपको दिखा देता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि अप्लीकेशन फ्रीज नहीं हुआ है तो कोई बैकग्राउंड में काम कर रहे हैं इस वजह से आप उस एप्लीकेशन को एक्सेस नहीं कर पाते हो और आपको लग है कि एप्लीकेशन फ्रीज हो गई है।

ऐसा बहुत बार होता है तो अगर ऐसा है तो टास्क मैनेजर आपको बता देगा कि अप्लीकेशन क्या काम कर रहा है या फिर फ्रीज होगा या नहीं. इस इन्फर्मेशन को चेक करने के लिए आप सिंपली जाइए details tab में इसके बाद किसी भी एप्लिकेशन के बारे में आपको जानकारी चाहिए। उसमें राइट क्लिक करके analyses wait chain में click कीजिए। यह सबको पता चल जाएगा कि अप्लीकेशन hang हो गई है या फ्रीज हुई है।

3. How to Restart Windows Explorer from Task Manager:

windows की बहुत सारे UI elements windows explore पर dependent हैं। जैसे कि start menu या फिर file explorer वगैरह। तो अगर start menu में कोई दिक्कत आ रही है या फिर file explorer में कोई दिक्कत आ रही है तब सिंपली टास्क मैनेजर में processor tab में जाइए। इसके बाद windows explorer में राइट क्लिक कर दीजिए और कीजिए स्टार्ट।

ध्यान रखें इससे कोई एप्लिकेशन बंद नहीं होगा जो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है वो बंद नहीं होगा। सिर्फ उन कुछ UI elements ही बंद होगा और वापस से चालू हो जाएगा। कुछ टाइम ले सकता है आपके कंप्यूटर स्पीड पर depend करता है और चालू हो जाएगा वापस सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा। अगर कोई दिक्कत आ रही थी तो भी फिक्स हो सकती है.

4. How to Monitor Realtime Computer Usage from Task Manger:

टास्क मैनेजर के जरिए आप अपने कंप्यूटर में लगा हुआ जो सीपीयू है जो रैम है जो स्टोरेज डिवाइस से जो जीपीयू है इसकी यूसेज देख सकते हैं। पर क्या आपको पता है कि आप इनको रियल टाइम में भी मॉनिटर कर सकते हैं। मतलब सभी डीटेल्स ऐप्लिकेशंस के ऊपर डिस्प्ले होगा। आप चाहे कोई भी एप्लिकेशन खोलें ये इन्फर्मेशन सब कुछ ऊपर से display होगा। साथ ही अगर कोई individual component की graph देखना चाहते हो constantly आप उसका ग्राफ को मॉनिटर करना चाहते हो तो भी पॉसिबल है तो ये कैसे करते हैं वो मैं आपको बता देता हु.

अगर आपको सभी कंपोनेंट्स की यूसेज को monitor करना है तो इसके लिए सबसे पहले आप टास्क मैनेजर की performance tab में आइए और लेफ्ट साइड में right click कीजिए और यहां से summary view को सिलेक्ट कर दीजिए। अब कोई भी application करो उसके ऊपर सारे से कंपोनेंट्स की usage डिस्प्ले होगा। अगर किसी component की graph देखना चाहते हो.

For example अगर आप को CPU usage को देखना है तो यहां से CPU select कर दीजिए उसके बाद अब ग्राफ पर राइट क्लिक कीजिए और ग्राफ समरी choose कर दीजिए। बस अब ग्राफ show करेगा। आप चाहे कोई भी एप्लीकेशन ओपन करो उसके ऊपर graph show करेगा। आपको टास्क मैनेजर की जो ऑप्शन है always on top को choose करके रखनी है। वरना ग्राफ वगैरह ये प्रोग्राम्स की ऊपर शो नहीं करेगा और performance tab की जो बाकी के फीचर है वो में आपको बता देता हूं.

5. Features of Performance Tab:

आप performance tab से देख सकते हैं कि कंप्यूटर कितने टाइम के लिए use हुआ है। कौन सा CPU है RAM कितना है RAM की frequency कितनी है कौन सा GPU है सब कुछ आप देख सकते हो साथ ही साथ कौन सा स्टोरेज है। स्टोरेज कितना यूसेज हो रही है उसका read speed क्या है। या फिर ये use हुई या फिर नहीं। या फिर network और network की स्पीड कितना मतलब कितनी स्पीड में डेटा अपलोड या डाउनलोड हो रहे सब कुछ आप देख सकते हो।

6. How to Know Services And Programs of Task Manager:

टास्क मैनेजर में हम बहुत बार ऐसे प्रोग्राम्स को देखते हैं या फिर ऐसे सर्विसेस को देखते हैं इसके बारे में हमें नहीं पता होता तो हम ये लगता है कि ये कोई मैलवेयर तो नहीं है कोई माइनिंग software तो नहीं है जो हमारे कंप्यूटर की resourses को ocupy कर रहा है. इसको चेक करने का बहुत ही आसान तरीका है। Services हो या programs हों इनमें हम सिंपली राइट क्लिक कीजिए उसके बाद search online क्लिक कीजिए। इससे उस प्रोसेस के बारे में या फिर उस सर्विस के बारे में आपको इंटरनेट से पता चल जाएगा।

7. How to Know Location of Programs from Task Manager:

टास्क मैनेजर में जितने भी programs run होता हुआ दिख रहा है storage device में है किस लोकेशन में है वो आप चेक कर सकते हो। इसके लिए आपको process tab में जाना है और किसी भी एप्लिकेशन की लोकेशन जाननी है उसमें राइट क्लिक कीजिए open file location में क्लिक कीजिए। इससे आप उस फोल्डर में चले जाएंगे जहां पे program insalled है.

Conclusion

आप टास्क मैनेजर में यह सेट कर सकते हैं कि जबभी टास्क मैनेजर ओपन होगा तो कौन से टैब में ओपन होगा। इसके लिए आपको options में जाना है। उसके बाद set default tab पर क्लिक करना है और यहां से जिसे भी टैब का चाहते हैं तो सबसे पहले open हो उसको सेलेक्ट करना है और काम बन जाएगा। इसके बाद जब भी आप टास्क मैनेजर ओपन करेंगे तब उसी टैब में ओपन होगा जो आपने सेट किया है।

इसके अलावा भी टास्क मैनेजर में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जो मुझे लगता है अपने इम्पोर्टेंट नहीं है। इसलिए मैंने इस article में include नहीं किया है। इन फीचर्स के अलावा भी अगर आपको कुछ और फीचर्स पता है जो किसी के लिए इम्पोर्टेन्ट हो सकती है तो हमें comment section शेयर कीजिएगा।