फिल्मों का हमसे गहरा नाता है तभी तो ज़माना बदलने के बाद भी फिल्मों से हमारा साथ नहीं छूटा है। आज भले ही Most Earning Movies पहले से अलग तरह की और अलग तरह से बनाई जाती है लेकिन उनके प्रति क्रेज आज भी बना हुआ है। मूवीज हिट और सुपरहिट होती हैं क्योंकि हम उन्हें देखते हैं और उनमें अपनी लाइफ को ढूंढा करते हैं। विलेन हारे तो खुश होते हैं और हीरो मात खाए तो गहरी निराशा महसूस करने लगते हैं।
किसी लवस्टोरी की happy ending हो तो हम थिएटर से खुश होकर बाहर निकलते हैं जबकि sad ending होने पर कई दिनों तक हम भी sad ही feel करते हैं। इतना गहरा रिश्ता है हमारा मूवी से। इसीलिए आज इस article पर क्यों न मूवीज की बात की जाए। वो भी ऐसी मूवीज की जो वर्ल्ड की मोस्ट अर्निंग मूवीज हों. हम बात करते हैं सबसे पहले World’s Top 10 Most Earned Movies के बारे में.
10. Avengers:
Avengers Age of Ultron साल 2015 में आई Avengers movie most earning movies की लिस्ट में नंबर 10 पर है। इसके डायरेक्टर थे Joss Whedon और इसकी स्टारकास्ट थी robert dowaney, chrysamsworth, mark ruffalo को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस 1.405 billion dollar रहा था।
9. The Lion King:
इस फिल्म को देखने के लिए हर घर से बच्चे पहुंचे और with family देखी गई इस मूवी को बहुत पसंद किया गया। इसके डायरेक्टर थे John Favreau और इस फिल्म की impressive voice cast थी Donald Glover SethRogen, chiwetelEjiofor, Beyonc. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस 1508.5 billion dollrs रहा।
8. Fast & Furious 7:
साल 2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 वर्ल्ड मोस्ट अर्निंग मूवीज में नंबर 8 पर है। इसके डायरेक्टर थे James Wan और स्टारकास्ट थी Vin Diesel, Paul Walker, Dwayne Johnson, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson. इस ऐक्शन फिल्म को बहुत पसंद किया गया है और इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रहा 161.516 billion dollar.
7. Marvels The Avengers:
साल 2012 में आई फिल्म मार्वल द एवेंजर्स नंबर 7 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। धरती को बुराई से बचाने के लिए सुपर हीरोज का एक साथ मिलकर लड़ना ऑडियंस को बेहद पसंद आया। ये फिल्म साल 2012 की highest crossing film बन गई। इस फिल्म के डायरेक्टर थे Joss Whedon और इस फिल्म की स्टारकास्ट थी। Robert Downey Jr., Chris Evans, Mark Ruffalo, Chris Hemsworth, Scarlett Johansson. इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रहा 1.519 billion dollars.
6. Jurassic World:
फिल्म जुरासिक वर्ल्ड इस लिस्ट में नंबर 6 पर है। इसके डायरेक्टर थे Colin Trevorrow और इसकी स्टारकास्ट थी। Chris Pratt, Bryce Dallas Howard, Vincent D’Onofrio, Ty Simpkins, Nick Robinson, Irrfan Khan. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रहा 1.672 billion dollars.
5. Avengers Infinity War
साल 2018 में आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस फिल्म के डायरेक्टर थे Anthony Russo और Joe Russo और इस फिल्म की स्टारकास्ट थी। Robert Downey Jr, Charis Hemsworth, Mark Ruffalo, Scarlett Johansson. इस सुपरहिट फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रहा 2.048 billlion dollars.
4. Star Wars; The Force Awakens :
साल 2015 में आई फिल्म स्टार वार्स द फोर्स वैक्स वर्ल्ड मोस्ट अर्निंग मूवीज की लिस्ट में नंबर 4 पर है। इस फिल्म के director के थे J. J. Abrams और स्टारकास्ट थी Harrison Ford, Mark Hamill, Carrie Fisher, Adam Driber, Oscer Isaac. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रहा 2.068 billion dollars.
3. Titanic:
साल 1997 में आई मूवी टाइटैनिक इतने साल बाद भी वर्ल्ड मोस्ट अर्निंग मूवीज में नंबर 3 पर जगह बनाए हुए है। यह एक American epic romance and disaster movie मूवी थी जिसे डायरेक्ट किया था James Cameron ने। रियल स्टोरी और फिक्शन के कॉम्बिनेशन से बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने सर आखो पर बिठाया। इस फिल्म के लीड स्टार्स से Leonardo DiCaprio और Katie Winslet इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर collection रहा 2.1875 billion dollars.
2. Avatar:
साल 2009 में आई फिल्म अवतार वर्ल्ड मोस्ट अर्निंग मूवीज की लिस्ट में नंबर 2 पर बनी हुई है। इस साइंस फिक्शन फिल्म के डायरेक्टर राइटर और प्रड्यूसर James Cameron थे और इस फिल्म के स्टारकास्ट Sam Worthington, Zoe Saldana, Stephen Lang, Michellle Rodriguez, Sigourney Weaver. एकदम अलग थीम पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा और इसी का नतीजा है कि अभी तक ये फिल्म टॉप टेन में नंबर टू की पोजिशन लिए हुए है। इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रही 2.7897 billion dollars.
1. Avengers End Game:
साल 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स एंड गेम वर्ल्ड मोस्ट अर्निंग मूवीज में नंबर 1 की पोजिशन पर कायम है। इस अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म के डायरेक्टर थे Anthony Russo और Joe Russo. यह सुपर डुपर हिट फिल्म मार्वल कॉमिक्स सुपरमैन टीम द एवेंजर्स पर बेस्ड है और ये फिल्म 2012 में आई देवेन एजर्स 2015 में आई द एवेंजर्स और 2018 में आई एवेंजर्स इनफिनिटी वार का सीक्वल है। इस फिल्म के स्टारकास्ट हैं. Robert Downey Jr. Chris Evans, Mark Ruffalo, Chris Hemsworth, Scarlett Johansson. इस नंबर एक पर फिल्म का वुडवर्ड बॉक्स ऑफिस पहुँच रहा 2.7960 billion dollars.
Conclusion:
आज आपने कुछ ऐसे article के जरिए वर्ल्ड की टॉप मूवीज़ के बारे में जाना है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है और शायद यही टॉप जैन मूवीज में आपकी फेवरिट मूवी शामिल हो। इनमें से बहुत सी मूवीज आपने देखी भी होगी और वो भी कई बार और आपको ये जानकारी बेहद पसंद आई होगी और इंटरेस्टिंग भी लगी होगी। आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और इनवेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे website को bookmark कर लीजिए ताकि हर नई और इनोवेटिव जानकारी।