पैसे उधार देने वाले तो काफी apps हैं. अगर आपको इंटरनेट का डेटा उधार लेना हो तो, Jio New Offer ने एक ऐसा feature launch किया है जिसमें आप 5GB तक का डेटा उधार ले सकते हैं। इस article में आपको डेटा उधार लेने का और उसको पे करने का कंप्लीट प्रोसेस दिखाने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं। इमरजेन्सी डेटा लेने के लिए आपको जाना होगा माई जियो app में। इसमें आप लेफ्ट साइड में three lines पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया ऑप्शन मिल जाएगा।

Table of Contents

Jio New Offer:

Emergency Data Loan आप इस पर क्लिक करेंगे इसमें आप 1GB में 5 vouchers तक उधार ले सकते हैं। Proceed पर क्लिक करेंगे आपके लिए जितने वाउचर्स अवेलेबल हैं वो आप यहां देख सकते हैं। डेटा लेने के लिए get emergency पर क्लिक करेंगे. आपके सामने आपका मोबाइल नंबर, डेटा बेनिफिट्स, और वैलिडिटी आ जाएगी। Activate now पर क्लिक करके आप इसको एक्टिवेट कर सकते हैं। आपने जो भी प्लान लिया हुआ है उस प्लान की वैलिडिटी तक इस डेटा की वैलिडिटी भी रहेगी।

Jio New Offer

For example अगर आपने दो महीने का रिचार्ज कराया हुआ है तो इस डेटा की वैलिडिटी भी अगले दो महीने तक रहेगी. दोबारा से डेटा लेने के लिए get emergency data पर क्लिक करेंगे activate करेंगे तो डेटा आपके एकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। आपने जो भी डेटा लिया हुआ है वो आपके सामने show हो जाएगा. उसको क्लियर करने के लिए आप clear due पर क्लिक करेंगे आपके सामने payment options आएंगे। किसी भी तरीके से आप pay कर सकते हैं.

इसके बाद फिर से इमरजेंसी डेटा लोन में जाएंगे proceed करेंगे तो आप यहां देख सकते हैं जो due था वो हमने क्लीयर कर दिया है. फिर से हमारे पास 5 vouchers available है। इस तरह से जब भी आपको इमरजेंसी में डेटा की जरूरत पड़े आप यहां से उधार ले सकते हैं। इसकी वैलिडिटी आपके प्लान की वैलिडिटी तक ही रहेगी और इसको आप बाद में pay कर सकते हैं जैसे मैंने आपको पे करके दिखाया है।

Conclusion:

जो डेटा आपने लिया हुआ है उसको देखने के लिए करंट प्लान पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका करंट प्लान और साथी जो डेटा आपने लिया हुआ है वह आ जाएगा। इस तरह से जब भी आप कोई Jio New Offer इमरजेंसी में डेटा की जरूरत पड़े तो आप डेटा उधार ले सकते हैं और इसके बाद आप उसको pay भी यहीं से कर सकते हैं।