Department of Telecommunications यानी दूर संचार विभाग ने एक portal launch किया है जहां से आप check कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने active SIM card चल रहे हैं यानि की कितने numbers आपके नाम पर active है। ये काफी important चीज है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि आपके नाम पर कितने नंबर्स चल रहे हैं। अगर कोई नंबर ऐसा होता है जो आपने नहीं लिया लेकिन आपके नाम पर चल रहा है तो आप इसी पोर्टल से उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इस article हम आपको दिखाने वाले है कि आप कैसे चेक करेंगे कि आपके नाम पर कितने नंबर्स चल रहे हैं।
How To Check Active SIM card Process:
1. आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं ये चैक करने के लिए आपको TAFCOP portal पर जाना होगा। इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे।
2. आप कोई भी एक मोबाइल नंबर enter करेंगे जो आपके नाम पर है। इसके बाद request OTP पर click करेंगे.
3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP send जाएगा। OTP डालकर validate पर क्लिक करेंगे.
4. आपके सामने सभी नंबर्स आ जाएंगे जो आपके नाम पर चल रहे हैं। इस तरह से आपको लिस्ट मिल जाएगी।
अगर ये सभी नंबर्स आपके हैं तो आपको कोई भी action लेने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर इसमें से कोई नंबर ऐसा है जो आपका नहीं है या पहले use करते थे अब उस नंबर को आप use नहीं करते तो आप यहीं से उसकी report कर सकते हैं। रिपोर्ट करने के लिए आप नंबर को select करेंगे। इसमें आप choose कर लेंगे किस तरह की रिपोर्ट आपको करनी है। जैसे कि अगर यह आपका नंबर नहीं है तो आप पहला option choose कर लेंगे ‘this is not my number’
Read also: How to Speedup Laptop or Computer in Hindi
लेकिन अगर ये नंबर आपका है और आप इसको भी यूज नहीं करते तो आप choose कर लेंग Not required. इसके बाद यहां पर आप अपना नाम डाल देंगे जिस नाम पर ये SIM है. कुछ states में जैसे ही आप नंबर को सिलेक्ट करते हैं तो नाम automatic आ जाता है। इसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना है तो आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी। जैसे की आप देख सकते हैं रिपोर्ट सबमिट हो गई है और एक reference number generate हो गया है। इसको आप कॉपी करके रख लीजिए।
इसके बाद बाद में कभी भी अपनी रिपोर्ट का status track करने के लिए आप इसी तरह से mobile number और OTP डालकर login करेंगे। इसके बाद आपको रिपोर्ट नंबर डालना है और ट्रैक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने status आ जाएगा। जैसे की आप देख सकते हैं और आप इसको कैंसिल भी कर सकते हैं। आपकी रिपोर्ट पर जो भी action लिया जाता है वो आप यहां स्टेटस में देख सकते हैं। इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं और अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो आप उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।