आज हम बात करेंगे Keyboard Shortcuts के बारेमे जोकि आपको help करेगा अपना काम जल्अदी से पूरा करने में या आपको बार बार mouse की जरुरत नहीं पड़े गी। आप कंप्यूटर्स में काम करते हो तो आपकी productivity बढ़ाएगा बहुत ज्यादा आपका टाइम बचा पाएंगे। 10 अलग अलग keyboard shortcut आपको बताने वाले है जिसमे आप रोज अपना routine काम करने या कोई भी work करते समय use कर सकते है।
1. Windows Explorer Shortcut:

सबसे पहले हम बात करते है windows + E दबाइए तो आप का file manager या my computer open हो जाएगा। आप कोई file access करने या आपकी drive open ओपन करने के लिए easily use कर सकते है।
2. Windows Minimize All Tabs Shortcut:

आप कुछ काम कर रहे हों और कोई आता जाता है और आपकी जो screen या windows है जो भी काम कर रहे हो वो आपको दिखाना नहीं है किसी को तो आप शॉर्टकट में windows + D से जो भी multipule windows आपके होंगे वो सभी minimize कर पाएंगे. सीधा जो भी desktop screen है वो आ जाएगा जो भी window या tabs open थे वो सब minimize हो जाएंगे.
3. Windows Align Instances Shortcut:

अगर आप windows key दबाई और up arrow होता है वो press करेंगे तो आप जोभी window या tab पर काम कर रहे हो वो maximize हो जायेगा। अगर आप windows + down key दबाई तो minimize हो जायेगा आपका current window. अब आपको mouse वगैरह use करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ windows up या down कीजिए या फिर windows + D दबाइए तो सीधा desktop पर आजाएंगे.
4. Windows Split Screen Shortcut:

अब अगर आप windows + Left arrow / Right arrow दबाएं तो आपकी जो विंडोज screen है वो split हो जाती है। दो window आपको मिलेंगे। मतलब आप multi tasking कर पाओ गे। दो स्क्रीन आपको एक ही डेस्कटॉप के ऊपर चाहिए तो आप easily कर पाओगे। इसकी वैसे वक्त भी बहुत बचता है automatically resize हो जाते हैं और side by side आजाते है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। Time saving important है और उसे अपनी productivity बढ़ा सकते है.
5. Create New Folder Shortcut:

अगर आपको folders create करने है तो ये मालूम होगा आपको लेकिन folders quickly create करने है तो ctrl + shift + N दबाइए और आपका नया folder बन जायेगा. उसके बाद आप को उस folder rename करना है अपने काम के मुताबिक.
6. Windows Multiple Instances:

अगर हम बात करे alt + tab की तो ये आपके tabs easliy switch करने में help करता है. आपको अलग अलग जो instances होते हैं वो आप switch कर Multiple Instances होंगे तो आप tab दबा के आप जहां भी चाहिए उधर आप जा सकते हो. लेकिन अगर आपके 6/7/8 instances चालू है और आपको सबमें देखना है क्या चल जाए तो windows + Tab दबाइए तो आपके पास एक rectangular icons आ जाएंगे और जो भी आप कर रहे वो काम सभी एक single screen के ऊपर आपको दिखेगा। मैं ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता हूं क्योंकि multipul windows मेरे open होते बहुत सारी अलग अलग चीजें करता रहता हु तो मेरे लिए ये काफी help करता है और मेरा time भी waste नहीं होता important window ढूंढने में.
7. Windows Snipping Tool Shortcut:

हम quickly screenshot लेने केलिए हम snipping tool इस्तेमाल करते है या rectangular, freeform इस्तेमाल करते है और निकाल लेते है. लेकिन अगर आप को advance screenshot निकाल है तो windows + shift + S दबाइए आपको जैसी चाहिए वैसी स्क्रीनशॉट आप ले पाओगे। सिर्फ rectangular, freeform या round या square भी चाहिए ये सब कुछ कर पाएंगे. Advance control मिलता है आपको स्क्रीनशॉट के ऊपर.
8. Windows Historical Keyboard Shortcut:

ये clip board होता है crtl c आप जो करते हो और कॉपी जो होता है वो जो clipboard है और आपको इसका historical clipboard भी अगर चाहिए इसका मतलब आपने चार पांच घंटे पहले कुछ text जो है वो कॉपी किया होगा वो भी आप अभी paste कर पाएंगे। इसके लिए आपको Windows + V historical clipboard open करना है और जोभी चाहिए वो आपको choose करके paste करना है. ये उन्हें तो बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा जो बार बार copy और paste करते है।
9. Windows Emoji Shortcut:

अगर आप मेसेजिंग वगैरह बहुत करते हो चैटिंग वगैरह बहुत करते हो। आपको इसका बहुत फायदा होगा। अगर आप windows + ;(semicolon) दबाइए तो emoji का panel आजायेगा तो उसमेसे आप choose कर सकते है। या फिर आप windows + .(period) दबाइए तो भी emoji panel open होगा इस से आप जल्द ही कोई भी emoji का use अपने article या chatting में कर पाएंगे।
10. Windows Lock/Switch Account Shortcut:

अगर आप computer में काम कर रहे हो और आपको system lock करना है और बहार जाना है तो आप windows + L use करके अपने windows को quickly lock करसकते है. अगर आप अलग अलग accounts या user है तो उसे भी switch कर पाओगे आसानी से।