आज हम बात करने वाले हैं windows 10 के app store में आनेवाले error के बारे में. कभी कभी ऐसा होता है कि हम जब Microsoft App Store को open करते हैं तो ये तो open हो जाता है लेकिन जब हम कभी कोई ऐसा application download करते हैं या update करते हैं तो वह queue में लगा रहता है लेकिन वह download या update नहीं होता है।

आप download या file manager में जाएंगे तो पड़ा रहेगा उसमें दिखाएगा फिर कुछ देर के बाद वो error आजाता है. अगर आपको कुछ ऐसा प्राब्लम आता है तो आप कैसे इसको फिक्स करेंगे। तो इसी के बारे में आज बताएंगे इस article में। हम आपको दो तीन इसके reason बताएंगे जिसकी वजह से हो सकता है ताकी आप जान सको आपके सिस्टम में क्या प्राब्लम है।

1. Date & Time:

Date & Time

सबसे पहला जो reason होता है वो होता है यहां पे time और date के बारे में अगर आप भी time, date और location सही नहीं है. अभी आप जहा पे use कर रहे हैं तब ये प्रॉब्लम आ सकती है तो कैसे इसको fix करेंगे. आप windows के setting में जाएगा। Setting में आने के बाद यहां पे आपको time & language इसको open करेंगे। यहां पर सबसे पहले region और आप जहा पर हे वहा का region select कर लीजये। उसके बाद date & time को automatic रखिएगा। उसके बाद भी आपके app store में error आता है तो आपको app store को reset करना होगा.

2. Reset App Store:

Reset App Store

आपको search करना है reset default apps इसको open करेंगे। इसके बाद नीचे आएंगे तो यहां पर मिल जाएगा Microsoft store इसमें क्लिक करेंगे यहां पे uninstall और move का option hide रहेगा। ये default Microsoft है तो इसको remove नहीं कर सकते. Advance option में जाने के बाद नीचे आपको मिल जाता है repair और दूसरा मिलजाता है reset तो अगर error आता है तो repair भी कर सकते हैं उसके बाद आप इसको reset कर लीजिएगा. हो सकता है कि कोई इसके अंदर setting पर error होगी तो रिसेट के बाद automatic recover जो होती है।

3. Microsoft App Store WS Reset:

Microsoft App Store WS Reset

इसके बाद भी अगर windows 10 के app store में आपका error सही नहीं हो रहा है तो आपको search में जाना होगा। यहां search करेंगे WS Reset तो यहां पे windows store का rest panel open हो जाएगा। जैसे WS Reset open करेंगें एक स्क्रीन ओपन होगी यहां पे आपको wait करना होगा। ये automatic windows store को रीसेट कर देगा। आपको कुछ नहीं करना जब तक tab automatic close नहीं हो जाते तब तक आपको थोड़ा वेट करना पड़ेगा।

4. Windows PowerShell:

Windows PowerShell

इसके बाद एक और तरीका है उसको भी आप apply कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका windows store काम कर रहा है की नहीं. इसके लिए आपको सर्च बार में जाना होगा। यहां पर आपको सर्च करना होगा windows PowerShell को open करेंगे और यहां पे ये code –

𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫𝐒𝐡𝐞𝐥𝐥 -𝐄𝐱𝐞𝐜𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲 𝐔𝐧𝐫𝐞𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭𝐞𝐝 -𝐂𝐨𝐦𝐦𝐚𝐧𝐝 “& {$𝐦𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭 = (𝐆𝐞𝐭-𝐀𝐩𝐩𝐱𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 𝐌𝐢𝐜𝐫𝐨𝐬𝐨𝐟𝐭.𝐖𝐢𝐧𝐝𝐨𝐰𝐬𝐒𝐭𝐨𝐫𝐞).𝐈𝐧𝐬𝐭𝐚𝐥𝐥𝐋𝐨𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 + ‘𝐀𝐩𝐩𝐱𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭.𝐱𝐦𝐥’ ; 𝐀𝐝𝐝-𝐀𝐩𝐩𝐱𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 -𝐃𝐢𝐬𝐚𝐛𝐥𝐞𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐌𝐨𝐝𝐞 -𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 $𝐦𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭}”

apply करना है और enter press करना है। जैसे ये code apply होगा ये आटोमेटिक जितने यहां Microsoft के app store के packages होंगे उनको reset कर देगा. आपका windows 10 का app store काम करने लगेगा. इसको आप यहां पे करने के बाद आटोमेटिक इसको रीसेट कर देगा तो इन सब method को यूज करके आप windows app store आसानी से download कर सकते हैं।