आज हम आपको paytm में Train Ticket Booking करने का complete process दिखाने वाले है। Paytm में ट्रेन का टिकट बुक करना, cancel करना, डाउनलोड करना और एक नया IRCTC account create करना बहुत आसान है। IRCTC app के compare में यह काफी अच्छा है जो कि इस article को पढने के बाद आप समझ जाएंगे।
1. How to Book Train Ticket on Paytm:
Paytm में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप नीचे स्क्रॉल करेंगे ticket booking में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा train tickets. इस पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपको बुक टिकिट पर क्लिक करना है। इसमें आप station choose करेंगे किस स्टेशन से आप journey start करना चाहते हैं। आप चूज कर लेंगे इसके बाद आपको destination city or station का नाम डालना है जिस स्टेशन तक आप जाना चाहते हैं उसका नाम आप यहां पर डाल देंगे। नीचे आप date select करेंगे किस date का आप टिकिट बुक करना चाहते हैं।
आप यहां calendar पर क्लिक करके calendar से कोई भी date select कर सकते हैं। जिस date का आपको टिकिट बुक करना है। इसके बाद search trains पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने trains list आ जाएंगे जो इस स्टेशन से उस स्टेशन तक जाती है। इसमें आपको ट्रेन का नाम और नंबर मिल जाएगा। साथ ही आप टाइमिंग देख सकते हैं. आपके स्टेशन से कितने बजे शुरू होगी और जिस स्टेशन पर आपको जाना है वहां किस टाइम पहुंच जाएगी और journey का total time कितना रहेगा।
अगर seat available होगी तो लिखा हुआ आएगा Available और अगर waiting में होगी तो waiting लिखा हुआ आएगा और अगर available नहीं होगी तो not available लिखा हुआ आएगा. जिस class में भी आपको बुक करना है वो choose कर लेंगे। जैसे अगर आपको sleeper class book करना है तो आप sleeper class select कर लेंगे। अगर आपको AC three tier, two tier, first class जो भी आप को बुक करना है वो आप यहां पर चूज कर लेंगे। इसके बाद book पर क्लिक करेंगे। अब आपको IRCTC ID डालनी होगी।
2. How to Create IRCTC New Account:
अगर आपके पास IRCTC ID नही है तो आप create कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे create new use ID पर क्लिक करेंगे। इसमें आप जो भी user ID रखना चाहते हैं वो अब टाइप कर देंगे। Security question पर क्लिक करके कोई भी एक Security question choose करेंगे और उसका answer डालेंगे। इसके बाद continue अपनी कुछ personal details भी fill करेंगे जैसे कि gender first name, last name, marital status, date of birth और नीचे आपको अपनी email ID और mobile नंबर डाल देना है। इसके बाद continue.
इसके बाद आपको अपना address डाल देना है। आप PIN code डालेंगे। इसके बाद post office choose कर लेंगे। इसके बाद signup पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर और email ID पर OTP send की जाएगा। मोबाइल वाला OTP डालेंगे और email वाला OTP डालेंगे। इसके बाद submit करेंगे आपका account successfully create हो जाएगा। इसके बाद आप continue करेंगे। आपको ई मेल मिल जाएगा जिसमें आप अपना user ID और password देख सकते हैं।
Read more: Fastest Way To Learn Anything – 5 Thinking Methods
इसके बाद टिकट बुक करने के लिए आप इसका टिकिट बुक कर रहे हैं उसकी details fill करेंगे। एक पैसेंजर की डिटेल्स add हो चुकी है। अगर आपको और add करना है तो आप add पर क्लिक करके details डाल के done कर देंगे। अगर आपके साथ में कोई बच्चा है जिसके चार साल से कम है तो उसको आप add child पर क्लिक करके add कर सकते हैं। इसके बाद नीचे आपको destination address डालना होगा जिस address पर आप जाने वाले हैं।
3. Add Insurance in Paytm:
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको insurance का option मिल जाएगा। अगर आपको इंश्योरेंस चाहिए तो इसके लिए आपको अलग से 0.49 per person पे करना होगा। train journey में अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसमे आपको इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा। तिस को भी आप add कर लीजिए। इसके बाद proceed to book पर क्लिक करेंगे.
आपके सामने एक summary आ जाएगी कि आप इस ट्रेन का टिकिट बुक कर रहे हैं proceed to pay click करके payment करेंगे। Payment आप UPI debit card, credit card, internet banking से कर सकते हैं। अगर आपके paytm wallet में balance है तो आप उससे भी पेमेंट कर सकते हैं. Payment के बाद आप को redirect करदिया जायेगा IRCTC website पर जहां आप अपना पासवर्ड और captcha डालकर सबमिट करेंगे आपका टिकट successfully book हो जाएगा।
इसके बाद अपना टिकिट डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड टिकिट पर क्लिक करेंगे। आपका टिकिट डाउनलोड हो जाएगा इसको प्रिंट करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि आप ये दिखा सकते हैं ये पूरी तरह से valid है। PDF में आपका टिकेट डाउनलोड हो जाएगा जो कि आप यहां देख सकते हैं। इसको आप किसी को share भी कर सकते हैं। अगर आपको प्रिंट करना ही है तो आप यहां प्रिंट पर क्लिक करके इसका प्रिंट भी कर सकते हैं.
निचे आप scroll करेंगे तो आपको टिकिट की पूरी details मिल जाएगी जैसे कि आपका टिकेट किस coach में और किस berth के लिए बुक हुआ है तो इसमें आप अपना सीट नंबर भी देख सकते हैं। बाद में कभी भी अपना टिकिट देखने के लिए आप trains tickets पर क्लिक करेंगे। इसमे आप check PNR पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टिकिट आ जाएगा। जो आपने पहले बुक किया हुआ है आप check पर क्लिक करके इसको यहां देख सकते हैं.
4. How to Cancel Ticket in Paytm:
जो टिकिट आपने बुक किया है अगर आप उसको cancel करना चाहते है तो अप train tickets पर क्लिक करेंगे। इसमें आप check PNR पर क्लिक करेंगे। इसमें आप अपना टिकिट चूchoose करेंगे जिसको अब cancel करना चाहते है। अब view more details पर क्लिक करेंगे और आपके सामने टिकट की details आ जाएगी। यहीं से आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं और cancel करने के लिए आप cancel button पर क्लिक करेंगे।
इसमें अप process with cancelation पर क्लिक करेंगे। आपका ticket successfully cancel कर दिया गया जायेगा। आप booking summery में जाकर देख सकते हैं। साथ ही आपको मैसेज भी मिल जाएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है टिकट कैंसिल होने के बाद जो भी refund amount है वो आपके bank account में transfer कर दिया जाएगा जिससे आपने पेमेंट किया था। इस तरह से आप paytm में ticket book कर सकते हैं और उसको cancel भी कर सकते हैं।।