क्या आपको पता है mobile से Change Video Background केसे करेंगे? और आप लगाना चाहते हैं या उसमें कोई single color, कोई luxury hotel room, कोई पहाड़, या कोई नेचर का अच्छा सा फोटो तो आप भी कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से। जी हां आज के इस article में हम बात करने वाले है कि How to Change Video Background from your Mobile कैसे आप कर सकते हैं। जिस वीडियो का भी आपको बैकग्राउंड हटाना है।

पहले आपको उसको recording करना होगा और recording करते समय आपको वीडियो के बैकग्राउंड में एक सिंगल कलर रखना होगा। अगर ग्रीन कलर हो तो ज्यादा अच्छा है वरना आप किसी भी एक सिंगल कलर पर अपने वीडियो को रिकॉर्ड करेंगे। इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन से उसका और रिमूव करके उसमें कोई भी दूसरा बैकग्राउंड लगा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Change Video Background in Mobile:

किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आपको KineMaster application कर लेना है। KineMaster ओपन करेंगे और इसमें क्रियेट प्रोजेक्ट पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको रेशियो चूज कर लेना है। जैसे कि अगर आप यूट्यूब की वीडियो बना रहे हैं तो आप 16:9 choose करेंगे। पहला वाला और अगर आप फेसबुक के लिए, इंस्टाग्राम के लिए, TikTok के लिए या किसी और social media platform के लिए वीडियो बना रहे हैं तो आप उसी के according ratio चुनेंगे। जैसे कि मैं यूट्यूब के लिए 16:9 ratio सही है।

इसके बाद आपको बैकग्राउंड उसके लिए उन्हें जो भी आप अपने वीडियो में लगाना चाहते हैं images पर क्लिक करके आप KineMaster के कई सारे inbuilt background में से भी कोई एक बैकग्राउंड चुन सकते हैं। और अगर आपने कोई बैकग्राउंड डाउनलोड करके रखा हुआ है तो आप folder में जाएंगे और उस बैकग्राउंड को चुनकर लेंगे जैसे कि यहां पर मैंने एक बैकग्राउंड choose लिया है। अब बैकग्राउंड आ गया है इसमें हमें वीडियो करना होगा तो इसके लिए हम layer पर क्लिक करेंगे।

Change Video Background

Layer में एक ऑप्शन मिल जाएगा media इसपर क्लिक करेंगे। अब यहां पर आपको वीडियो choose कर लेना है जिसका बैकग्राउंड आप रिमूव करना चाहते हैं तो यहां पर फोल्डर में मैंने एक वीडियो रखा हुआ है। आपको पहले किसी सिंगल कलर पर रिकॉर्ड करना होगा चाहे green हो blue हो या कोई भी कलर हो लेकिन सिंगल कलर होना चाहिए तभी आप आसानी के साथ उसका बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं

यहां पर मैंने वीडियो इंसर्ट कर लिया है तो पहले हम इसको क्रॉप करेंगे तो इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा cropping का इसपर क्लिक करेंगे. cropping में आप यहां पर choose करेंगे कि आपको वीडियो का कितना एरिया चाहिए तो जो भी एक्स्ट्रा पार्ट है उसको आप यहां पर crop कर लीजिए। इसके बाद आप वीडियो को यहां पर करेंगे और अगर आप चाहे तो इसका साइज भी बढ़ा सकते हैं। इसके बाद आप वीडियो सेलेक्ट करेंगे।

2. Editing with Croma Key:

इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा Croma key. आप यहां पर देख सकते हैं राइट साइड में। आप इस पर क्लिक करेंगे और इसमें आपको enable कर देना है तो आप देख सकते हैं। वीडियो का बैकग्राउंड remove हो जायेगा. लेकिन अभी भी थोड़ा थोड़ा दिखाई देरहा होगा तो इसको आप एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें parameters दिए गए हैं जैसे कि अगर आप इसको बढ़ाएंगे तो ये कम हो जाएगा इसमें ट्रांसपेरेंसी बढ़ जाएगी। इसके बाद नीचे वाला पैरामीटर है इसको हम बढ़ाएंगे तो ये और क्लियर हो जायेगा। अगर आप चाहे तो detail curve पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको curve मिल जाएगा।

आप curve के according भी यहां पर color correction कर सकते हैं और अगर बैकग्राउंड में कुछ भी show होता है तो आप उसको यहां से सही कर सकते हैं करेंगे। video select करने के बाद chroma key पर क्लिक करेंगे और इसमें आपको key color भी मिल जाएगा। अगर आपके वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव नहीं होता है तो आप key color पर क्लिक करेंगे और आपके वीडियो में जो भी कलर है आपको वही choose करना है. Change Video Background में उसके बाद इसका बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा।

3. Export video with Effects:

इसके बाद वीडियो में आपको जो भी बैकग्राउंड रखना है. उसको आप यहां पर पूरे वीडियो में अप्लाई कर देंगे। इस तरह से आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं change कर सकते है इसमें आप बाकी की editing भी कर सकते हैं। जैसे कि background music add करना, Intro add करना, logo add करना, text add करना। इसके बाद जब आपको लगता है कि आपका वीडियो रेडी हो गया है तो आप ऊपर share button पर क्लिक करेंगे। इसमें आप choose करेंगे किस क्वालिटी में आप इसको export करना चाहते हैं। इसके बाद फ्रेम रेट आप कितना choose करना चाहते हैं।

इसके बाद नीचे आपको quality मिल जाएगी जितना high रखेंगे उतना ही वीडियो का साइज बढ़ जाएगा और जितना आप लो रखेंगे उतना ही वीडियो का साइज कम होगा तो इसको हम मीडियम रखेंगे। Change Video Background करने के बाद एक्सपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो वीडियो एक्सपोर्ट होना स्टार्ट हो जाएगा। अगर आपके पास premium version है तो इसमें आपको watermark देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगर आपके पास वर्जन है तब आपको इसमें एक watermark देखने को मिलेगा।