दोस्तो Learn Basic Computer कोर्स की इस श्रंखला में हालाँकि article में हम डिसकस करने वाले हैं। Windows 10 operating system के बारे में जहां दोस्तों यदि आप कंप्यूटर सीखने की शुरुआत करने वाले हैं तो सबसे पहले आपको अपने सिस्टम के बारे में पूरा प्रेक्टिकल नॉलेज होना चाहिए। operating system क्या होता है किस तरह से काम करता है और इसकी हमारे कंप्यूटर में क्या आवश्यकता होती है? आज की article में हम operating system को प्रैक्टिकली यूज करना सीखने वाले हैं।
1. Introduction:
Windows 10 एक most popular operating system है। इससे पहले Windows 7 उसके बाद Windows 8 उसके बाद Windows 8.1 जिसे आप Windows 9 भी कह सकते हैं और उसके बाद Windows 10 Microsoft company के द्वारा रिलीज किया गया Windows operating system What You See is What You Get इसमें WYSIWYG इस सिद्धांत पर काम करते हैं।
लेकिन मैंने कई बार देखा है कि लोग जैसे computer स्टार्ट करते हैं स्टार्ट करते ही जब उनके सामने होता है तो देखते ही घबरा जाते हैं अरे इसमें किस तरह से काम करना है तो दोस्तो बहुत आसान तरीके से आज की article में हम Learn Basic Computer में Windows 10 operating system को डिसकस करने वाले हैं लेकिन बहुत सारे यूजर्स अभी भी Windows 7 operating system का यूज करते हैं।
2. Learn Basic Computer:
आइए शुरुआत करते हैं दोस्तो computer start होते ही तो सबसे पहली स्क्रीन हमें दिखाई देती है। उस स्क्रीन को हम Desktop Screen कहते हैं कि जो पूरा एरिया है उस एरिया को हम डेस्कटॉप एरिया या डेस्कटॉप स्क्रीन कहते हैं अब डेस्कटॉप भी क्यूब लेते हैं क्योंकि इससे ऑफिस में आप टेबल पर काम करते हैं और जो टेबल का टॉप होता है उसे टॉप कहते हैं। ठीक इसी तरह से अब पेपर लेस काम हो गया है।
3. Working on Computer Screen:
टेबल तो वही है लेकिन टेबल का टोन बदलकर अब स्क्रीन हो गया है। कंप्यूटर की स्क्रीन टेबल की टॉप की जगह पर यूज की जाती है। सारा काम अब आपको इस स्क्रीन के माध्यम से करना होता है इसलिए इस स्क्रीन को डेस्कटॉप स्क्रीन का जाता है। अब डेस्कटॉप पर अलग अलग एलिमेंट्स होते हैं। सबसे पहले आप साइड में देख हैं छोटे छोटे आपको डायग्राम दिख रहें या पिक्चर है। इन्हें हम शॉर्टकट्स या आइकन्स कहते हैं।
इन शॉर्टकट्स पर आइकन्स को इस तरह किया गया है जैसे आप किसी office में काम कर रहे हैं और ऑफिस में जो अलग अलग एलिमेंट होते हैं उस तरह से इन एलिमेंट्स को यहां पर डिजाइन किया गया है। जैसे ऑफिस में हमारा पर्सनल कंप्यूटर होता है तो यहां देखेंगे This PC लिखा हुआ है। आप इस पीसी में इस पर्सनल कंप्यूटर में कौन कौन से हैं उन्हें डबल क्लिक करने के बाद यूज कर सकते हैं एक्सेस कर सकते हैं।
इस तरह से ऑफिस में अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं तो उनके लिए यहां पर Network नाम से आपको एक शॉर्टकट मिल जाएगा। अब office में डस्ट बिन होता है तो यहां को Recycle Bin मिल जाएगा। ऑफिस में आपको इंटरनेट यूज करना होता है। फोन यूज करना होता है तो उसके लिए आपको यहां पर Web Browser, Microsoft Edge केज मिल जाएगा और जिन प्रोग्राम्स को आप बार बार यूज करते हैं उनके शॉर्टकट्स भी आपको यहां देखने को मिलेंगे।
इन शॉर्टकट्स को हम माउस के द्वारा डबल क्लिक करते हुए यूज कर सकते हैं ओपन कर सकते हैं। ये शॉर्टकट्स दो तरह के होते हैं एक होते हैं सिस्टम आइकन्स और दूसरे उठते हैं ऐप्लिकेशन आइकन्स सिस्टम आइकन्स ऐसे आइकन्स ऐसे शॉर्टकट होते हैं जो सिस्टम में पहले से बने होते हैं या सिस्टम के खुद के होते हैं और दूसरे उतने एप्लिकेशंस आइकॉन आइकॉन। Learn Basic Computer में हम और आप अपनी आवश्यकतानुसार अपने use के according उन्हें क्रिएट करते उन्हें बनाते हैं।
यहां पर This PC, Network, Recycle Bin आप देखेंगे कि इनके ऊपर कोई एरो का साइन नहीं है। इसमें ये सारे आइकन्स ये सारे शॉर्टकट्स सिस्टम आइकॉन कहलाते हैं और ऐसे आइकन्स जिनके ऊपर एरो हैं तीर का निशान है। इन्हें क्रिएट किया गया है तो इन्हें हम ऐप्लिकेशन आइकॉन कहते हैं तो Desktop screen पर सबसे पहला एलिमेंट होगा शॉर्टकट और आइकन्स.
4. Desktop Wallpaper/Background:
दूसरा ये जो फोटोग्राफ आपको दिखाई दे है जिसे हम वॉलपेपर या background कहते हैं जैसा कि हमारे ऑफिस में कलेंडर होता है। दुनिया का अपना मत है उसे जब चाहे तब बदल सकते हैं। ठीक इसी तरह से हमारे कंप्यूटर स्क्रीन डेस्कटॉप की जो स्क्रीन है इस पर लगाए गए इस फोटोग्राफ को भी आप बदल सकते हैं बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं वॉलपेपर को चेंज कर सकते हैं।
5. Use of Taskbar:
Learn Basic Computer में पहले Desktop screen के बॉटम में हम एक पट्टी एक बार दिखाई देती है। इस बार को हम Taskbar कहते हैं। इस Taskbar में बहुत सारे एलिमेंट हैं। सबसे पहले यहां पर Start button आपको मिलेगा। इस बटन पर आप जैसे क्लिक करेंगे तो start view open हो जाएगा। लिस्टों प्रोग्राम्स। यहां से हमें देखने को मिलती है।
सबसे पहले यहां पर और All apps पर आप क्लिक करेंगे। इस कंप्यूटर में जितने भी प्रोग्राम्स हैं वो सभी alphabetical order में देख पाएंगे और उन्हें सिंगल क्लिक से ओपन भी कर पाएंगे। साइड में अंदर देखेंगे तो आपको वे सभी प्रोग्राम और एप्स टाइल्स के रूप में दिखाई देंगी जिनका जूस हम करते हैं। बार बार जिन एप्लिकेशन का यूज करते हैं वो सभी एप्लीकेशंस और प्रोग्राम हमें tile फॉर्मेट में यहां पर दिखाई देते हैं।
आप किसी भी प्रोग्राम को यहां से हटा भी सकते हैं और किसी भी प्रोग्राम को यहां पर जोड़ भी सकते हैं जिसे मान लीजिए मुझे Microsoft word प्रोग्राम यहां पर एड करना है तो आप all apps में जाइए और Microsoft word यानी Microsoft office यानि ‘M’ पर आप सर्च कीजिए। Microsoft office में आपको Microsoft word मिलेगा। Otherwise जिन जिन प्रोग्राम्स को यूज करते हैं वो मोस्ट यूज प्रोग्राम आपको ऊपर start menu में दिखाई देंगे। Learn Basic Computer यही से right click कीजिए उनके ऊपर और यहां पर लिखा है pin to start जैसे करेंगे वो प्रोग्राम यहां पर स्टार्ट में tile के रूप में जिन्हें आप drag करते हुए अलग अलग पोजिशन पर set भी कर सकते हैं।
इसी तरह से start menu में ही आपको ऑप्शन मिलेगा जैसे आप अपने कंप्यूटर को shut down या restart कर सकते हैं। इसी तरह से आप अपने कंप्यूटर के control panel को भी डायरेक्टली स्टार्ट बटन से ओपन कर सकते हैं। start menu सबसे इम्पोर्टेंट मीनू है। यहीं पर आपको file explorer भी मिलेगा जिसे आप अपने सिस्टम में जितनी भी फाइल्स और फोल्डर्स बने हुए उनका यूज कर सकते हैं। इन्फर्मेशन को एक्सेस भी कर सकते हैं। दोस्तों स्टार्ट बटन के पास में।
6. Access easily Any Program:
Search the web and Windows एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। इस सर्च बॉक्स के माध्यम से आप किसी भी प्रोग्राम को कंप्यूटर पर या इंटरनेट के माध्यम से किसी भी इन्फर्मेशन को सर्च कर सकते हैं। आप इसे notepad ओपन करना चाहें आप बस यहां type कीजिए notepad और आपको notepad अप्लिकेशन सर्च करके विंडोज 10 प्रोवाइड कराएगा। इस सर्च बॉक्स को Cortana कहा जाता है। ये एक डिजिटल असिस्टेंट की तरह आपके लिए काम करता है।
सारे reminders आप इसमें सेव कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात इसमें voice search की फैसिलिटी आपको मिलती है। इसके पास आपको taskview भी मिलेगा। इस पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो आप ने जितने भी प्रोग्राम ओपन कर रखे होंगे वो सभी आपको यहां पर दिखाई देंगे आप उनमें से किसी भी प्रोग्राम को क्लिक करते हुए ओपन कर सकते हैं।
इस तरह से पास में आपको बहुत सारे आइकन्स दिखाई दे रहे हैं उसमें सबसे important icon है ने microsoft edge पुराने विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरनेट को यूज करने के लिए जो ब्राउजर यूज तथा वो इंटरनेट एक्सप्लोरर था लेकिन विंडोज टेन में एक नए browser को माइक्रोसॉफ्ट ने इंट्रोड्यूस किया है इसे microsoft edge कहा जाता है। इसमें से आपको विंडोज स्टोर का यहां पर आइकन घटेगा।
विंडोज स्टोर ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे हमारा गूगल प्ले स्टोर काम करता है। यहां आप सारी वेब ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सिस्टम में यूज कर सकते हैं। फिर आपको फाइल एक्सप्लोरर का फिर से शॉर्टकट ज्ञापन दिखाई दे रहा है। Learn Basic Computer दोस्तो ये सभी आइकन्स अपने डेस्कटॉप स्क्रीन पर बना सकते हैं और इन्हें टास्क बार में भी कर सकते हैं। taskbar में जब हम आईफोन का एड कर देते हैं।
7. Create Desktop Shortcut:
इन आइकन्स को या इस सेक्शन को हम quick launch section या quick launch icons कहते हैं. लेकिन उस पर आप सिंगल क्लिक से ही प्रोग्राम को ओपन कर सकते हैं जबकि आप डेस्कटॉप पर तो शॉर्टकट बनाएंगे। Learn Basic Computer उन प्रोग्राम्स को आपको डबल क्लिक से ओपन रखना होगा। यदि आप किसी प्रोग्राम को अपने taskbar में add करना चाहें तो आप सिंपल स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक कीजिए।
जैसे Microsoft word को में taskbar में add कहना चाहता हूं कि right क्लिक कीजिए और pin to taskbar पर क्लिक कर दीजिए आप देखेंगे कि वो प्रोग्राम हमारे taskbar में add हो चुका है। अब आप सिग्नल क्लिक के माध्यम से उस प्रोग्राम को ओपन कर पाएंगे। इसी तरह से यदि आप किसी भी आइकन पर right click क्लिक करते हैं तो उस प्रोग्राम के लिए recent लिस्ट ओपन हो जाती है।
दोस्तो जब recent एक ऐसी फैसिलिटी है जिसके माध्यम से आपने जो जो प्रोग्राम या जो जो फाइट्स पहले यूज कर रखी हैं उन सभी के links आप डाकलिया दिखाई देंगे। अब उन पर क्लिक कीजिए और उस फाइल को directly ओपन कर लीजिए। taskbar पर ही हम आगे चलेंगे तो इस तरफ आपको कुछ simple दिखाई दे रहे हैं।
8. System Tray or Notification Area:
Learn Basic Computer सबसे पहले इसे सिस्टम ट्रे या नोटिफिकेशन एरिया कहते हैं। यहां ये आपको इंटरनेट कनेक्शन के बारे बताएगा। यदि आप लैपटॉप यूज कर रहे हैं ताकि बैटरी का चार्जिंग स्टेटस बताएगा वॉल्यूम बटन बताएगा और नोटिफिकेशन एरिया जहां सिस्टम नोटिफिकेशन जितने भी आएंगे उनकी इन्फर्मेशन आपको यहां पर मिलेगी। उसके आगे आपको सिस्टम क्लॉक दिखाई देगी। computer घड़ी दिखाई देगी और last में दीखेगा कर देगा। शो तो बटन।
Learn Basic Computer में मान लीजिए बहुत सारे प्रोग्राम ओपन हैं और आप desktop देखना चाहते हे तो desktop इन program के पीछे है पर directly हम desktop देखना चाहते है और इन program को हमें close भी नन्ही करना तो last में एक छोटा सा button है Show Desktop button है. जब आप उसपर click करेंगे तो सारे program minimize हो जायेंगे.
9. Personalize:
सबसे पहले inerest काम यदि आप desktop screen का wallpapering या backgroung change करना चाहते है तो उसके लिए desktop screen आप right click करे last में जो Personalize. इस फीचर का use करते हुए background picture change कर शकते हे. Solid color लगा सकते है या slideshow भी लागा सकते है.
a. Background and Colors
उसके निचे आपको default picture हे जेसे आप picture पर click करेंगे तो automatically आप के desktop में picture set हो जाएगी. यदि आपके पास system में कोई picture है तो brows करके use wallpaper में set कर सकते है. आपने खुदका या office का photograph भी background में लगा सकते है
b. lock screen
इसी तरह आप कोई color use करना चाहे तो use कर सकते है और उनका timing भी. यानि every 10 minutes या every 30 minutes change करसक ते हे तो वोभी यहाँ से set होगा. जब आप computer start करते है तो कई बार हमें login screen मिलती है तो use यहाँ lock screen कहा गया है.
औरउस screen को यहाँ lock screen बोला गया है. lock screen पर कोनसा फोटो आपको set करना है वो यहाँ कर करसकते है.
c. Themes:
इसी तरह से themes जब आप computer start करते है या shutdown तो आपको एक साउंड सुनाई देता है. या फिर अलग अलग tasks में sound सुनाई देता है उस sound को यहाँ से set कर सकते है. desktop पर जो icon हे और कई बार हमें वो icon दिखाई नै देते तो उन icon को यहाँ से set कर सकते है कोनसा चाहिए और कोनसा हटाना है वो सारे option यहाँ मिल जाएँगे. इस तरह mouse pointer setting भी change कर सकते है. themes setting इसमें आप अपने
system के appearance को बदल सकते है.
d. Start:
जब आप start button को click करते है तो life at a glance जिसे start बोला गया है. इस section के अनुरूप setting आपको यहाँ मिलेगी. आप start menu में कोनसी apps show करना चाहते है या start को full screen में show करना चाहते है. आखिर में आप क्या अपने recently opened items को jump list में दिखाना चाहते है या नहीं. और निचे आप start में कोनसे folders को show करना चाहते है. वो सारे folders जो बार बार use होते है जेसे की documents, download, music etc. तो friends येथी Learn Basic Computer tips जो आपको मदद करेगी basic setup करने में. हमें जरुर बताये ये article आपको केसा लगा.