अगर आपका बजट 30000 है और आप जल्दी एक नए स्मार्ट फोन में अपग्रेड करने की सोच रहे हो तो यह काफी अच्छा टाइम है स्मार्टफोन अपग्रेड करने के लिए क्योंकि इस कैटेगरी में हमें ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिले हैं, जिसमें हमें भारी डिस्काउंट देखने को मिला है Best Smartphones Under 30000 तो ये article काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और हेल्पफुल होने वाली है।

Best Smartphones Under 30000

1. OPPO Reno 8 5G:

No products found.

बात करे इस फोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.4 Inch का Full HD+ 90Hz का अपडेट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस फोन की स्क्रीन में मिलेगा गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन. इस फोन की डिस्प्ले में आपको काफी अछे colors देखने को मिलते है और इसमें आपको सिर्फ 90Hz का refresh rate देखने को मिलता है और इसके साथ ही एक बड़ी कमी जो है इसकी बॉटम। अब बात करें फ़ोन के डिजाइन की तो इस फोन में आपको प्लास्टिक बैक देखने को मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन की एजिस है।

वो भी आपको फ्लैट देखने को मिलते है, जिससे कि ये फोन थोड़ा आसान हो जाता है। पकड़ने में बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको मिलेगा MediaTek dimensity 1300 देखने को मिलेगा। LPDDR 4X RAM देखने को मिलेगी और यह UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा। और बात करें इस फोन के ANTUTU score की तो वह 568000 था। तो पर्फामेंस के मामले में ये स्मार्ट फोन decent है। इसमें आप हाई ग्राफिक्स के लगभग सभी गेम खेल पाएंगे। मगर आपको एक लंबे समय के लिए इंटेंस गेमिंग करनी है तो ये फोन आपके लिए नहीं है। पर एक चीज में ये फोन काफी जगह अच्छा परफॉर्म करता है।

वायरस फोन का कैमरा इस फोन के में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 50MP आपको प्राइमरी लेंस देखने को मिलेगा जो कि सोनी के सेंसर के साथ और इस फोन के साथ 4K वीडियो 30fps और फ्रंट में 32MP सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और इससे आप Full HD video ले पाओगे। 4500mAh battery की लीथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलती है। Fast charging 80W की सुपर चार्जिंग के साथ सिर्फ 28 मिनट में इस फोन को 100% charge करने में capable है.

Read also:

2. OnePlus Nord 2T 5G:

No products found.

इस फोन में आपको 6.43″ इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस फोन में भी आपको सिर्फ 90Hz refresh rate ही देखने को मिलता है। इस फोन में भी हमें same processor देखने को मिलता है जो की है MediaTek dimensity 1300, LPDDR4x RAM इसके अलावा UFS 3.1 storage के साथ और इस फोन का Antutu स्कोर 699000 है और सिमिलैरिटी यहीं खत्म नहीं होती है। इस स्मार्ट फोन में भी हमें same कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस फोन कैरियर में आपको triple कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

50MP का प्राइमरी लेंस देखने को मिलेगा और इसमें भी आपको सोनी का सेंसर देखने को मिलता है और इससे आप 4K वीडियो ले पाएंगे 30fps में मगर एक चीज़ जो इस फोन के कैमरे को डिफरेंट करती है। इस कैमरे में आपको OIS भी देखने को मिल जाता है। बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट में भी हमें same कैमरा सिर्फ देखने को मिलेगा जो 32MP का सिंगल कैमरा और इससे आप फुल HD विडियो ले पाएंगे 30fps में और सिमिलैरिटी अभी भी बची है।

इस फोन में भी आपको 4500mAh पॉलीमर बैटरी देखने को मिलती है। 80W के SuperVOOC सुपर charge ये फोन सिर्फ 27 minutes में 100% चार्ज हो जाता है। मगर इस फोन में आपको ड्यूल स्पीकर देखने को मिल जाएंगे। 8 5G बैंड देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही alert slider भी देखने को मिल जाएगा, जो कि oneplus 10R में मिसिंग है. बात करें इस फोन के weight की 190 grams और thickness है 8.2mm.

3. Best Smartphones Under 30000 is IQOO 9SE:

No products found.

इस फोन में हमें 6.62 inch AMOLED का Full HD+ का 120Hz refresh rate डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें हमें HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। LPDDR5 RAM देखने को मिलेगी और UFS 3.1 storage देखने को मिलेगा और इस फोन का ANTUTU score है 837000. बात करें इस फोन के कैमरा की तो इस phone के rear में आपको triple कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा 48MP का आपको प्राइमरी लेंस देखने को मिलेगा और SONY के IMX598 सेंसर के साथ और इसे आप 4K video ले पाएंगे 30fps में.

Read also:

अब बात करे फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट में आपको 16MP single कैमरा देखने को मिलेगा और इससे आप Full HD video पाओगे 30fps में. तो कैमरा ही ऐसी एक चीज़ है जहां पे ये फोन lag करता है। हमारे पिछले स्मार्टफोन list में आपको सोनी IMX766 सेंसर देखने को मिलता है और इस स्मार्ट फोन में को सोनी का IMX598 सेंसर देखने को मिलता है।

बात करें इस फोन की बैटरी की तो इस फोन में आपको 4500mAh बैटरी देखने को मिलेगी। 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ 39 minutes लेती है इस फोन को १००% चार्ज करने में. इस फोन में आपको 8-5G बैंड देखने को मिल जाएंगे। बात करें फोन के weight की तो वो है 196 grams और thickness है 8.3mm.

4. Samsung S20 FE 5G:

No products found.

इस फोन में आपको 6.5 इंच का super AMOLED Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 120HZ refresh rate का स्क्रीन और प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है गोरिल्ला ग्लास 3 तो आज के स्टैंडर्ड के हिसाब से गुरिल्ला ग्लॉसी ३ थोड़ा पुराना हो चुका है। बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको Snapdragon 865 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। LPDDR5 RAM देखने को मिलेगी और UFS 3.1 storage देखने को मिलेगा.

इस फोन का ANTUTU score 595000 है. compare करे लेटेस्ट फ़ोन्स से तो प्रोसेसर भी इस फोन में हमें थोड़ा पुराना देखने को मिलता है और जो स्मार्ट फोन का परफॉर्मेंस है वो ठीक ठाक है। मगर एक चीज़ में ये स्मार्ट फोन एक्सेल करता है वो है फोन का कैमरा इस फोन के रियर मैं आपको 8MP + 12MP + 12MP का triple कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और इससे आप 4K वीडियो ले पाएंगे 30fps में। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में आपको देखने को मिलेगा 32MP का सिंगल कैमरा सेटअप और इससे भी 4K वीडियो ले पाएंगे 30fps में।

5. MI 11T Pro:

No products found.

बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.67 inch का FHD+ का 120Hz refresh rate डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले में आपको Dolby विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। ये फोन आता है aluminum फ्रेम के साथ. इस फोन में हमें ग्लास बैक देखने को मिलता है और फ्रंट में दिया गया गोरिल्ला ग्लास victus का प्रोटेक्शन भी. बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Read also:

LPDDR5 RAM देखने को मिलेगी और UFS 3.1 storage देखने को मिलेगा. इस फोन का ANTUTU score 759000 है. इस स्मार्टफोन में आप हैवी और इंटेंस गेमिंग काफी लंबे समय तक कर पाओगे बिना किसी दिक्कत के। अब करते हैं कैमरा की तरफ तो इस फोन के rear में आपको ट्रिपल कैमरा setup देखने को मिलेगा 108MP का आपको प्राइमरी लेंस देखने को मिलेगा और ये इसलिए इसका इकलौता फोन है जिसमें आपको 8K विडियो शूट करने का आप्शन देखने को मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में आप 8K वीडियोज ले पाएंगे 30fps मैं। इस फोन के फ्रंट कैमरा में आपको 16MP का सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और इससे FHD video ले पाएंगे 30fps। ओवरऑल इस फोन का फ्रंट कैमरा भी ठीक ठाक है पर लो लाइट कंडीशन में आपको थोड़ी दिक्कत होगी। अब बात करते हैं फोन की बैटरी की तो इस फोन में आपको 5000mAh battery देखने को मिलेगी जो 120W wired hyper charging जो 17 मिनट इस फोन को 100% charge करने में।

इस फोन में आपको stereo स्पीकर देखने को मिल जाएगा। साईड माउंटेड finger स्कैनर देखने को मिलेगा जो कि थोड़ा downer है इस प्राइस रेंज में। इसके साथ ही इसमें आपको IP53 की water and dust की रेटिंग भी देखने को मिल जाती है। बात करें इस फोन के weight की तो वह है 204 gram, thickness 8.8mm ये फोन थोड़ा बल्कि है।

No products found.

Last update on 2025-04-22 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API