एसा कहा जाता है की ‘All great leaders are readers’ लीडर्स, champion और highly successful people कभी भी सीखना बंद नहीं करते. लेकिन Best Books कोनसी बुक पढनी चाहए? हो सकता है कि आपकी mind में भी यह प्रश्न आया हो. लेकिन अगर आपके mind प्रश्न नहीं भी आया हो तो भी में आपको recommend करूँगा आपको बुक्स पढ़ना चाहिए और कोनसी books पड़ना चाहिए इस article में हम इसी बारे में बात करेंगे।

अगर आप 25 page daily पढ़ते हैं तो महीने में होने वाले 700 पेज यानी 3 से 4 बुक्स और साल में करीब 9000 pages यानी 35 से ज्यादा बुक्स को जब एक साल में इतना knowledge मिल जाएगा. तो सोचो आपका mindset है वो कितना बदल चुका होगा आप कितने बदल चुके होंगे। कितनी Best Books को पढ़ने पर अगर आप 25 page daily नहीं पढ़ सकते तो कम से कम 10 तो पढ़िए।
अगर आप 10 नहीं पढ़ सकते तो कम से कम 5 पढ़ कर स्टार्ट करें। अगर आप 5 page daily के पढ़ते हैं तो साल में करीब आप 8 से 10 Best Books तो खत्म कर ही दोगे. येभी कोई छोटा नंबर नहीं क्योंकि कई सारे लोग तो एक best books भी नहीं पढने वाले पर अगर आप पड़ते हो तो भी कई गुना आगे आ जाओगे। अगर आप साल में 8 से 10 बुक्स भी पढ़ते हो तो पूरे को मौसी पढ़ें।
9. Mindset:
कई सारी ऐसी बुक होती है जिसे पढ़ने के बाद इंसान का दिमाग खुल जाता है। वो ये बुक उन्हीं बुक्स में से एक है। इस बुक में author ने fix mindset और growth mindset को बहुत अछे से एक्सप्लेन किया है और ये बुक कई सारी रिसर्च पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि अपने माइंड सेट से अपनी लाइफ की पूरी डायरेक्शन चेंज कर सकते हैं और प्रैक्टिकली भी माइंड सेट को चेंज किया जाए तो ये book भी जरूर पड़नी चाहिए.
Read also: Difference Between Generic and Branded Medicine – क्यों सस्ती होती है जेनेरिक दवाएं?
8. No Limits
बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो इस बुक के बारे में बात करते हैं और इस पूरी लिस्ट में ये इकलौती सी बुक हैं जिसको एक इंडियन author ने लिखा है जिनका नाम मुकेश बंसल। इन्होंने बताया कि किस तरह से कोई भी इनसान talent के साथ पैदा नहीं होता। हर इनसान इस पृथ्वी पर आकर अपनी टैलेंट को डेवलप करता है और कैसे करता है.
साथ ही ये भी बताते हैं कि कैसे हम अपनी बॉडी और अपने माइंड पर काम करके अपनी क्रिएटिविटी व प्रोडक्टिविटी को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। इस बुक की सबसे खास बात मुझे ये लगी कि book का मैक्सिमम content है व स्पोर्ट्समैन की लाइफ से लिया गया है वो इसमें इसी से कमाल के तरीके बताए गए जो मैंने first time सुने और उन्हें अप्लाई भी किया और उनके जो result थे वो कमाल के थे।
7. The 7 Habits of Highly Effective People:
इस बुक में वो 7 habits को explain किया गया है जो कि author ने दुनिया के हाइली सक्सेसफुल लोग जो होते है उनमें common देखी गई और हाइली सक्सेसफुल का मतलब यहाँ सिर्फ पैसों से नहीं है. हाइली सक्सेसफुल होने का मतलब लाइफ की हर फील्ड से लीडरशिप skills के बारे में अपने पर काम करने के बारे में इसने बहुत ही कमाल के तरीके से explain किया गया है। जब एक बार आप इस book पढोगे तो ये लगेगा की मेने ये book आजतक क्यों नहीं पढ़ी।
6. Atomic Habits:
Habits के ऊपर आज तक की बेस्ट book हैं। इसमें बताए गए हैं कि habits कैसे कंपाउंडिंग रिजल्ट देती है। वह कैसे पूरी लाइफ को चेंज कर सकती है।
Read also: Top 10 Rules of Chanakya Neeti वो जो आप नहीं जानते – Book Summary
5. The Psychology of Money:
2020 में बुक रिलीज हुई और कम टाइम में ये बुक काफी पॉपुलर हो चुकी है। इस book के author Morgan Housel है. ये अपनी बुक में बता ते है कि हमें अपनी wealth को प्रोटेक्ट करना चाहिए क्योंकि कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि अमीर तो बन जाते हैं लेकिन उनका पैसा उनके पास नहीं टिकता। ये कहते हैं कि जितना भी पैसा कमाना जरुरी है उतना ही जरूरी है.

पैसे को बचाना और साथ ही ये कहते हैं कि कई बार जो rich दीखते है वो wealthy नहीं होते। एक्चुअल में wealthy वो लोग होते है उनका पैसा घर गाड़ी बंगला में ना होकर assets में पैसा होता है. वो लोग actual में wealthy होते हैं न कि वो लोग जिसे गाड़ी खरीदने में अपना पैसा खर्च कर देते हैं। इसलिए जो आमिर दीखते है वो कई बार अमीर होते नहीं. इस रूप में कई सिर्फ अच्छी बातें बताई गई हैं और फाइनेंशियल नॉलेज जिसे दिया गया है वो next level का है। अगर आप financial knowledge चाहते हों तो इस book को नंबर वन priority आपको देना चाहिए।
4. Man’s Search For Meaning:
अगर कोई इंसान इस book को अपने 20’s में पढ़ ले तो उसकी लाइफ में बहुत क्लैरिटी आ जाती है। इस book के जो author है Viktor Frankl उन्हें अपनी लाइफ में भी कुछ नजर नहीं आता था तो वो काफी sad थे, डिप्रेस्ड थे, काफी सचेत थे, ये book अगर आप purchase नहीं कर सकते तो संदीप माहेश्वरी ने एक विडियो बनाया है इस बुक पर तो आप वो विडियो देखे. वो क्या बोले जाकर देखें ये 45 मिनट का विडियो है और ये आपकी लाइफ change करदेगा.
3. The One Thing:
इस book में किसी एक चीज पर फोकस करने को कहा गया है। अभी इसी वक्त में सिर्फ एक इसी कोनसी जिच आप कर सकते हो जो कि आपकी पूरी लाइफ बदल दें। इस book की सबसे खास बात ये कि इस बुक ने हमारे कई सारे beliefs तोड़े हैं जो कि सालों से हमारे mind में बने हुए थे। आप खुद इस बुक को पढें ये बुक highly recommend करता हु.
Read also: 12 Bad Habits That Can Damage Your Brain in Hindi
2. How to Win Friends and Influence People:
ये book आपको इतना help करेगी अपने आसपास के लोगो से केसे बात करना और किन लोगो से आप क्या सिख पाओगे. Communication skill सीखना है तो ये सबसे बेस्ट book है. अगर आप sales person हो की दुनिया में हो entrepreneur है या फिर बनना चाहते हैं या बनने वाले हो तो ये book बहुत बड़ी लर्निंग आप मिस कर दोगे. जेसा हमने पहले कहां की हाइली सक्सेसफुल लोग कभी भी सीखना बंद नहीं करते। लर्निंग उनकी पहली priority होती है हमेशा.
1. Rich Dad Poor Dad:
पेसो के बारे में जो बातें अपको स्कूल में नहीं सिखाई जाती वो बातें आपको इस book में सीखने को मिलेगी। भले ही आपका business से दूर दूर तक कोई कनेक्शन न हो लेकिन फिर भी हमने इस book को नंबर वन पर रखा. क्योंकि मैं ये मानता हूं कि हर इंसान को पैसों की समझ होना जरुरी है। भले ही आपकी कितनी अछी जॉब क्यूं न लग जाए, आप कितना भी क्यों न कमा ले लेकिन अगर आप को पेसो की समझ नहीं है तो वो पैसा आपके पास ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला.