आज के इस article में रिव्यू करने जा रहे है Boat Airdopes 161 Review का जिसकी सेल हाल ही शरु की गयी थी उसका price है 999 INR मतलब की लगभग हजार रुपए। अभी अपने इस प्रोडक्ट को एक चीज़ यूनिक बनाती है वो इसका लुक्स आप देख सकते हैं। इसकी looks आपको बिल्कुल apple air pods pro जैसा लगता है। बहार से आपको इसका लुक air pods pro जैसा देखने को नहीं मिलता पर अंदर की साइड वैसा ही है। बात करें फीचर्स की तो आपको 17 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम देखने को मिलता है।
Boat Airdopes 161 Review
आपको इसमें IPX5 water resestance भी देखने को मिलती है। 10 मिनट के चार्ज में आप 3 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हो। लेटेस्ट bluetooth 5.1 देखने को मिलता है उसी के साथ आपको इसमें टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं और इसमें अप्पको एक साल की warenty देखने को मिलती है। उसी के साथ extra eartips देखने को मिलती है जिसको आप अलग अलग उसे कर पाएंगे अगर आपके कान छोटे या बड़े है तो replace कर सकते है।

चार्जिंग केबल के साथ कुछ क्विक गाइड्स हैं। सबसे पहले देखे तो इसके case की बिल्ड क्वॉलिटी प्लास्टिक की है जो प्लास्टिक की क्वालिटी प्रीमियम नहीं है। आपको हाथ में पकड़ते ही ऐसा पता चल जाएगा कि प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा बजट ओरिएंटेड है। लेकिन यह होना भी था क्युकी प्राइस बहुत ही ज्यादा कम है। हम बात करें हिन्ज की क्वॉलिटी की तो भी ठीकठाक है, प्रीमियम फील नहीं होता। एक चीज कहना चाहूंगा की इसकी हिन्ज है वो well fitted है जोकी आपके case का कैप loose नहीं होने देगा क्या कोई न्यूज़ देखने को नहीं मिलेगा। उसी के साथ नीचे आपको टाइप सी पोर्ट मिल जाता है।
चार्जिंग के साथ एलईडी इंडिकेटर और यहाँ पे आपको दिखायेगा कि केस की क्या सिचुएशन है। अगर आप इसको चार्ज पे लगाओ गे तो ये एलईडी रेड कलर से ब्लिंक करेगी। आपको कनेक्ट करने के लिए कुछ भी नहीं करना तो केवल blutooth ओपन करके रखना है device को pair करलेना है। कुछ देर के बाद ये अपने आप डिटेक्ट कर लेगा आपका मोबाइल फोन उसके बाद अपने मोबाइल के साथ आप इसको कनेक्ट कर सकते हो।
Read also:
- Infinix Note 60 Pro+ First Look, 200MP Camera, Price, Trailer, Release Date and Specs
- Apple’s 2026 MacBook Air: What to Expect From the Next Big Upgrade
- Nothing Phone 3: A “Flagship Killer” That’s Killing Its Own Legacy
Boat Airdopes 161 Quality:
अब बात करते हैं ईयर बड्स की तो प्लास्टिक की क्वॉलिटी देखने को मिलती है पर इस प्राइस के साथ quality अच्छी है अब इनका प्राइस इतना ज्यादा नहीं है तो कंप्लेंट भी नहीं कर सकते है। एक चीज़ बहुत अच्छी है की इसका weight है वो बहुत ही ज्यादा कम है जिसकी वजह से बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल रहते है कानो में। इसमें कॉलिंग भी करके देखी तो कॉलिंग का एक्सपीरिएंस ज्यादा अच्छा नहीं है।
अगर आप इसमें कॉल रिसीव करते वक्त आपको आवाज़ अच्छी आती है पर इसके माइक्रोफोन क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है जिसकी वजह से आवाज क्लियर नहीं जाती। Microphone की quality बहुत ही कम है तो कॉलिंग के लिए इसे recommend नहीं करना चाहूंगा। वैसे बात करें कनेक्टिविटी की तो decent है पर कनेक्टिविटी कही बार छुट जाती है और कही बार connect करने में टाइम लगा लेता है।
Boat Airdopes 161 Performance:
आप इसके साथ गेमिंग तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते। हम बात करें youtube पे या फिर किसी और प्लैटफॉर्म पर तो यहां पर ऐसा कोई भी विडियो वगैरह देखने में इसमें कोई भी टीले नहीं है। इसमें कंटेंट कंजंप्शन में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है पर गेमिंग में टेक्निकली काफी ज्यादा latency है। अब इसके बाद हम बात करते हैं साउंड क्वॉलिटी की जो कि सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट है इस price segment पे।

सबसे पहले बात करते हैं loudness की तो बहुत ज्यादा लाउड भी नहीं है पर कम भी नहीं है और sound से कोई भी शिकायत नहीं होगी। वही बात करते साउंड क्वॉलिटी की तो साउंड क्वॉलिटी थोड़ी baffled है। आपको साउंड में क्लैरिटी की कमी देखने को मिलती है और base की क्वॉलिटी उतनी अच्छी नहीं। आपको deep base की जगह boomi base देखने को मिलता है।
वही बात करते है बेस की क्वॉन्टिटी कि तो आपको इनफ बेस देखने को मिलती है बट बेस की क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं है। बात करें mids and travels की तो definitely उनलोगों को disappoint कर सकती है जिनको music की knowledge है। इसमें आपको mids and travels बहोत ज्यादा lag करते हुए दिखेंगे। पर बहोत से लोग ऐसे हैं जो कि बेस ओरिएंटेड और बजट earbuds ढूंड रहे है तो हो सकता है उनको इनकी आवाज पसंद आए।
Conclusion:
इनको purchase करना चाहिए की नहीं, क्युकी 1000 रूपये में इसको buy करना चाहिए या और कोई option देखना चाहिए। इस Boat Airdopes 161 TWS का सबसे बड़ा प्लस पाइंट मुझे लगा है वो है कम्फर्ट। इस बजट में ऐसा कोई भी इतनी comfortable TWS earbuds नहीं देखें और ये light weight है तो आप आसानी से लम्बे टाइम तक यूज़ कर पाओगे।
हम बात करें और सारी चीजें किताब को प्राइस के हिसाब से ही देखने को मिलेगी आप इसे बहोत ज्यादा एक्सपेक्ट नहीं कर सकते। जो लोग ऐसे हैं जोकी बजट में TWS ढूंड रहे है online classes के लिए, ट्रैवलिंग के लिए, long duration तक पहनने के लिए और जिनको decent battery life चाहिए तो buy कर सकते हो। पर जिनकी priority है कॉलिंग एण्ड म्यूजिक की तो में बिल्कुल भी रिकमंड नहीं करना चाहूंगा।
No products found.
Last update on 2025-06-13 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API