दुनिया में किसी भी इंसान के द्वारा financial freedom हासिल करने के लिए उसकी financial education का मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. Rules Of Money पर एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो फाइनेंशियल एजूकेशन को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है किताबें पढ़ना। यही वजह है कि दुनिया में बहुत सी किताबें इस टॉपिक के ऊपर लिखी जाती हैं. अमेरिकन लेखक Robert Kiyosaki के द्वारा लिखी गई Rich Dad Poor Dad नाम की किताब भी दुनिया के उन्हीं किताबों में से एक है जिसे बहुत से लोग लाइफ में अपना गोल अचीव करने और कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ते हैं।

Introduction:

Financial education के मामले में इसको दुनिया के सबसे फेमस किताबों में शुमार किया जाता है। पर आज की हमारी इस article में हम आपको इसी बुक की ही summary बताने वाले हैं। Rich Dad Poor Dad किताब की कहानी लेखक Robert Kiyosaki की अपनी खुद की लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इस किताब में वो अपने दो पिताओं के बारे में लिखते हैं जिनमें एक उनके असली पिता हैं जिनको उन्होंने poor dad का टाइटल दिया है और दूसरे उनके मुंह बोले पिता हैं जो कि असल में उनके एक दोस्त के पिता हैं और उनको उन्होंने किताब में rich dad का टाइटल दिया है।

Rules Of Money

दरअसल उनके असली पिता बहुत ही ज्यादा पढ़े लिखे और हार्ड वर्किंग इंसान हैं जोकि पेशे से एक टीचर होने के साथ ही फाइनैंशली काफी कमजोर है। इसीलिए रॉबर्ट किताब ने उन्हें पुअर डैड कहकर बुलाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके मुंह बोले पिता सिर्फ आठवीं क्लास तक पढ़े हैं लेकिन फाइनेंशियल एजूकेशन स्ट्रांग होने की वजह से वो अपने शहर के सबसे बड़े और सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार किये जाते हैं। इसीलिए रॉबर्ट किताब में उन्हें रिच डैड कहकर बुलाते हैं।

इस पूरी कहानी में रॉबर्ट के रिच डाइट उन्हें उनकी जिंदगी के अलग अलग पड़ावों पर 30 साल तक छह ऐसी अहम शिक्षाएं देते हैं जोकि लाइफ में कामयाबी हासिल करने, अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं. Robert के rich dad के द्वारा बताए गए 6 lessons दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते हैं फिर चाहे वो इंसान कितना ही कम पढ़ा लिखा क्यों न हो। अब हम आपको रॉबर्ट द्वारा किताब में लिखे गए उन्हीं 6 important lessons के बारे में बताते हैं।

Lesson No. 1 – Rich Don’t Work For Money, Money Work For Them:

Robert के rich dad बताते हैं कि दुनिया के ज्यादातर लोग कई दशकों से एक विशेष तरह के सर्कल में फंसे हुए हैं और वे इस सर्कल को rat race कहकर बुलाते हैं। दरअसल आज दुनिया के ज्यादातर लोगों की जिंदगी का मकसद सिर्फ अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करना, अच्छी नौकरी ढूंढना, शादी करना और फिर जिंदगी भर अपनी salary से घर वकार जैसी चीजों के लोन भरते राना बन गया। लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इस तरह के लाइट में वे मेहनत तो सबसे ज्यादा करते हैं.

लेकिन उनकी मेहनत का फायदा किसी और को ही होता है। असल में बहुत से लोग इस rat race का हिस्सा बनकर नाखुश भी होते हैं लेकिन फिर भी अपने मन के डर लालच और जिम्मेदारियों की वजह से वे मजबूरी में इसका हिस्सा बने रहते हैं। Rich dad कहते हैं कि इंसान को सबसे पहले तो अपने डर को खत्म करके इस rat race से बाहर निकलना चाहिए और फिर कुछ ऐसा करना चाहिए।

इसमें आप पैसे के लिए काम ना करें बल्कि पैसा आपके लिए काम करे। वह पुरानी कहावत है ना कि “पैसा ही पैसे को खींचता है” ठीक उसी तरह आपको भी अपनी लाइफ में कुछ ऐसा करने की जरूरत होती है जिसमें कि आपका पैसा ही आपको कमाकर दे.

Lesson No. 2 – Keeping Money is More Important Than Making it:

दुनिया में आपको ऐसे बहुत से स्पोर्ट्समैन और सेलेब्रिटीज देखने को मिल जाएंगे जो कि एक समय तो काफी अमीर हुआ करते थे लेकिन आज उनके पास कुछ भी नहीं है। असल में लोग इस तरह अमीर से गरीब इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उनमें फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी होती है. यानि उनके अंदर पैसे को मेनटेन और ग्रो करने का हुनर नहीं होता। Rich Dad financial literacy का example देते हुए कहते हैं कि पूरी दुनिया में घर एक माना जाता है जबकि उनके अनुसार घर कोई assets नहीं बल्कि एक लायबिलिटी होता है.

क्योंकि ऐसेट्स तो वो होता है जो आपके पैसे को समय के साथ साथ और भी ज्यादा बढ़ा देता है। जबकि घर के मामले में आपको कई साल तक उसकी EMI और loan चुकानी पड़ती है जिसके चलते आपकी जेब में पैसा आता नहीं बल्कि जाता है। यानि की rich dad सिर्फ उन चीजों को assets मानते हैं जो कि आपको घर बैठे पैसा कमाकर देती हैं। वे कहते हैं कि अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं होता बल्कि पैसे को कमाकर उसको मेंटेन और ग्रो कैसे किया जाए ये सीखना सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट होता है।

Lesson No.3 – Get in Your Business Along with Your Job:

दुनिया में जब किसी इंसान को उसकी पसंदीदा जॉब मिलती है तो वो पूरी जिंदगी उसी को करने का मन बना लेता है और फिर बिना कुछ सोचे समझे अपनी पूरी लाइफ वह उसी जॉब को करने में बिता देता है। रिच डाइट चाहते हैं कि दुनिया का कोई भी इंसान अगर चाहे तो अपनी जॉब के साथी को कोई दूसरा काम भी कर सकता है और बिना अपनी जॉब को छोड़े वो एक नया बिजनेस एम्पायर का किंग बन सकता है। अब इस बात को समझने के लिए हम दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन McDonald’s के founder Ray Kroc का example ले लेते हैं।

अगर हम लोगों में से किसी से भी यह सवाल पूछा जाए किRay Kroc किस बिजनेस से पैसा कमाते हैं तो फिर हम लोगों में से सभी लोगों का यह जवाब होगा कि फास्ट फूड बिजनेस से लेकिन असल में दोस्तों Ray Kroc का मुख्य बिजनेस फास्ट फूड नहीं बल्कि रियल स्टेट है क्योंकि मैकडोनाल्ड्स के बिजनेस को बड़ा करते करते प्याज पूरी दुनिया के अंदर सबसे बड़े रियल एस्टेट ओनर बन चुके हैं यानि की फास्ट फूड बिजनेस करते करते ही उन्होंने रियल एस्टेट का एक ऐसा एम्पायर खड़ा कर दिया है जो कि आज उन्हें सच में अमीर बनाता है।

इसी तरह से एक आम आदमी भी अपनी जॉब को करने के साथ ही कुछ ऐसे ऐसेट्स और सोर्स ऑफ इनकम क्रिएट कर सकता है जोकि उसको पैसे कमाकर भी दे. इसके लिए राइटर के द्वारा कुछ एग्जाम्पल भी दिए गए हैं जिनमें की बिजनेस शुरू करना, स्टॉक मार्केट में invent करना, रियल एस्टेट में पैसा लगाना और मुनाफा देने वाले प्रॉपर्टी उसको खरीदना शामिल है। इनमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर आप अपने लिए एक नई सोर्स ऑफ इनकम मना सकते हैं। यहां तक कि rich dad तो हर एक व्यक्ति को ऐसा करने की सलाह देते हैं क्योंकि ऐसा करने पर ही इंसान सच में अमीर बनता है।

Lesson No.4 – Taxes Are For Only Middle Class And Poor’s:

Rich dad tax की history बताते हुए यह कहते हैं कि टैक्स असल में अमीर और गरीब के बीच मौजूद फर्क को खत्म करने के लिए बनाया गया एक सिस्टम था. यानी शुरुआत में सिर्फ अमीर लोगों पर ही टैक्स लगता था और फिर टैक्स के उन पैसों को गरीबों की सुविधाओं में खर्च किया जाता था। लेकिन समय के साथ धीरे धीरे मिडल और अपर मिडल क्लास पर भी टैक्स लगना शुरू हो गया और आज की अगर बात करें तो यह मामला पूरी तरह से उल्टा हो चुका है.

क्योंकि आज अमीर लोग अपने दिमाग और चालाकी का इस्तेमाल करके खुद को टैक्स देने से बचा लेते हैं और सरकार के खाते में जो सबसे ज्यादा टैक्स जमा होता है. वह मिडल और अपर मिडल क्लास के द्वारा ही जमा किया जाता है। बड़े बड़े अमीर बिजनेसमैन और उद्योगपति पहले पैसा कमाते हैं फिर अपनी सभी जरूरत व हादसों को पूरा करने के लिए वह उस पैसे को खर्च करते हैं. लास्ट में अगर कुछ बचता है तो उस पैसे से वे टैक्स भरते हैं. जबकि वहीं मिडल और अपर मिडिल क्लास के लोग पैसा कमाने के साथ ही टैक्स भी भरते हैं और फिर अंत में जो कुछ बचता है उसको वह अपने ऊपर खर्च करते हैं।

Lesson No. 5 – Rules Of Money The Rich. Invent Money:

Jeff Bezos, Bill Gat, Mark Zuckerberg, Elon Musk और भारत की अगर बात करें तो Dhirubhai Ambani, Shiv Nadar और Azim Premji ये कुछ ऐसे नाम हैं जोकि दुनिया के अंदर एक ऐसा बिजनेस या फिर कहें कि ऐसा आइडिया लेकर आए जिसके बारे में इनसे पहले किसी ने भी नहीं सोचा था. अपने उसी रेवोल्यूशनरी आइडिया से इन लोगों ने पैसे को इनवेस्ट किया है।

इससे पहले की मार्केट में मौजूद किसी भी अवसर को कोई और व्यक्ति ढूढ पाता। इन लोगों ने उस अवसर को खोजा और उस पर तुरंत ही ऐक्शन लिया। इसीलिए कहा जाता है इन लोगों ने पैसा कमाया नहीं बल्कि उसको invent किया क्योंकि ये दुनिया में उन चीजों को लेकर आए। चूंकि यहां पहले से मौजूद नहीं थी। इसी तरह आपको भी सिर्फ पैसा कमाने के बारे में नहीं बल्कि पैसे को invent करने के बारे में भी सोचना चाहिए।

Lesson No. 6 – Rich Learns All The Time And Know How To Sell Their Ideas:

अमेरिका में न जाने कितने ऐसे लोग मौजूद हैं जो कि मैकडोनाल्ड्स के ही प्राइज में उससे कहीं ज्यादा बेहतर बर्गर बनाकर बेचते हैं लेकिन अपने किसी प्रॉडक्ट या आइडिया को बड़े स्तर पर किस तरह से बेचा जाता है इसकी समाज हरेक इन्सान को नहीं होती तभी तो वो McDonald’s से अच्छा burger बनाने के बावजूद भी उसको सिर्फ limited area या फिर limited quantities में ही बेच पते है.

जबकि McDonald’s पूरी दुनिया में किसी लिमिट के बगेर अपने burger बेचता है. इस last lesson के जरिये writer हमें ये समजते है की आमिर इन्सान कभी भी नयी चीजो और नए skills को सीखना बंध नहीं करता है. इसी आदत की वजह से उसको हमेशा यह पता होता है की अपने product या idea को बड़े level पर केसे बेचा जाता है. Busy रहते हुए आपभी बहोत सिख सकते है.