अगर आप कंप्यूटर टीचर हो या फिर कंप्यूटर स्टूडेंट हो या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर हो तो आप कंप्यूटर की कुछ ऐसी Computer Tips जरूर जानना चाहेंगे जिसे आपका कंप्यूटर का नॉलेज बढे. साथ ही में आप अपने friends को या coworker या किसीको इम्प्रेस कर पाएं। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये 7 Computer Tips शुरू कर दें।

7. Screen Recorder:
अगर आप आपकी कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते लेकिन आपके पास कोई screen recording software नहीं है। अगर आप office 2016 यूज करें तो आपको PowerPoint start करना और उसमें Insert tab click करना उसके बाद जाना है ही आपकी screen recording option. जब आप इसे क्लिक करोगे जैसे क्लिक करेंगे ये minimize हो जाएगा PowerPoint और recording के कुछ options भी दिखाई देंगे.
आप recording start कर सकते है, stop कर सकते है. Recording का एरिया आप सेलेक्ट कर सकते है, आपको ऑडियो भी रिकॉर्ड करते समय चेक रखिये और mouse pointer के लिए ये चेक रखिये. इसके screen का particular area select करें क्लिक और फिर drag करना है जिसे की आप कितना area record करना चाहते है उतना कर पाएंगे।
6. Computer Tips for File Preview:
अगर आप कोई फोल्डर में हैं और आपके पास ढेर सारी फाइलें और इस फाइल के अंदर के कंटेंट को आपको देखने वाला कोई specific file open लेकिन आपको content देख कर फाइल ओपन करनी है तो एक एक फाइल ओपन क्लोज करो ऐसा तो मेरा बहुत टाइम जाएगा तो मैं इस फाइल में क्लिक करूंगा और Alt + P button press करना right side में उस फाइल का preview आपको नजर आएगा. आप जिस भी file click करोगे उसका preview right side आपको दिखाई देगा.
आपको अगर preview नहीं देखना है तो Alt + P button दुबारा प्रेस कीजिए preview हट जाएगा. Alt + P से preview pen आजाता है और preview pen की साइज़ adjust भी कर सकते है. Mouse pointer बीच में लाइए और arrow आने के बाद right या तो left move करेंगे तो बड़ा या छोटा preview कर पाएंगे तो इस तरह से preview pen on कर सकते हैं।
5. Lock Your Storage Drive:
अगर आपके कंप्यूटर में ठेर सारी फाइल्स (D:) में है और उसमें बहुत सारी important files है तो आप इसे राइट क्लिक कीजिये और turn on bitloker से इसे लॉक कर दीजिए। विंडोज का एक बेस्ट फीचर है। इसपर क्लिक करने के बाद आपको क्लिक करना use passwords to unlock the drive और उसके बाद enter your password और reenter your password उसके बाद next करके इसे लॉक कर देना। याद रखिए इस पासवर्ड को अब भूलना नहीं है नहीं तो ये ड्राइव लॉक हो जाएगा हमेशा के लिए। और ये ड्राइव आप इसे लॉक करें ताकि आपकी important file को access ना कर पाएं। Lock करने के बाद PC restart कीजिए आपको लॉक दिखाई देगा।
4. Video Editor:
अगर आप basic level का edit करना चाहते आपके पास कोई video editor नहीं है तो अब बस आप टाइप करो माइक्रोसॉफ्ट आपको देता है video editor. Search बार में टाइप कीजिये एक बेसिक एडिटर से ये इतना एडवांस नहीं. लेकिन एडिट योर विडियोज तो click new project edit पर पहले क्लिक करो। उसके बाद ये आपको विडियो का जोबी नाम देने वो दे सकते हैं. आपको प्रोजेक्ट add करना होगा PC में से तो आप क्या कर सकते यहां से आपकी जो भी विडियो से रिकॉर्ड किए हुए वो एडिट कर सकते में कोई भी एक video add कर देता हु।
विडियो को ट्रिम करना स्प्लिट करना है इसमें text add करने motion add करना करने या कोई फिल्टर करने तो ढेर सारी चीजें इसमें दी गयी है आप एक एक करके इसे ट्राय कर सकते क्योंकि ये बोतल easy है तो बस इसके पर क्लिक कीजिए आप देख सकते हैं विडियो के ऊपर ये apply हो जायेगा. ये बहुत ही simple video editor है. कोई भी अपना विडियो आसानी से एडिट कर सकता है फ्री में विंडोज विडियो एडिटर की मदद से.
3. Add Emoji:
अगर PowerPoint में कुछ इमोजी add करनी हो तो आप बेशक कर सकते हैं उसके लिए आपको बस Window+; ये शॉर्टकट की आपको प्रेस करनी PowerPoint के अंदर और आपको ढेर सारे आप इमोजी इनसेट कर सकते हैं। कुछ आपको दिल मिलेंगे कुछ आपको फेस मिलेंगे बहुत सारी चीजें मिलेंगी इमोजी बहुत सारी चीजें यहां से आप add कर सकते हैं तो जिसका भी emoji symbol add करना है बस आप एक क्लिक करते जाइए। इमोजी आपको अपने रेडीमेड मिल जाएंगे PowerPoint के अंदर. कोई भी software में आप add करसकते है Window+; (सेमी कोलन) ये शॉर्टकट की मदद से.
2. Clipboard:
कोई website पर अगर आप blog पढ़ें और आपको कोई information interesting लगे लेकिन उसमें से कुछ points आपको कॉपी करके PowerPoint पर या word या excel में लेने है तो उसमें से कुछ पॉइंट्स स्पेशली कॉपी करना है तो आप use कर सकते हो विंडोज का clipboard. उसके लिए Windows + V प्रेस कीजिए जब आप जिस भी वेबसाइट से point copy करना चाहें वो आप कॉपी कर सकते हैं।
सभी को एकसाथ कॉपी को करके copy और paste करने की जरूरत नहीं है और मैं को सब बोर्ड के अंदर के विंडोज भी बटन प्रेस कीजिए जितनी भी अपनी कॉपी की और टेक्स्ट है वो आप यहां से paste कर सकते है. फिर इसे word में चाहे तो आप इसे ले सकते हैं जिसको भी लेना है आप paste कर सकते हैं।
1. Screen Shot:
अगर आप आपके कंप्यूटर का स्क्रीनशॉट लेना चाहते तो आप Windows + Shift + S दबाइए। जैसे आप प्रेस कारोगे screenshot के लिए option मिलेगा उसके बाद आपको बस mouse pointer से drag करना और देखना है कि आपको स्क्रीनशॉट कितना चाहिए अगर आपको पूरा का पूरा स्क्रीनशॉट नेता ले सकते हैं. फिर राइट में नोटिफिकेशन में स्क्रीनशॉट आपको दिखाई देगा जब आपको नोटिफिकेशन ऑप्शन आता है तो उसपर क्लिक कीजिए वो स्क्रीनशॉट आपको दिखाई दे रहे उसमें क्लिक करके आप यहां पे उसके ऊपर कुछ drawing भी कर सकते है क्योंकि spinach sketch है.
मतलब यहां आप इसके ऊपर पेन का कलर सेलेक्ट कर सकते हैं और इसके ऊपर कोई पॉइंट मार्क करके दिखाना है तो इसे प्वाइंट मार्क करके भी दिखा सकते हैं। या फिर हाइलाइटर यूज करके कोई option को हाईलाइट करना तो आप उसे हाईलाइट भी कर सकते है. इसके बाद इस फाइल को आप सेव भी कर सकते हैं. सेव करते समय आपको जो format में चाहए वो आप सेव कर सकते हैं।