हवा में नहीं उड़ती, फिर भी पैरों में पहनी जाने वाली स्लीपर आखिर क्यों कहलाती है ‘हवाई चप्पल’? और दुनिया की सबसे मुश्किल एग्जाम कौन सी है और और डॉलर का सिम्बॉल ऐसा क्यों होता है? आज की दुनिया में, Interesting Facts पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। चाहे आप एक व्यवसायी हों या बस अपने दिन को पूरा करने की कोशिश कर रहे हों, बुनियादी बातों की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यहां पांच तथ्य दिए गए हैं जो आपको अपने आसपास की दुनिया को समझने में मदद करेंगे। अगर आपको dalily random facts जानने है तो आप को Facts Only youtube subscribe कर के आप current affair का पूरा इनफार्मेशन है.

Fact Number 15:
क्या आपको पता है कि किम जोंग उन अगर कहीं भी किसी भी जगह ट्रैवल करते हैं, तब अपना खुद का प्राइवेट टॉयलेट भी अपने साथ ले जाते हैं ताकि उनका वेस्ट किसी के हाथों में न लग सके क्योंकि अगर किसी को उनका वेस्ट मिल जाए तो वो उनके हेल्थ का स्टेटस जान सकता है। साथ ही ट्रैवल करते समय वो जिस होटेल में रुकते हैं उसमें भी उनके एक बार जाने के बाद इतनी अच्छी से सफाई होती है कि अगर दुनिया के टॉप फोरेंसिक टीम भी सर्च करें तब भी उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा।
- Unique sound experience: The ergonomically...
- Long life noise control: For optimal on the go...
- Simplicity: Take advantage of the...
- In the box: 1x Jabra Elite 2 In Ear Wireless...
Fact Number 14:
ये चीज जो आप देख रहे हो वो कोई dragon नहीं है बल्कि एक फ्लावर है जिसका नाम स्नैपड्रैगन फ्लावर है जो किसी ड्रैगन की तरह दिखता है। पर इस नाम ड्रैगन फ्लावर में एक और interisting बात ये है कि फ्लावर अपने जॉज को ओपन और क्लोज करता है। जब आप इसको साइड से gently sqiz करोगे.
Fact Number 13:
आपने बहुत सारे चॉकलेट तो देखे होंगे लेकिन आप इस चॉकलेट को देखो। ये ऐसा चॉकलेट है जो के सोलर सिस्टम के प्लैनेट जैसे दिखते हैं और ये सिर्फ जापान में ही पाए जाते हैं। क्या आप इस चॉकलेट को खाना चाहोगे कमेंट में जरूर बताएं।
Interesting Facts 12:
क्या आपको पता है कि ये ट्रैफिक सिग्नल जो आप देख रहे हो वो इस दुनिया का सबसे पहला ट्रैफिक लाइट है, जिसे लंडन में ही साल 1868 में इंस्टॉल किया गया था और ये जो इसके arms है ये लोगों को रुकने का सिग्नल देते थे।
- Sound Quality - DSEE restores high frequency...
- Battery Life - Up to 10hr battery life, total up...
- Ratings - Splash-proof and sweat-proof with an...
- Built-In Mic - Easier, clearer hands-free calling
Fact Number 11:
आपने आज तक काफी सारे टाइप के राइस तो खाये होंगे। जैसे बासमती, ब्राउन राइस ect. पर क्या बता सकते हो कि इस दुनिया में कितने टाइप के राइस मिलते हैं। नहीं पता तो मैं बताता हूँ कि इस दुनिया में 40,000 से भी ज़्यादा अलग अलग टाइप के राइस मिलते हैं।
Fact Number 10:
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार साल 2008 में एक चिम्पैंजी जिसका नाम अंजाना था वो दो बेबी wild टाइगर जिसका नाम मित्तल और शिवा था। वो उन दोनों को लीगली अडॉप्ट करता है और वो उसका पैरेंट् बन जाता है और उन्हें पालने का फैसला लेता है और पूरी केयर के साथ इंसानों की ही तरह उन्हें बड़ा करता है।
- True wireless earbuds with Intelligent Active...
- Voice Detect instantly switches from ANC to...
- 2-way speakers with sound by AKG for balanced...
- Noise free calls with three built-in microphones...
Fact Number 9:
साल 2004 में एक स्टडी में पाया गया कि अगर आपने प्लांट को music स्पेशली क्लासिकल म्यूजिक सुनाते हों तो नॉर्मल से जल्दी और अच्छा ग्रो होता है तो अगर आपके घर में भी प्लांट है तो ये ट्रिक का use जरुर करना.
Fact Number 8:
आप इस व्यक्ति के साथ में ये जो चीज देख रहे हो वो इन्सेक्ट नहीं है बल्कि एक चेस बोर्ड है। जी हां, ये एक chess है जिसका साइज़ सिर्फ 0.06 X 0.06 inches है और इसे world smallest hand made chess भी माना जाता है।
Read also:
- How Did Flight 236 Survive the Atlantic Ocean?
- 10 Best Things To Do in Phuket, Thailand – Phuket Nightlife
- Top 5 Unsolved Mysteries of all Times in Hindi
Fact Number 7:
क्या कभी आपने सोचा है कि जब ये डॉलर, D से शुरू होता है तो इसका साइन S क्यों है D क्यों नहीं . तो मैं आपको बता दूं, साल 1717 में डॉलर यूनिट स्पैनिश अमेरिकन merchant अपने ट्रेड में यूज कर ते थे। तब उसको पेसो के नाम से जानते थे और इसका साइन ऐसा था …और जब एक से ज्यादा पेसो का use किया जाता था। जब पेसो के ऊपर S लिखा जाने लगा पर जैसे जैसे टाइम बीतता गया. laziness के चलते ये sign ऐसा हो गया। फिर P हटा के सिर्फ S को लाया गया और जब ये डॉलर अमेरिका गया तब इसका eavution कुछ इस पैटर्न में हुआ.
- ACTIVE NOISE CANCELLATION: Hear more of what you...
- UPTO 40 HOURS OF PLAYTIME: Keep the music going...
- PERSONALIZE WITH JBL HEADPHONES APP: Customize...
- 4 MICS FOR CRYSTAL CLEAR AUDIO: Enjoy hassle-free,...
Fact Number 6:
क्या आपको पता है की इस धरती पर सबसे पुरानी चीज कौन सी है। अगर नहीं है तो जान लीजिए कि आज से लगभग 50 साल पहले 28 सितंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया के Murchison के पास एक meteorite आसमान से गिरा था। जब बड़े बड़े साइंटिस्ट ने इस पर रिसर्च की तो पता चला कि इस पिंड की उम्र लगभग 7 बिलियन साल से भी ज्यादा है। यानि कि ये चीज इस धरती पर सबसे पुरानी है। इस धरती से भी ज्यादा पुरानी.
Fact Number 5:
आपने पेड़ों पर चिड़ियों का घोसला तो देखा ही होगा पर चिड़ियों का घोसला बनाने के लिए कहीं भी जगह नहीं मिलती है तो वो ऐसे तारों पर ही अपना घोसला बना लेते हैं और ये जो तारे देख रहे हों, ये मामूली तार नहीं हैं बल्कि 11,000 वोल्ट के एक पावर लाइन हैं।
- The OnePlus Nord Buds will be music to your ears...
- For the OnePlus Nord Buds, you get to choose how...
- The flagship-level battery life for the all-new...
- AI Noise Cancellation audio algorithm delivers...
Fact Number 4:
आज बढ़ते ट्रैफिक के चलते दुनिया भर में ऐक्सिडेंट्स होते हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि ट्रैफिक कम होने से ऐक्सिडेंट्स नहीं होंगे तो आप गलत हैं क्योंकि दुनिया का सबसे पहला ऐक्सिडेंट जिस शहर में हुआ था वहां ट्रैफिक जाम बिल्कुल भी नहीं था। साल 1895 में ओहियो शहर में दुनिया का सबसे पहला ऐक्सिडेंट उस समय हुआ जब दोनों गाड़ियां ओवरस्पीड के चलते टकरा गई। हैरानी की बात तो ये थी कि इस पूरे शहर में केवल दो ही गाड़ियां थी.
Fact Number 3:
क्या आपने कभी सोचा कि अगर आपको अपनी मौत का सही समय पता चल जाए तो क्या होगा। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया कि जिन लोगों को उनकी मौत के बारे में पहले जानकारी मिल जाती थी, वे आम लोगों से ज्यादा खुश और पॉजिटिव पाए गए। साइंटिस्ट ने बताया कि जिन लोगों को उनके मौत का समय पहले ही पता था, उनका दिमाग आम लोगों से ज्यादा पॉजिटिव वाइब्स दे रहा था। इसलिए दोस्तों में भी आपसे यही कहूँगा की आप खुश रहें। चाहे आपको अपने मरने की डेट पता हो या ना हो।
- Active Noise Cancellation- Airdopes 413ANC...
- Activation- After Ambient Mode, touch either...
- Clear Voice Calls- It is equipped with our ENx...
- Drivers- Courtesy the 10mm drivers, Airdopes...
Fact Number 2:
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे टफ exam हम कौन सा है। इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करने पर आपके सामने दो एग्जाम आएंगे। पहला Gaokao एक चाइनीज एग्जाम है जिसे नैशनल हायर एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम भी कहा जाता है। वही इस देश में अगर दूसरा एग्जाम है Master Sommelier Diploma Exam यह एग्जाम यूके में लिया जाता है। इसे वाइन निर्देशन के लिए दिया जाता है। इस एग्जाम में तीन सेशन होते हैं और इसके फाइनल सेशन में स्टूडेंट को वाइन पीकर उसका नाम, और डेट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बताना होता है।
Fact Number 1:
दरअसल, हवाई चप्पल का नाम उसकी उत्पति से जुड़ा हुआ है. इतिहासकारों के अनुसार, अमेरिका में एक आइलैंड है “हवाई आइलैंड”. उस आइलैंड पर एक खास तरह का पेड़ मिलता है, जिसे ‘टी’ के नाम से जाना जाता हैं. इस पेड़ के जरिए ही एक रबर जैसा फैब्रिक तैयार किया जाता है, जो काफी लचीला होता है. इसी फैब्रिक से चप्पल बनाई जाती है. यही कारण है कि इन चप्पलों को हवाई चप्पल कहा जाता है.
- Ergonomic 360° Rotating Phone Stand Holder-The...
- The Mobile Stand for Tablet is designed with an...
- The phone holder boasts a stronger and more...
- The panel of the mobile stand holder is crafted...
- [PORTABLE SIZE]- 98mm*86mm, STRIFF desk phone...
- [MULTI ANGLE ADJUSTABLE] - Directly adjust to your...
- [PREMIUM MATERIAL] - Superior ABS and rubber pads...
- [USEFUL DESKTOP CELL PHONE STAND] - Hold your...
- Adjustable Height: The Adjustable stand can be...
- TRAVEL COMPANION- This phone holder is very easy...
- Desk Accessories: The Prolet Cell Phone Stand is a...
- Universal Compatibility: The folding phone stand...
- This desktop cell phone stand equipped with a...
- Multi-angle adjustable stand: Free rotation of 180...
- Stylish design: Durable aluminum body, with a...
- Watch live videos to help you prepare new recipies...
Last update on 2023-10-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API