आचार्य चाणक्य जिन्हें विष्णुगुप्त और कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है। अपने टाइम के greatest philosopher, teacher, और एक economist थे। उनके सिखाए हुए लाइफ और political lessons को कई जनरेशन से ऐज लाइफ गाइड और राइट डायरेक्शन की तरह माना जाता है जो कि आज के वक्त के हिसाब से भी सच साबित होते हैं। Rules of Chanakya neeti: चाणक्य के सभी life lessons का एक कलेक्शन है जो आपकी लाइफ के किसी भी एरिया में आपकी बहुत मदद कर सकती है।

Rules of Chanakya Neeti

चाहे आपके करियर, गोल, फ्रेंड, फैमिली, इमोशंस, और कुछ भी जिसके बारे में आप सीखना चाहते हों या सही डायरेक्शन चाहते हों। क्योंकि चाणक्य नीति में आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आज के इस वीडियो में हम आपके साथ चाणक्य नीति में से चाणक्य के 10 lessons और teaching के बारेमे बात करेंगे जो हमें लगता है सबको जानना बहुत जरूरी है।

1. Education is Your Best Friend:

चाणक्य ने हमेशा से एजुकेशन को बहुत इम्पॉर्टेंस दिया। वो कहते हैं कि एजुकेशन की मदद से आपने जो कुछ भी अचीव किया है वो लाइफटाइम आपके साथ रहेगा आपकी physical appearance change होती रहेगी आपका खर्च करता हुआ एक मिनट भी आपको वापस नहीं मिलेगा। आपके दोस्त आपको मुश्किलों में छोड़ सकते हैं पर एजुकेशन से जो नॉलेज आप gain करोगे वो हमेशा आपके साथ रहेगी और जरूरत पड़ने पर आपके काम भी आएगी।

चाणक्य कहते हैं अपने गोल्स को अचीव करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है एजुकेशन। क्योंकि जितना ज्यादा आप अपने गोल के बारे में नॉलेज गेन करोगे आपको उसे अचीव करने के रास्ते भी नजर आने लगेंगे। आपको एजुकेशन कोई लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की तरह देखना चाहिए जिससे आपको कई सालों के बाद बहुत अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।

2. Learn From Lion, Crane, Cock, Crow And Dog:

आपको एक शेर की तरह स्ट्रॉन्ग होना चाहिए और full dedication के साथ अपने गोल के लिए efforts करने चाहिए।

  • Crane (सारस): एक crane याने के सारस की तरह अपने sensors पर कंट्रोल को अपने टाइम, प्लेस और एबिलिटी से अवेयर रहो। एक मुर्गी की तरह आपको टाइम पर उठना चाहिए। अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए। सही तरीके से मेहनत करके कमाना चाहिए और अपने रिलेशनशिप्स में हमेशा equality रखनी चाहिए और कभी किसी के साथ भी unfair नहीं करना चाहिए।
  • Crow (कौवा): एक crow याने के कौवे से हम ये सीखते हैं कि कैसे हमें अपने आसपास की surrounding से aware रहना चाहिए। किसी पर भी आसानी से trust नहीं करना चाहिए। अपने इम्पॉर्टेंट चीजों को प्रोटेक्ट करना चाहिए और अपनी फैमिली के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड करना चाहिए।
  • Dog (कुत्ता): आप कोई डॉग की तरह अपनी needs को कम रखना चाहिए। ज़रूरत के टाइम पर कभी लेजी नहीं होना चाहिए। हमेशा अपने लवर के लिए लॉयल रहना और उन्हें बहुत ब्रेवरी से प्रोटेक्ट करना चाहिए।

3. Never Share Your Secrets with Anyone:

लोग अपने secrets दूसरों से शेयर कर देते हैं जिसे करके, वो आगे बहुत regret feel करते हैं। आपको ऐसा कुछ भी लोगों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए जिसका यूज करके वो आपका फायदा उठा सकें या आपको हर्ट कर सकें।

अब आप चाहे उस पर्सन पर कितना भी डस्ट क्यों ना करते हों मगर आपको ये रिस्क कभी नहीं लेना चाहिए। आपके करीबी दोस्त भी खराब वक्त आने पर आपके सीक्रेट्स को हथियार की तरह आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं और ये हथियार आप ही उन्हें देते हैं। अपने deepest secrets शेयर करने में बहुत हिम्मत लगती है पर उससे ज्यादा हिम्मत का काम होता है उन बातों को ना शेयर करते हुए अपने तक ही सीमित रखना।

Read also: What is Under The Sea in Hindi – Full Information

4. Money Gives You Power:

ये बात हम सभी जानते हैं कि आज के टाइम पर पैसा सबसे बड़ी पावर है। चाणक्य कहते हैं अगर आपके पास पैसा है तो आप अपने साथ साथ कई लोगों की लाइफ को बदल सकते हो। चाणक्य का मानना है कि पैसों से आपको ये तीन चीजें मिलती हैं।

  • Healthy Relationships: पैसों से आपकी रिलेशनशिप अच्छी रहती है क्योंकि आप सरवाइवल की बेसिक ह्यूमन नीड्स को फुल फिल करते वक्त आपके आसपास के लोग हमेशा आपके साथ रहते हैं।
  • Respect: पैसों से आपको रिस्पेक्ट मिलती है. पैसों के होने से आपके पास कई सारी चीजों का access हो जाता है जो हर किसी को नहीं मिलता और जब आप अपनी मेहनत से इस पोजिशन को अचीव करते हो तो लोग आपकी रिस्पेक्ट करते हैं। आप से रिश्ते बिल्ड करना चाहते हैं।
  • Power: पैसा इंसान को हर मुश्किल वक्त से लड़ने की पावर देता है आप जिसके पास पैसा नहीं है तो खराब टाइम आने पर उसकी लाइफ बर्बाद हो सकती है और पैसा आपको हर बुरे टाइम से protect करता है और आपको पावरफुल बनाता है।

5. Don’t Get Over Attached:

चाणक्य के according over attachment किसी भी रिलेशनशिप को खत्म कर देती है। वो चाहे आपके दोस्तों, फैमिली या loved ones आपको किसी से भी बहुत ज्यादा अटैच नहीं होना चाहिए क्योंकि जैसे ही आप किसी से अटैच हो जाते हो वो पर्सन आपकी वीकनेस बन जाता है. साथ ही किसी से थोड़ी अटैच्ड होने की वजह से आप उस पर्सन से unrealistic expectations develop करने लग जाते हैं जिससे आपके रिलेशनशिप और खराब होने लगती है।

सामने वाला पर्सन खुद को आपसे दूर करने लगता है क्योंकि वो आपकी high expectations की responsibility नहीं ले सकता जो आपके peace of mind को affect करता है और आपको अंदर से damage होने लगता है। आपके साथ चाहे कितने भी लोग हो उनकी भी अपनी लाइफ है और जब चॉइस की बात आती है तो हर पर्सन अपने आपको ही फेवर करता है। आप भी इसी कैटिगरी के हों तो अंत में आप अकेले हों। Infect सभी अकेले हैं तो आपको इस बात को समझकर किसी से भी over attached नहीं होना चाहिए।

Read also: This Bad Habits That Will Ruin Your Life in Hindi

6. Before Starting Anything Ask This 3 Questions:

चाणक्य कहते हैं कोई भी डिसीजन लेने से पहले आपको खुद से ये तीन सवाल पूछने चाहिए जो आपकी लाइफ को बहुत आसान बना सकते हैं।

  • Why: ये क्यों कर रहे हो? ये सोचो कि मैं ये क्यों करना चाहता हूं? क्या मुझे ये क्यों करना चाहिए। लेकिन अगर आप को अपना why clear नहीं है उस काम को करने के लिए और आपके पास कोई strong reason नहीं है तो आप उस काम में कभी बेहतर नहीं बन पाएंगे और आप fail भी हो सकते हैं। लेकिन अगर आपका why clear है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
  • Results: कोई भी action लेने से आपको क्या रिजल्ट मिलेंगे। अगर आपको लगता है कि इस काम से आपको नुकसान हो सकता है या आपके मेंटल पीस डिस्टर्ब हो सकती है तो उस काम से दूर रहो। आपका हर एक ऐक्शन आपकी लाइफ की जर्नी में एक step की तरह होता है। आप जितने ज्यादा सही steps लोगे आपकी लाइफ उतनी ही ज्यादा right direction में जाएगी।
  • Successful: क्या आप इसमें successful हो पाएंगे? चाणक्य कहते हैं सक्सेसफुल होने का मतलब सिर्फ wealth acquire करना, टॉप पोजिशन अचीव करना, अवॉर्ड्स हासिल करना नहीं है बल्कि success का मतलब होता है respect gain करना . अपने peace of mind को अचीव करना और satisfied होकर लाइफ को जीना. अगर आपके डिसीजन आपको ये सक्सेस नहीं दिला सकते तो वो डिसीजन आपको नहीं लेना चाहिए।

7. Being Extreme is Not Good:

हद से ज्यादा कुछ भी होना आपके लिए एक प्रॉब्लम बन सकता है। चाणक्य कहते हैं “Extremes are never good” इसीलिए आपको कुछ भी extreme level पर जाकर नहीं करना चाहिए। कई लोग जब बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं तो वो अपनी हेल्थ, रिलेशनशिप्स और टाइम को भूलकर सिर्फ पैसों के पीछे भागने लग जाते हैं. जिससे वो पैसा तो कमा लेते हैं लेकिन बाकी सब कुछ खो देते हैं।

कुछ लोग fame को इतना ज्यादा chase करते हैं कि लोगों के सामने अपने आप को better साबित करने की रेस में अपने आप को सबसे आगे रखना चाहते हैं. जिसकी वजह से वो लोगों के सामने अपने आपको prove करने में खुद की पर्सनैलिटी खो देते हैं। इसीलिए एक चीज में अपना टाइम और एफर्ट सिर्फ उतना ही दो जितनी जरूरत है उससे ज्यादा किसी को भी इम्पॉर्टेंस मत दो।

8. Leadership Equals Power:

चाणक्य कहते हैं “Leadership is not just by rank or designation it is attitude and competence” पुराने वख्त में भी देखा गया है कि जितने भी higher achiever होते हैं उन सबमें एक बात कॉमन होती है वो किसी भी नॉर्मल पर्सन से ज्यादा पावरफुल होते हैं. पावरफुल होने का मतलब physically strong होना नहीं बल्कि अपनी surrounding को कंट्रोल करना होता है और आज के टाइम पर एक लीडर के पास ही सबसे ज्यादा पावर होती है।

एक लीडर अपनी लाइफ के साथ कई लोगों की life impacts करता है लोग उसे follow करते हैं उसकी बातों को मानते हैं उसके कहने पर actions लेते हैं और अपने साथ साथ कई लोग life का कंट्रोल अपने हाथ में लेना आपको बहुत पावरफुल बनाता है। एक सच्चे लीडर बनने के लिए आपको ही दिखाना होगा कि आप इतने power handle करने के काबिल हो जिसका सबसे बेस्ट तरीका है knowledge gain करना अपने आप को मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग बनाना है लोगों के लिए एक एग्जाम पास करना है।

Read also: Indian Tourism – Top 10 Best Indian Tourist Places To Visit in Hindi

9. Debt it Like an Enemy:

चाणक्य कहते हैं आपको अपने दुश्मन को उसके existence से ही खत्म कर देना चाहिए और debt यानी की कर्जा आपका सबसे बड़ा दुश्मन है. इसीलिए आपको अपनी लाइफ से क़र्ज़ की existence को खत्म कर देना चाहिए। कर्ज लेने का मतलब ये होता है कि आप खुद कुछ अचीव करने के कैपेबल नहीं हो आपको दूसरों से मदद लेनी पड़ रही है. किसी से उधार लेने से आप उस पर्सन के सामने अपनी रेस्पेक्ट लूज कर देते हों सामने वाला खुद को सुपीरियर समझने लगता है।

यानि की subconsciously खुद को आपसे थोड़ा ज्यादा पावरफुल समझता है इसीलिए आपको अपनी लाइफ में कर्ज से जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए. अगर आपके सर पर already कोई लोन है या कई सारे कर्ज से हैं तो इसका मतलब आप अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करते हैं. आप उतना भी कमाने की कैपेबल नहीं हो जिससे आप एक सुखद जिंदगी जी सकें।

10. Rules of Chanakya Neeti Test Others:

अगर आप अपने आसपास के लोगों को टेस्ट करना चाहते हैं, ये देखना चाहते हैं कि वो आपको कितनी इम्पॉर्टेंस देते हैं या आपके कितने सगे हैं तो अपने दोस्तों और loved ones को देखोगे वो आपके बुरे टाइम में कितना साथ देते हैं। जो लोग आपसे आपके पैसों की वजह से या किसी भी और फायदे से आप से जुड़े हुए हैं उन्हें पैसा देना बंद कर दें या उन्हें ये दिखाओ कि आपका बहुत ही बुरा वक्त चल रहा है.

फिर देखो कि वो कैसा रिएक्ट करते हैं क्योंकि आपके अच्छे टाइम में आपके loved ones और आपसे jealous feeling वाले आपके दुश्मन सभी शामिल होते हैं। इसीलिए आप किसी को पहचान नहीं सकते कि कौन आपका अपना है और कौन fake है। पर जब आप परेशानी में होते हो या जब आप किसी बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे होते हों तब जो लोग आपके रियल में केयर करते हैं सिर्फ वही लोग आपके साथ खड़े होंगे बाकी सब आपसे दूर चले जाते हैं ताकि आपकी प्रॉब्लम कही उनकी प्रॉब्लम ना बन जाए।