इस पोस्ट में, हम new facts के बारे में कुछ साझा करेंगे। क्या आप इस बात में रुचि रखते हैं जो आपकी General Knowledge को कैसे बढाया जाये, या आपको random facts के बारे में कुछ दिलचस्प General Knowledge सीखना चाहते हैं, यह पोस्ट आपके लिए है! तो बने रहें, और चलिए शुरू करते हैं! हालही में एक Facts Only youtube channel में interesting facts का विडियो सामने आया जो आप कोभी पसंद आयेगा।

Random Facts

Facts No. 15

इनसानी शरीर एक ऐसी मशीन है जिस पर हर रोज नए नए एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। एक एक्सपेरिमेंट में पता चला कि Dactylitis Spontanea नाम की एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमें मरीज के पैर का अंगूठा खुद कटकर अलग हो जाता है, लेकिन ये क्यों होता है इसका पता आज तक नहीं चल पाया है।

Facts No. 14

आपने अक्सर stage plays में बड़े बड़े ऐक्टर्स को ऐक्टिंग करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा theater भी है जहां स्टेज पर इंसान नहीं बल्कि बिल्ली act करती है। इसे साल 1990 में रूस के Kuklachev ने बनाया था। Moscow Cats Theatre के नाम से मशहूर यह थिएटर cat act के लिए इस प्लैनेट पर एकलौता थियेटर माना जाता है।

Sale
boAt Airdopes 121v2 in-Ear True Wireless Earbuds with Upto 14 Hours Playback, 8MM Drivers, Battery Indicators, Lightweight Earbuds & Multifunction Controls (Active Black, with Mic)
  • Playback- Airdopes 121v2 offers a nonstop playback...
  • Lightweight- With a dual tone finish on a...
  • Drivers- It possesses powerful 8mm drivers that...
  • Battery Indicator- Its carry cum charge case also...

Random Facts No. 13

क्या आप जानते हैं कि अगर अंगूर को माइक्रोवेव में गरम किया जाए तो ब्लास्ट हो जाता है। साइंटिस्ट ने एक्सपेरिमेंट में एक अंगूर को दो हिस्सों में काट कर उसे माइक्रोवेव में जब गर्म किया तो उसमें कुछ ऐसा exploder हुआ। बाद में उन्होंने बताया कि अंगूर में प्लाज्मा होता है जो हीट के साथ react करके उसे spark निकालता है। इसलिए इसे अपने घर में बिल्कुल भी न ट्राय करें।

Sale
JBL Cinema SB241, Dolby Digital Soundbar with Wired Subwoofer for Extra Deep Bass, 2.1 Channel Home Theatre with Remote, HDMI ARC, Bluetooth & Optical Connectivity (110W)
  • Replacement, Installation & On-Site Repair within...
  • 110W SOUNDBAR WITH WIRED SUBWOOFER: JBL Cinema...
  • DOLBY DIGITAL AUDIO: Have an Ultimate movie...
  • FLEXIBILITY OF WIRELESS MUSIC STREAMING & CABLE...

Facts No. 12

आमतौर पर arm फोर्सेस माफिया gang को पकड़ने के लिए हमेशा रेडी रहती है। लेकिन world war 2 के दौरान यूएस नेवी ने दुश्मनों से अपने देश के country ports को बचाने के लिए माफिया गैंग के साथ मिलकर एक ऑपरेशन किया था। इस आपरेशन को अंडरग्राउंड आपरेशन का नाम दिया गया था.

Intersting Facts No. 11

चाइना अपने अजीबो गरीब चीजों और खाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। 10वीं सदी के दौरान चाइना में लड़कियों के पैरों की न्यूट्रल ग्रोथ को रोकने के लिए उनसे इस तरह के lotus शूज पहनाए जाते थे। लोगों का मानना था कि इससे लड़कियां ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं, लेकिन जब इस पेनफुल प्रॉसेस से लड़कियों की मौत होने लगी तो 19वीं सदी में इस पर बैन लगा दिया गया। चाइनीज लोगों की इस बेवकूफी के बारे में आप लोग क्या कहना चाहेंगे मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

RIITEK 12'' FHD 1080P LED Portable Monitor Screen Extender for 13-16" Laptop; USB-C, Type-C, HDMI | HDR | Compatible with Windows, Mac M1 pro and max, Switch, Xbox One, PS5 (Not Compatible with M1 & M2 Chip)
  • OUTSATANDING VISUALS: With a maximum resolution of...
  • TRIPLE SCREEN, 300% PRODUCTIVITY: Three modes can...
  • HDR TECH & NEW VERSION: HDR enables a wider range...
  • LET YOUR IMAGINATION RUN WILD: Unlike traditional...

Facts No. 10

क्या आपने कभी ऐसे म्यूजिक एलबम के बारे में सुना है जिसे स्पेस में रिकॉर्ड किया हो। अगर नहीं तो जान लीजिए कि साल 2015 में astronaut chris hudfield ने अपनी एक म्यूजिक एलबम रिलीज की थी। हैरानी की बात तो ये है कि इस एलबम के सभी गाने उन्होंने स्पेस में ही रिकॉर्ड किए थे।

Facts No. 9

इतिहास में ताजमहल को एक नहीं बल्कि दो दो बार बड़े बड़े बांस के डंडों से कवर किया गया था। असल में सफेद पत्थर से बना ताजमहल रात में साफ दिखता है। इसलिए world war 2 में ताजमहल को जापानी air force के अटैक से बचाने के लिए सरकार ने ताज के गुम्बद को बड़े बड़े बांसों से कवर कर दिया ताकि ताज दुश्‍मनों की नजरों से बचा रहे। इसके बाद पाकिस्तान के साथ हुई 1965 की लड़ाई के दौरान ऐसा किया गया था।

Sale
BenQ MOBIUZ EX2710S 27"(68cm) IPS Bezel-Less HDR Gaming Monitor with Height Adjust-Full HD,99% sRGB,165Hz,1ms MPRT, AMD FreeSync Premium,Black Equalizer,treVolo Speakers,HDMI,DP(Dark Grey)
  • Display: 27" Full HD Gaming Monitor 1920 x 1080...
  • Aspect Ratio: 16:9|178°/178° Viewing Angles for...
  • Connectivity: HDMI 2.0 x 2, DP 1.2 X 1, Headphone...
  • HDR10: Intelligent clarity adjustment and...

Facts No. 8

क्या आपको पता कि दुनिया की सबसे बड़ी बटरफ्लाइ कितनी बड़ी है। अगर नहीं तो जान लीजिए कि Queen Alexandra’s birdwing नाम की ये तितली दुनिया की सबसे बड़ी तितली मानी जाती है। तितलियों की ये स्पीसीज अपने पंखों को 9 से 11 inch तक फैला सकती हैं। अगर आप इस स्थिति को देखना चाहते हो तो आपको गिनी के जंगलों में जाना पड़ेगा क्योंकि ये तितली सिर्फ गिनी के जंगलों में ही पाई जाती है।

Facts No. 7

MRI Scan की एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि जो लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं उनका दिमाग उन लोगों से 10 साल यंगर रहता है जो एक्सरसाइज नहीं करते।

Sale
InnoFur Engineered Wood Meleti Folding Study Desk |Foldable Office Table|Adjustable Laptop Cum Computer Table Big (Regular,White),Powder Coated
  • 85cm Height x 88 cm Width x 64cm Depth
  • Made of High quality carbon steel duly powder...
  • Easy to Fold and takes space with only 4Cm...
  • Application: laptop table, Study table, office...

Facts No. 6

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि रसोई गैस का सिलिंडर गोल ही क्यों होता है. गैस सिलिंडर को गोलाई में रखने की सबसे अहम वजह यह है कि इसमें अध‍िक दबाव डाला जा सके. जब सिलिंडर में गैस या कोई लिक्‍विड चीज रखी जाती है तो उस पर दबाव बना पाना आसान होता है इसलिए गैस सिल‍िंडर गोलाई आकार के बने होते हैं. इसके अलावा इसे उठाने और रखने में भी आसानी होती है. वहीं गोल आकार के कारण इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान हो जाता है.

Facts No. 5

एक बार इस कमाल की रिंग को देखिए। ये रिंग रोम के Caligula raja की है. ये रिंग ब्लू कलर के डायमंड से बनी है, जिसको बीच से काटा गया। आपने कई रिंग देखे होंगे जिनके ऊपर डायमंड होता है लेकिन ये तो डायमंड के अंदर बनाए गए हैं और कमाल की बात ये है कि रिंग के अंदर जो उसकी पत्नी थी उसकी नक्कासी की गई है जो कि बहुत ही कमाल का और unbelievable लगता है। ये रिंग 20,000 साल पुरानी है और इस रिंग के बारे में कई सरे किस्से और कहानी बताई गई है। लेकिन वाकई में रिंग अपने आप में अजूबा है.

Sale
Lenovo Q-Series 24 Inch (60.5Cm) 1920x1080 Pixels FHD IPS Monitor | Height Adjustment, 2X3W Speakers, 75Hz, AMD FreeSync, HDMI, DP, Smart Display Customization, Raven Black
  • Display: 23.8-inch FHD (1920x1080) Monitor | IPS...
  • Visual Experience: 16.7 Million Colours | 99% sRGB...
  • Aspect Ratio: 16:9 | Viewing Angle: 178°/178°...
  • Design: NearEdgeless Ultra-slim Monitor | Tilt:...

Facts No. 4

आपने मकड़ी का जाला तो देखा होगा लिकिन क्या अपने कभी सोचा है की मकड़ी आखिर अपने जाल में खुद क्यों नहीं फसती दरअसल मकड़ी का पूरा जाल चिपचिपा नहीं होता और ये अपने जाल को दो तरह से डिजाईन करती है एक तरफ तो चिपचिपा बनाती है ताकि दूसरे कीड़े मकोड़े वहां पर चिपक कर मर जाएं ताकि उनको खा सकें और दूसरी तरफ बिना चिपचिपा वाला जाल बनाती है. अपने चलने के लिए और इसके अलावा मकड़ी के पैरों में खास तरह की कोटिंग होती है जो कि उसे चिपचिपी जाल में भी चलने में मदद करती और इसी वजह से वो अपनी जाल में नहीं फंसती

Facts No. 3

अगर आप फिल्मे देखते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि फिल्मों में अक्सर चांद को बहुत बड़ा दिखाया जाता है, लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है। दरअसल, इसे मून इफ़ेक्ट कहा जाता है. जब भी चांद equator के करीब होता है तब ये बड़ा दिखता है लेकिन जब हमारे सर के ऊपर आता है तो बहुत छोटा दिखता है और आप कितने भी अच्छे से इसका फोटो या वीडियो निकालने जाओगे तो वो खास अच्छा नहीं आएगा.

इसी लिए सेट पर सूटिंग की जाती है तो चांद बिल्कुल भी नहीं दिखता और अगर दिखता भी है तो अच्छा नहीं लगता और इसके कारण चांद की जगह पर CGI का इस्तेमाल करके नकली चांद लगाया जाता है। बहुत ही खूबसूरत और अछी तरीके से present किआ जाता है.

MSI Optix G241V cm 60.45 cm (23.8 Inch) Esports Gaming Monitor - FHD (1920x1080), Flat, IPS Panel, 75Hz - AMD FreeSync
  • IPS Panel – Optimize screen colors and...
  • 75Hz refresh rate - Display without after image.
  • Wide Color Gamut – More realistic and refined...
  • Night Vision – Smart black tuner that brings out...

Facts No. 2

भूकंप कितनी ज्यादा तबाही कर सकती है ये बात तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन ये नहीं पता होगा कि जो भूकंप दिनिया उजाड़ने की ताकत रखता है, वो भूकंप पानी को सोने में तब्दील कर सकता है। दरअसल जब भूकंप आता है तो इतनी ज्यादा इंटेंसिटी होती है कि समुद्र में मौजूद कई सारा पानी तुरंत वेपोराइस हो जाता है जोकि की समुद्र के अंदर की सतह कई बार काफी गर्म होती है।

ऐसे वक्त में समुद्र में मौजूद कई सारे पत्थर तुरंत ही पूरे आधे सोने में तब्दील हो जाते हैं। क्युकी समुद्र में कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जिनको एक साथ मिक्स कर दिया जाए तो वो सोना बन जाते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए बहुत ही हाई temperature और इंटेंसिटी चाहिए वो खतरनाक भूकंप से मिल जाता है।

Facts No. 1

आपने हैण्ड पम्प तो कई बार देखा होगा पर कभी आपने सोचा है कि ये हैण्ड पम्प काम कैसे करते है. दरअसल हैण्ड पम्प सेक्शन की मदद से काम करते हैं। सेक्शन की मदद से पानी को ऊपर खीच ते है और अगर पंप को छोड़ दिया जाय तो पानी निचे चला जायेगा, लेकिन यहां पर निचे छोटा सा ढक्कन लगा होता है जो कि पानी को नीचे नहीं जाने देता। यानी कि जब हैंडपंप खीझते हैं तब ढक्कन खुलता है और पानी निकलता है। पर हैंडपंप छोड़ ने के बाद ढक्कन बंद हो जाता है और इस तरीके से पानी वापिस निचे नहीं जा पाता और ऐसा लगातार करने से पानी हैण्ड पम्प से बहार निकलने लगता है.

SaleBestseller No. 1
WeCool Rotatable and Foldable Table top Mobile Stand with Stable Metalic Round Base, Multiple adjustments of Height and Angle Phone Stand, Mobile Holder for Smartphones, Tablets, Kindles and for iPad
  • Ergonomic 360° Rotating Phone Stand Holder-The...
  • The Mobile Stand for Tablet is designed with an...
  • The phone holder boasts a stronger and more...
  • The panel of the mobile stand holder is crafted...
SaleBestseller No. 2
STRIFF Multi Angle Tablet/Mobile Stand. Holder for iPhone, Android, Samsung, OnePlus, Xiaomi. Portable,Foldable Stand.Perfect for Bed,Office, Home,Gift and Desktop (Black)
  • [PORTABLE SIZE]- 98mm*86mm, STRIFF desk phone...
  • [MULTI ANGLE ADJUSTABLE] - Directly adjust to your...
  • [PREMIUM MATERIAL] - Superior ABS and rubber pads...
  • [USEFUL DESKTOP CELL PHONE STAND] - Hold your...
SaleBestseller No. 3
Prolet Aluminum Stand Portable Desktop Phone Stand 360° Rotatable and Foldable Cell Phone Holder Metal Base for Table & Bed Compatible with All Smartphones & Tablets Desk (Black)
  • Adjustable Height: The Adjustable stand can be...
  • TRAVEL COMPANION- This phone holder is very easy...
  • Desk Accessories: The Prolet Cell Phone Stand is a...
  • Universal Compatibility: The folding phone stand...
SaleBestseller No. 4
Wecool Adjustable Mobile Phone Foldable Holder Stand Dock Tabletop Mount for All Smartphones, Tablets, Kindle, iPad, Adjustable Mobile Stand, Black, Aluminium
  • This desktop cell phone stand equipped with a...
  • Multi-angle adjustable stand: Free rotation of 180...
  • Stylish design: Durable aluminum body, with a...
  • Watch live videos to help you prepare new recipies...

Last update on 2023-09-22 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API