आखिर क्यों दुनियाभर की स्कूल बसों का रंग होता है पीला? और आप जानेंगे दुनिया के कुछ ऐसे विचित्र जानवर जो नशा करता हैं और क्या आप जानते हैं कि आसमान में दिख रहे बादलों का वजन कितना होता है ऐसे ही New Facts in Hindi और amazing facts जानने के लिए इस article को end तक जरूर पढना। हालही में एक Facts Only youtube channel में interesting facts का विडियो सामने आया जो आप कोभी पसंद आयेगा।

New Facts in Hindi

Fact No. 17

अगर आपको कुकिंग का शोख है तो फिर केक बनाने के लिए आपने माइक्रोवेव का उपयोग तो जरूर किया होगा। क्या आप ये बात जानते हैं कि माइक्रोवेव खाना बनाने में जितनी बिजली का उपयोग करता है उससे कहीं ज्यादा बिजली माइक्रोवेव में लगे डिजिटल क्लॉक में खर्च हो जाती है। जी हां, साधारण सा डिजिटल क्लॉक माइक्रोवेव की main काम से भी ज्यादा बिजली की खपत करता है।

Fact No. 16

क्या आप जानते है New Facts in Hindi? दुनिया के 68% लोग फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम (Phantom Vibration Syndrome) के शिकार हैं. ‘फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम’ में ऐसा महसूस होता है कि हमारा मोबाइल फोन वाईब्रेट हो रहा है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा होता.

Redgear A-15 Wired Gaming Mouse with Upto 6400 DPI, RGB & Driver Customization for PC(Black)
  • Compatibility: Redgear A15 is compatible with PCs,...
  • Multi Programmable Buttons: The Redgear A15 is...
  • Upto 6400 DPI: With Redgear A15 you can experience...
  • RGB Lighting: A15 comes equipped with customizable...

Fact No. 15

क्या आप जानते है? डिस्कवरी चैनल तो सभी का लोकप्रिय है आपको बता दें मैन वर्सेस वाइल्ड में दिखाए जाने वाले बियर ग्रिल्ल्स भारतीय फौज में शामिल होना चाहते थे किंतु यहां की नागरिकता ना होने की वजह से उनका यह सपना पुरा न हो सका.

Fact No. 14

क्या आप जानते है New Facts in Hindi? हम मोबाइल कंप्यूटर या कोई भी स्टोरेज डिवाइस से कभी भी कोई भी फाइल या डाटा को ना ही कंपलीटली मूव कर सकते हैं और ना ही कभी डिलीट कर सकते हैं. हां जी हां आप बिल्कुल ठीक सुन रहे हो तो फिर आप सोच रहे होंगे कि डिलीट और MOVE ऑप्शन है वह किस काम का है. तो मैं आपको बता दूं कि MOVE और डिलीट का यूज करने से वह फाइल सिर्फ रजिस्टर से हट जाता है लेकिन वह फाइल वहां भी मौजूद रहता है शैडो फाइल के रूप में और उस फाइल को फिर से रिकवरी भी किया जा सकता है जब तक उस स्पेस में ओवरराइड ना हो.

Fact No. 13

मानव व्यवहार संबंधी अध्ययनों से पता चला है कि अपना मोबाइल खो देने वाले व्यक्ति को ठीक वैसी घबराहट महसूस होती है, जो मौत के नज़दीक होने पर होती हैं.

ASUS VivoBook 14 (2021), Intel Core i5-1135G7 11th Gen, 14-Inch (35.56 cms) FHD Thin and Light Laptop (8GB RAM/1TB HDD + 256GB SSD/Office 2019/Windows 10/Integrated/Silver/1.6 kg), X415EA-EB572TS
  • Free upgrade to Windows 11 when available....
  • Processor: 11th Gen Intel Core i5-1135G7...
  • Memory & Storage: 8GB (4GB onboard + 4GB SO-DIMM)...
  • Graphics: Integrated Intel Iris Xᵉ Graphics

Fact No. 12

जैसे हम सभी जानते हैं New Facts in Hindi आजकल beard रखने का एक अलग ही क्रेज चल रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब इसी दाढ़ी के चलते हुई एक दूल्हे की एंट्री पर ही बैन लगा दिया गया है। असल में ये अजीबोगरीब घटना राजस्थान के पाली जिले की है, जहां पर कुमावत समाज की एक परम्परा के अनुसार अब अगर दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही उसे शादी में एंट्री मिलेगी क्योंकि उन लोगों का ये मानना है कि क्योंकि शादी एक संस्कार है और हम दूल्हे को एक राजा की तरह देखते है तो उस दूल्हे को हमेशा ही क्लीन शेव रहना पड़ेगा.

Fact No. 11

जहां एक तरफ बाइक पर हेलमेट पहनना काफी ज्यादा कंपल्सरी है तो वहीं क्या आपको पता है कि दूसरी तरफ सैन मैरिनो एक ऐसी कंट्री है जहां की government को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका सर फूटे या फिर बचे. बस यहां पर आपकी मोटरसाइकिल पर लाईट और फोन होना जरुरी है और अगर ये दोनों चीजें आपकी बाइक पर नहीं है तो उस कंडीशन में आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. असलमे दोस्तों यहाँ की government का ये मानना है की अगर आप के पास देखने के लिए लाइट है और ध्यान आकर्षित करने के लिए हॉर्न है तो आप को हेलमेट की जरुरत नहीं है. कुछ ज्यादा ही अजीब रूल है आप का क्या मानना है इस बारेमे कम्मेंट जरुर करे.

Sale
JBL Quantum 100 Wired Over Ear Gaming Headphones with Mic, 40mm Dynamic Drivers, Quantum Sound Signature, Detachable Mic, Memory Foam Cushioning, PC/Mobile/PS/Xbox/Nintendo/VR Compatible (Black)
  • 40mm dynamic drivers delivering JBL QuantunSound...
  • Detachable Voice focus Directional Boom mic with...
  • Lightweight and durable headband with memory foam...
  • Compatible with all gaming platforms including PC...

Fact No. 10

जो कीबोर्ड हम लोग यूज़ करते हैं उसमें सारे अल्फाबेट मिक्स क्यों होते है सारे ABCD एक लाइन में क्यों नहीं है. दरअसल पहली बार जब टाइपराइटर का यूज़ किया गया था तब सारे अल्फाबेट एक ही लाइन में रखा गया था. लेकिन इससे टाइपराइटर जल्दी खराब हो जाया करता था क्योंकि सभी लोग बहुत ही स्पीड से टाइप करने की वजह से उन दिनों के टाइपराइटर के मैकेनिज्म बहुत ही जल्दी जाम होकर खराब हो जाता था.

Read also:

Fact No. 9

इंसान तो अलग अलग तरह का नशा करता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवर भी ऐसे होते हैं जो नशे में टल्ली होना पसंद करते हैं। ऐसा ही एक जानवर है जैगुआर जो कि साउथ अमेरिका में पाया जाता है। साउथ अमेरिका जंगल में caapi नाम का एक प्लांट पाया जाता है, जिसमें नशा होता है। जगुआर नशे के लिए इसी प्लांट को चबाते हैं और तब तक चबाते रहते हैं। जब तक कि उन पर इसका नशा पूरी तरह से चढ़ नहीं जाता। एक बार नशा करने के बाद जगुआर बार बार ऐसा करते हैं और इनसानों की तरह उन्हें भी इसकी लत लग जाती है।

Sale
Redmi Note 10T 5G (Mint Green, 4GB RAM, 64GB Storage) | Dual5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate | MediaTek Dimensity 700 7nm Processor | 22.5W Charger included
  • Processor: Mediatek Dimensity 700 Octa-core; 7nm...
  • Display: 6.5 inch FHD+ (2400x1080) Dot display...
  • Camera: 48 MP camera sensor, 0.8μm, f/1.79, 2MP...
  • Battery: 5000 mAh battery with support for 18W...

Fact No. 8

आसमान में मंडराते बादलों को देखकर हमें यही लगता है कि ये बादल काफी हल्की फुल्की होते होंगे, लेकिन असल में बादल काफी ज्यादा वजनदार होते हैं। नेशनल सेंटर फोर एटमॉसफेरिक रिसर्च की सीनियर साइंटिस्ट Margaret anne lemone की एक कैलकुलेशन के मुताबिक सामान्यतौर पर नजर आने वाली बादल में वॉटर डेंसिटी खास ग्राम पर क्यूबिक मीटर होता है और एक सामान्य बादल का वॉल्युम वन बिलियन क्यूबिक मीटर होता है। इस को मानते हुए Margaret ने एक बादल के वजन का पता लगाया और उनके कैलकुलेशन के अनुसार सामान्यतौर पर एक बादल का वजन लगभग 1.1 मिलियन पाउंड यानी लगभग 453 टन होता है।

Fact No. 7

क्या आप जानते है New Facts in Hindi? PYGMY marmoset नाम की एक बंदर की प्रजाति है यह दुनिया की सबसे छोटी बंदर की प्रजाति है,यह इतना छोटा है कि आपकी उंगली पर समा जाएगा और इसका वजन सिर्फ 100 ग्राम होता है।

No products found.

Fact No. 6

दोस्तों पेड़ों के बिज तो हम सभी ने देखे होंगे, लेकिन क्या वो इस दुनिया में कैसा पेड़ भी मौजूद है जिसके बिज, बिज कम और हेलिकॉप्टर ज्यादा लगते हैं। असल में maple tree के बीच गिरने के बाद हवा में कुछ इस तरीके से हेलिकॉप्टर की तरह उड़ते हुए दिखाई देती है और इसीलिए इस पेड़ को “helicopters” or “whirlybird.” के नाम से भी जाना जाता है। वैसे अगर आपने केनेडा flag को गौर से देखा होगा तो आपको ये पता होगा कि उस flag में भी इसी क्वॉलिटी के चलते हुए किसी पेड़ की लीफ को दिखाया गया है।

Fact No. 5

आपको जानकर हैरानी होगी ,हमारे देश भारत के रेलवे मंत्रालय मैं कार्य करने वाली लोगों की संख्या दुनिया में स्थित कई देशों की संख्या से अधिक है. 16 लाख से अधिक व्यक्त भारतीय रेल विभाग में काम करते हैं. और एशिया में भारत रेलवे नेटवर्क में प्रथम स्थान रखता है.

New Facts in Hindi No. 4

हर दिन Instagram पर 95 Million से भी ज्यादा Photos Upload किये जाते है. परंतु 70% Post देखे ही नहीं जाते।

Redgear Shadow Blade Mechanical Keyboard with Drive Customization,Wired Spectrum Led Lights, Media Control Knob and Wrist Support(Black)
  • Blue Switches: Shadow blade comes equipped with...
  • LED: It has a 22 Spectrum LED Mode for the day and...
  • Windows Key-Lock: With its Windows Key Lock you...
  • Floating Key-Caps: The keycaps are perfectly...

Fact No. 3

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि New Facts in Hindi फिलहाल जो एप्पल का लोगों है वह सेब है लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि एप्पल के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी. न्यूटन पेड़ के नीचे बैठा था और वह सेब पेड़ का था यही नहीं उन्होंने एक प्रोडक्ट भी लॉन्च किया था जिसका नाम था न्यूटन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

Fact No. 2

आपको शायद ही पता होगा, दुनिया का सबसे पहला ऑपरेशन भारत में हुआ था जो कि प्राचीन तकनीकी आयुर्वेद द्वारा किया गया था,जो कि एक 83 साल के व्यक्ति का किया गया था और ऑपरेशन करने वाले भी भारतीय थे.

Fact No. 1

क्या आपने कभी सोचा है New Facts in Hindi कि आखिर स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? पीले रंग की एक और विशेषता यह है कि इसे कोहरे, बारिश और ओस में भी देखा जा सकता है. इसके अलावा लाल रंग की तुलना में पीले रंग की लैटरल पेरिफेरल विजन 1.24 गुना अधिक होती है. इसलिए स्कूल बसों को रंगने के लिए पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल बसों (School Bus) के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार स्कूल बसों को पीले रंग से रंगना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है.

Last update on 2025-01-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API