Video tags उतना ही important है जितना की तुमारा content. मान लो तुम दुनिया का best content बना ते हो तुम्हारी script से लेकर voice editing तक सब बढ़िया होता है। लेकिन इस सबके बाद भी अगर तुम्हारी विडियो सही ऑडियंस तक नहीं जाती है तो तुम्हारे views नहीं आने वाले हैं. इसे ऐसे समझो तुम वैसे तो best Hindi videos बनाते हो। पर अगर YouTube उन्हें अमेरिका के लोगों को दिखाने लग जाए तो कौन ही देखेगा उन्हें क्युकी उन्हें content समज ही नहीं आएगा.

ऐसे में content कितना ही अच्छा हो तुमरे चैनल पे views ही नहीं मिलेंगे। हम अपनी विडियोज़ को सही ऑडियंस तक पहुंचाए कैसे? इसीलिए इस article में मैंने tag के बारे में काफी डीप में बताया है. वैसे तो इसके लिए YouTube कई सारी चीजों को देखते हैं। अभी बात करते हैं YouTube Video Tags लगाने का सही तरीका क्या होता है। Videos पर टैग्स लगाने केलिए निचे दिए गए पॉइंट्स पर फोकस करना होगा.

1. Finding The Right Video Tags:

अब सारे tags उठाकर ऐसी copy pate तो नहीं कर सकते. बल्कि तुम्हें सही format का use करना ही पड़ेगा तो सबसे पहले बात करते हैं सही tags ढूंढने कैसे हैं और फिर उन्हें सही तरीके से लगाना भी सीख लेंगे. सही Video Tags ढूंढने के लिए तो मैं सबसे पहले अपनी विडियो के दो तीन central ideas को पकड़ना होगा. For example अगर मैं विडियो बनाता how to get more views on YouTube.

Finding The Right Video Tags

ऐसे में इसके central ideas होंगे getting more views, growing on YouTube और YouTube growth यही सब. तुम अपने विडियो में विराट कोहली की ड्रॉइंग बनाना सिखाते हो तो उसके central ideas हो जाएंगे drawing, art और virat kohli. विडियो कुछ भी हो सिंपली उसके central ideas को note down करले.

Read more: 12 Bad Habits That Can Damage Your Brain in Hindi

2. Finding Best YouTube Tags:

अब बारी आती है इन ideas को use करके अपनी विडियो के लिए best Video Tags ढूंढने की. सबसे पहले एक बेसिक काम करो rapidtags.io नाम से एक वेबसाइट है उस पर जाकर इन central ideas को लिखो। जो भी keywords मिले उन्हें अपने notepad में एकसाथ save कर लें। ऐसा तो हर central ideas के साथ करना है आगे जाकर ये करने के बाद थोड़े से advance level पर चलते हैं. जैसे विराट कोहली की ड्रॉइंग वाले विडियो में हमने 3 सेंट्रल आइडिया निकाले थे drawing, art और virat kohli.

अब जरा इन words के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करो। Viewer के perspective से सोचो वह क्या सोच कर रहे होंगे। इसमें तुम यू YouTube search की बहुत हेल्प ले सकते हैं। जैसे अगर मैं search करूं विराट कोहली ड्राइंग तो मुझे कई सारे कीवर्ड्स मिल जाएंगे। ऐसे ही एक एक करके इनको भी note करलो। लास्ट में तुम्हारे पास keywords की एक बहुत बड़ी लिस्ट होने वाली है पर इतने बड़ी लिस्ट का क्या करे? इतने सारे tags आएंगे ही नहीं.

3. YouTube Tags लगाने का सही तरीका:

Video Tags

अब बारी है Video Tags को सही तरीके से अपने विडियो में use करने की। मुझे नहीं लगता कि कोई फर्क पड़ता है पर सबसे पहेला tag अपने चैनल का नाम लिखो। अब बारी आएगी tags वाले सेक्शन में keywords डालने की बड़ी प्रॉब्लम यह है कि हमारे पास टैक्स तो बहुत सारे हैं लेकिन डालने की जगह बहुत कम। वैसे भी उल्टे सीधे tags इस सेक्शन में भरना यूटयूब की पॉलिसी के अगेंस्ट है। ऐसे में तुम्हें इन keywords से भी बेस्ट और सही कीवर्ड्स चूज करने पड़ेंगे.

सबसे पहले तो कीवर्ड्स पर नजर घुमाव और अगर कोई कीवर्ड एक से ज्यादा बार लिखा हुआ है तो सबसे पहले तो उसे डिलीट कर दो। ये कहने के बाद simply जाना पड़ेगा vidIQ पर। वैसे तुम चाहो तो थोड़े कॉमन सेंस या Tubebuddy को यूज करके भी ये काम कर सकते हो। बचे हुए वर्ड्स में से तुम्हें दो तरीके के कीवर्ड्स को सेलेक्ट करना है.

a. जिनका का सर्च वॉल्यूम काफी high हो।

ऐसे कीवर्ड जिन्हें लोग ज्यादा सर्च कर रहे हों। अगर तुम्हारी विडियो ऐसी किसी कीवर्ड पर rank करने लग जाती है या व्यूज ही व्यूज आने वाले हैं क्योंकि ऐसे कीवर्ड को सर्च ज्यादा न करें तो आयेंगे ही और इन पर कंप्टीशन भी काफी हाई होगा। ऐसे में हमें सैकंड टाइप के keyword select करने है.

Read more: How to Speedup Laptop or Computer in Hindi

b. जिन कीवर्ड का स्कोर सबसे ज्यादा हो।

हमें ये फ़र्क नहीं पड़ता की 10 हजार लोग सर्च कर रहे हैं या बस 1000। बस इनका keyword score तगड़ा होना चाहिए। इससे होगा क्या तुम्हारे पास mixed keywords आ जाएंगे। टाइप वन के की वर्ड्स का disadvantage ये है कि उनमें कॉम्पिटीशन काफी ज्यादा है। ऐसे में टाइप टू वाले की वर्ड इस कमी को पूरा कर देंगे वही टाइप टू वाले keywords का disadvantage है उनमें बेशक तुम्हारी विडियो नंबर वन रैंक करे तुम्हें अच्छे खासे व्यूज मिल जाएंगे पर तब भी एक लिमिट होगी।

मतलब तुम्हें कुछ हजारों में व्यूज जा रहे लाखों में व्यूज आना मुश्किल होगा। इन keywords को लाख लोग सच ही नहीं कर रहे एण्ड ऐसे में काम आएंगे टाइप वन वाले keywords. मतलब डिस्क्रिप्शन में जाके vidIQ वाली लिंक पर क्लिक करके सभी स्टेप्स को फॉलो कर लें तो हमारी विडियो rank करने लग जाएगी। अब बात करते हैं tags के main use की। Video Tags का असली काम जानने के लिए मैं गया YouTube की वेबसाइट पर यहां YouTube ने एक काफी इम्पॉर्टेंट लाइन लिखी है।

‘Tags can be useful if the content of your video is commonly misspelled’

For example मैं एक विडियो बनादू। YouTube पर टाइटल और डिस्क्रिप्शन लगाने का सही तरीका अब सबकी स्पैलिंग यही होनी चाहिए पर होते हैं न कुछ महान लोगों द्वारा जल्दी जल्दी में भी स्पेलिंग गलत लिख देते हैं. जैसे मैंने वर्ड आईक्यू पर video description की जगह video discription लिखकर सर्च किया तब मुझे पता नहीं ये कितना सही है या गलत बट इस गलत स्पेलिंग को भी 950 लोग सर्च कर रहे हैं।

ऐसे ही कई सारे keywords possible है जैसे subscribers की जगह कोई ऐसा sabscrierbars लिखते, title की जगह कोई tittly ही लिख दे। उन्हें इसका सबसे तगड़ा एग्जाम्पल है PUBG ban. India में PUBG ban होने के बाद क्राफ्टने गेम को BGMI के नाम से लॉन्च किया। पर काफी लोग तो तब भी PUBG ही search कर ते है। ऐसे में क्राफ्टन Video Tags वाले सेक्शन में BGMI की जगह PUBG भी डाल सकता था। इसे में विडियो PUBG keyword पर भी rank करने लगता ।

Read more: Top 10 Best Places to Visit in Madhya Pradesh in Hindi

Conclusion:

पहले main keywords डाल दो, फिर अगर जिस टॉपिक पर विडियो बनी है उसे लोग misspelling करते हैं तो उन words को tags वाले सेक्शन में डालकर अपने व्यूज बढ़ा सकते हो। जितने भी youtubers कहते हैं सही Video Tags लगाने से तुम वायरल हो जाओगे। यह 110% बकवास है। YouTube खुद कहता है कि एक विडियो के rank होने में tags का रोल ना के बराबर है।

Tags से बस 1% फ़र्क पड़ता हो या बिल्कुल भी फ़र्क न पड़ता हो. जब तुम्हें YouTube ने जगह दे रखी है तो जैसे मैंने तुम्हें बताए इसका बेस्ट यूज करना। रही बात विडियो rank करवाने की तो YouTube कहता है विडियो रेटिंग करवाने में सबसे मेन रोल उसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन का होता है।