अब 1000 रुपए के नीचे जो सबसे अच्छे और बेहतरीन products है वेसेतो बहुत सारे है पर choose करके आपको बताने वाले है इस article में. तो चलये ऐसे प्रोडक्ट्स की बात करते है जो आपके budget में हो और आपके routine daily life product साबित हो। हमारी इस लिस्ट में हमने best gadgets under Rs 1000 को शामिल किआ है जो India में available है। ये best products ऐसे है जिसको आप gifts for best friends या best under 1000 में शामिल कर सकते हो।

1. Best Gadgets Under Rs 1000 Brillo II:
No products found.
सबसे पहले बात करते है मल्टी परपज Brillo II नाम थोडा अतरंगी है लेकिन काम बहुत अच्छा करता है। अगर आप ऑफिस में जाते हो या फिर घर पर भी आपका टेबल है तो ये आपके लिए बहोत ही उपयोगी होगा. आपको ये मेने मल्टीपर्पस क्यू कहा? क्युकी इसका वजन कम है और आपका फ़ोन वायरलेस चार्ज हो सकता है और पेन स्टैंड के लिए भी इसे use करसकते है ये वेरी नाइस लुकिंग दिया।
इधर आप चार्ज कर पाएंगे आपका फोन जिसमे 10W charging को सपोर्ट करता हैं और आपके टेबल पर अच्छा लगता है। इसकी प्राइज 999 Rs है वेरी कॉस्ट इफेक्टिव है। ये काम करता है स्पेशली अगर अंधेरे में आप काम करते है और लेट नाइट आपको काम करना है तो इसको buy करसकते है.
2. Selfie Stick:
No products found.
ये सिम्पल सी चीजें है सेल्फी स्टिक आपको अच्छी सेल्फी निकालने में. अगर आपको अछे सेल्फी निकलने है और आपका selfie camera wide नहीं है तो ये बहोत अच्छा है. ये भी multi purpose है. इसका जो mount है वो बहोत ही बढ़िया है क्योंकि बहुत बार सेल्फी स्टिक में stick रह जाती है और mount निकल जाता है. ये एक क्वालिटी माउंट के साथ मिलता है वो भी पोर्टेबल भी है.
इतना छोटा सा है की आपकी पॉकेट में भी आप कैरी कर पाओगे। आपको फोन mount करने में भी कोई दिकत नहीं होगी चाहे कितना भी बड़ा आपका फ़ोन size है आप बहुत ईजिली डाल पाओगे. इसमें आप stick को लम्बा करके आसानी से group selfie ले पाओगे. इसकी quality की बात करे तो इसमें आप को थोड़ी और अची quality मिलसकती थी. इसका handle comfortable है पर इसका plastic बढ़िया नहीं कह सकते. ये stick Bluetooth support के साथ मिलता है.
अगर आपको सेल्फी stick में इस्तेमाल नहीं करना है तो ये mini tripod की तरह भी खड़ा रेह सकता है. मल्टीपरपज सेल्फी स्टिक जिसमे अपने आपको ट्राइपॉड भी मिलता है। साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके लिए wire लगाने की जरूरत नहीं और ये अच्छा खासा लम्बा भी है. एक बढ़िया क्लिप के साथ मिलता है इसे आप 549Rs में purchase कर पाओगे।
Read also:
- The Anticipated Mac Mini M5: What to Expect
- Samsung Galaxy J15 Prime Price, Release Date, Camera, 6000mAh Battery and Specs
- iPhone 17 Pro Leaks, Features, and What to Expect
3. Fit Pro Power Buds:
No products found.
अगर आप ट्रैकिंग करने बहार बहुत जाते हो फिर रिमोट लोकेशन में जाते है और आपको म्यूजिक सुनना बहुत पसंद है। आप पिकनिक पर जाते हैं और दो तीन दिन आराम से कहीं भी बैठ के म्यूजिक सुनते हो तो आपको ये चाहिए. इसमें आपको 100 घंटे का power backup मिलता है. ज्यादातर जो TWS buds होते है उसमें 20 घंटे, 24 घंटे, 28 घंटे कभी कभी 30 घंटे भी होते पर ये आपको 100 घंटे का backup देता है। एक बार आपने 100% चार्ज करने के बाद 100 घंटे का बैकअप देता है पर 100 घंटे नहीं अगर 80/75 घंटे भी अगर उन्होंने दिया तो आप 4/5 दिन का आराम से आप जा सकते हो विदाउट वरी अबाउट चार्जिंग.
Case थोड़ी बडी है पर गुड क्वॉलिटी है, ये अप्पके pocket में आराम से fit होजायेगा और अच्छी स्मार्ट लुक बैक और फ्रंट का मिलता है. इस में आपको यूएसबी टाइप सी की charging मिलती है इसके अंदर भी खोला खुलता है। अच्छे दिखते पर ऑडियो क्वॉलिटी ठीकठाक है। अगर रबर वाले ear tips होते तो भी अच्छा होता पर उतना भी बुरा नहीं है। लेकिन एक बात बताऊं तो बैटरी अच्छी है। मतलब 100 घंटे बैटरी बैकअप देने वाले TWS earbuds हर वक्त नहीं मिलते हैं।
4. Digital Wall Clock:
No products found.
आपके घर में ऑफिस में वर्क के लिए आपका कोई जगह होगा उसके लिए best gadgets under Rs 1000, सभी के लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग ऐंड प्रोफेशनल लुकिंग डिजिटल वॉल क्लॉक चुन के लाये है। ये वाकई में अच्छा लगता है आपके टेबल पर रख पाओगे. या फिर numbers को निकाल के आप सीधा wall mount कर पाएंगे। पीछे आपको सिर्फ बैटरी है वो डाल दीजिए क्लॉक सेट कर दीजिए और लगा दीजिए। यह सिर्फ वॉल क्लॉक ही नहीं, सिर्फ आपको टाइम भी बताएगा और टेम्प्रेचर भी बताएगा इसमें अब क्या चाहिए. इसकी जो प्राइस 999Rs है.
Last update on 2025-03-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API